ज़्यादातर लोग समझते हैं कि लड़कियाँ अचानक बदल जाती हैं। वह आपको अचानक से छोड़कर के चली जाती हैं या आपके साथ उस तरह से नहीं रहती है जिस तरह से वह पहले रहती थीं। तो इसकी कोई और वजह नहीं होती है इसकी वजह आप खुद होते हैं।सच ये है—वो अचानक नहीं, धीरे-धीरे टूटती हैं।Detachment उस दिन शुरू नहीं होता जिस दिन वो चुप हो जाती है।Detachment शुरू हो जाता है उस दिन,जब वो आपको बार-बार समझाती है…अपनी feelings explain करती है…अपनी limits बताती है…और आप हर बार उसे overreacting, dramatic या extra sensitive कहकर टाल देते हैं।psychology कहती है:जब किसी इंसान को बार-बार खुद को साबित करना पड़े, तो उसका दिमाग़ emotional shutdown की तैयारी करने लगता है। वो लड़ाई छोड़ देती है —क्योंकि उसे समझ आ जाता है कि आप समझ नहीं रहे,बल्कि समझना ही नहीं चाहते। थकान यहाँ physical नहीं होती, ये होती है mental exhaustion। वो धीरे-धीरे: सवाल पूछना बंद करती है उम्मीदें कम कर देती है।जवाब छोटे हो जाते हैं और सबसे खतरनाक… उसे फर्क पड़ना बंद हो जाता है।याद रखिए—जब कोई लड़की चुप हो जाए, तो वो हार नहीं मान रही होती… वो खुद को बचा रही होती है।और जब detachment complete हो जाता है,तब आपका change भी उसे वापस नहीं ला पाता।क्योंकि जो बहुत समझा कर थक जाए…वो लौट कर नहीं आता।#Hashtags#DarkPsychology#EmotionalDetachment#SilentWithdrawal#MentalExhaustion#WhenSheStopsCaring#NoMoreExplaining#EmotionalShutdown#PsychologyFacts#UnspokenPain#SheTried