Sunday 30 June 2019

हे भाई ! सवेरे, अमृत बेला में उठ के प्रभू का नाम जप, इतना ही नहीं दिन रात हर वक्त याद कर। फिर कोई चिंता-फिक्र तेरे पर जोर नहीं डाल सकेगा, तेरे अंदर से वैर-विरोध झगड़े वाला स्वभाव ही मिट जाएगा।

अहंकार में आकर किसी को कभी नजरअंदाज मत करना, क्या पता कब वक्त उसके सामने तुम्हें घुटने टेकने पर मजबूर कर दे.

जब आप ऊंचाइयों की सीढ़ियां चढ़ रहे हो... तो पीछे छूटे लोगों से बहुत अच्छा व्यवहार करें... क्योंकि ... उतरते समय यह सभी रास्ते में फिर मिलेंगे.!

जब रिश्तों में ज़िद और मुकाबला आ जाए तो ये दोनों ही जीत जाते हैं, हार तो बस रिश्ता जाता है !

Saturday 29 June 2019

वक्त कभी भी,“सबूत” या “गवाह” नहीं मांगता, वो तो सीधा फैसला सुनाता है।

नाराजगी कभी वहां मत रखिएगा जहाँ, आपको ही बताना पड़े की आप नाराज हो।

ना किसीके अभाव में जियो ना किसीके प्रभाव में जियो, ये जिन्दगी है आपकी अपने स्वभाव में जियो !!

किसी को कभी दुःख मत देना क्यूंकि, दी हुई चीज एक दिन हजार गुनी होकर लौटती है !!

जब बुरे दिन आते हैं तब बुद्धि भी घास चरने चली जाती हैं,, इंसान चाह कर भी सही निर्णय नहीं ले पाता , इसीलिए तो कहा जाता हैं कि इंसान बुरा नहीं होता, उसका वक़्त बुरा होता हैं...!!

*सरल व्यक्ति के साथ किया गया छल आपकी बर्बादी के सभी द्वार खोल देता है ,चाहे आप कितने भी बड़े शतरंज के खिलाड़ी क्यो न हों*

Friday 28 June 2019

रिश्ते ऐसे बनाओ कि जिसमें शब्द कम और समझ ज्यादा हो, झगड़े कम और बातचीत ज्यादा हो, प्रमाण कम और प्रेम ज्यादा हो......!

 "समय, सत्ता, संपत्ति और शरीर चाहे साथ दे ना दे, किन्तु स्वभाव, समझदारी और सच्चे संबंध हमेशा साथ देते हैं।"

Good morning.😀💐 कुकड़ू कूँ ...गुड मॉर्निंग. पुराने ज़माने में मुर्गा जब बांग देने लगता था तो सब लोग उठ जाते थे ! कि उठो भाई, सवेरा हो गया। आजकल तो घड़ी का अलार्म उठाता है सबको.! 💐🌹🌹

"कोई भरोसा तोड़े तो उसका भी धन्यावाद करें, वह हमे सिखाते है कि भरोसा बहुत सोच समझकर करना चाहिए।"

"खुशियाँ तो चंदन की तरह होती है किसी और के माथे पर लगाओ तो अपनी उंगलियाँभी महक उठती हैं।"

"जो व्यक्ति सुधार नहीं कर सकता, उसे शिकायत करने का कोई अधिकार नहीं। जब व्यक्ति सुधार कर सकता है तो वह कभी शिकायत नहीं करता।"

"जिंदगी उसी को आज़माती है,जो हर मोड़ पर  चलना जानता है, कुछ पाकर तो हर कोई मुस्कुराता है, जिंदगी उसी की होती है जो सब खो कर भी मुस्कुराना जानता है।"

Sunday 23 June 2019

चुप रहने से ग़लतफहमीयां बढ़ती है ,फिर तो वो भी सुनाई देता है , जो किसी ने कुछ कहा भी नहीं होता ।skl.

जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरूरी नहीं... पर जो रिश्ते हैं , उनमें जीवन होना जरूरी है..!

रिश्ते और दोस्ती में मिठास रखने के लिए.... सिर्फ एक ही शर्त है.... दिल का इस्तेमाल करें , दिमाग का नहीं....!!!!

Aaj kal ki Kadvi sachai..!! Jisne bhi likha hai bahut khub likha hai . 👌👌. source.....whatsapp..🌹🌹 जब रिश्ते दिल की जगह दिमाग से निभाए जाने लगें तब उस रिश्ते का अस्तित्व धीरे धीरे ख़तम होने लगता है या फिर बहोत कमज़ोर होने लगता है, और उस रिश्ते में सिर्फ औपचरिकता ही शेष रह जाती है, पहले राजेश की सोंचता था, रिश्ते तो सिर्फ दिल से निभाए जाते हैं उसमे दिमाग का क्या काम, उसे लगता था कि सारे लोग उसकी तरह से हर रिश्ते को पूरी इमानदारी के साथ सिर्फ और सिर्फ दिल से निभाते हैं, वो हर रिश्ते को दिल से निभाया करता था अपने दिमाग का इस्तेमाल उसने रिश्तों को संजोय रखने के लिए कभी नहीं किया, कुछ लोगों ने इसे बेवकूफी भी कहा और कुछ ने तो इसका पूरा पूरा फायदा भी उठाया, धीरे धीरे उम्र बढ़ती गई और जिंदगी ने रिश्तों को समझने के नए आयाम दिए, नए तजुर्बे दिए, नए तरीके सिखाये, ये सारा कुछ बदलने में काफी वक़्त बीत गया, जिन लोगों से रिश्ता कभी दिल से निभाया था आज उन्ही लोगों ने रिश्तों में दिल के इस्तेमाल को पूरी तरह से हटाकर दिमाग का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया, अब ज़ाहिर सी बात की अगर सामने वाला ही रिश्तों को ऐसे निभायेगा तो स्वाभाविक था सो एक दिन राजेश को बदलना ही पड़ा, और उन्ही के नज़रिए से रिश्तों को निभाना पड़ा, जब बड़ा हुआ तब इस बात का अहसास बेहतर ढंग से हो पाया की लोग उसके भोलेपन का फायदा उठा रहे हैं रिश्तों को निभाने की आढ़ में, बात कुछ दिनों पहले की ही है, जब एक बड़े भैय्या से बात हुई तो मालूम पड़ा की उनको किसी काम से हमारे शहर आना था, उनको आज मेरे साथ की जरुरत थी वो भी सिर्फ इसलिए कि उनके लिए ये शहर एकदम नया था, इसलिए नहीं की छोटे भाई का साथ अच्छा लगता है, हर बार तो मैं उनके साथ जाने की हामी भर देता था बिना कुछ सोंचे, पर इस बार पता नहीं क्यूँ मैंने बहाना बना कर उनके साथ जाने से मना कर दिया, आज मुझे भी इन लोगों ने सिखा ही दिया, कि रिश्ते दिल से नहीं दिमाग से निभाने चाहिए और हो सके तो एक-दो झूठ भी बोल देने चाहिए, पता नहीं आज भी जब रिश्तों को निभाने के लिए झूठ बोलता हूँ तो मन गवाही नहीं देता, पर क्या करें इन लोगों को रिश्ते ऐसे निभाना ही पसंद है, कभी कभी तो रिश्तों की आढ़ में अपना स्वार्थ साध लिया जाता है, अब इन रिश्तों से खुशबू नहीं आती, बस ये कागज़ के फूल बन कर रह गए हैं, पहले गरमाहट थी पर अब इन रिश्तों से आंच आने लगी है, जो दो पल साथ रहो तो तकलीफ देने लगती हैं, इन रिश्तों की उम्र अब दिन-ब-दिन छोटी होने लगी है, रिश्तों की डोर बहोत नाज़ुक सी हो गई है, पता नहीं कब किस पल किस बात पर ये टूट कर बिखर जायें.

चेहरे की सुंदरता आंखों में उतरती है ,और स्वभाव सुंदरता दिल में उतरती है।

जब कोई आप से बात करना बंद कर देता है तो फिर वह दूसरों से आपके बारे में बात करने लगता है

आप अपने भविष्य को नहीं बदल सकते लेकिन आप अपनी आदतों को बदल सकते हैं । तथा सुनिश्चित मानें आपकी आदतें आपका भविष्य बदल देंगी। ~ बर्नाड शॉ

गलती पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिलते हैं... पर गलती पर समझा कर साथ निभाने वाले बहुत कम मिलते हैं !!

जब दर्द और कड़वे शब्द दोनों सहन होने लगें, तब आपको जीना आ गया है।

अगर आप सही हो तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो, बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा।

“खामोश रहता हूँ क्योंकि अभी दुनिया को समझ रहा हूँ. समय जरूर लगेगा, पर जिस दिन दांव खेलूंगा उस दिन खिलाड़ी भी मेरे होंगे. और खेल भी मेरा होगा ।”

Thursday 20 June 2019

गुरु जी कहते हैं तू वही करता है जो तू चाहता है लेकिन होता वही है जो मैं चाहता हूँ इसलिए तू वो कर जो मैं चाहता हूँ फिर वही होगा जो तू चाहता है

जब वक़्त करवट लेता हैं ना दोस्तों , तो बाजियाँ नहीं जिंदगियाँ पलट जाती हैं ।

कुछ कह गए...कुछ सह गए...कुछ कहते कहते रह गए । मैं सही तुम गलत के खेल में...न जाने कितने रिश्ते ढह गए ।

कभी कभी हम किसी के लिए उतना जरुरी भी नहीं होते , जितना हम सोच लेते हैं।

कभी कभी हम किसी के लिए उतना जरुरी भी नहीं होते जितना हम सोच लेते है|

Sunday 16 June 2019

'जिस दिन आप अपनी हँसी के मालिक खुद बन जाओगे, उस दिन के बाद आप को कोई रुला नहीं सकता ☆

जब लोग आपका मुकाबला नहीं कर सकते, तब वो आपसे नफरत करने लगते हैं !!

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है, छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है, मार डालती ये दुनिया कब की हमे, लेकिन “पापा” के प्यार में असर बहुत है !

सच सुनने से न जाने क्यों कतराते हैं लोग, तारीफ चाहे झूठी हो, सुनकर खूब मुस्कुराते हैं लोग !

पिता की मौजूदगी सूरज की तरह होती है। सूरज गर्म ज़रूर होता है, पर अगर न हो तो अँधेरा छा जाता है।

Saturday 15 June 2019

दोस्ती आनंद को दुगना और दुःख को आधा कर देती है .! Good morning.

रिश्तों में  प्यार :- किसी भी रिश्ते में प्यार  का होना जरूरी ही नहीं , बहुत जरुरी है। रिश्ता चाहें  दोस्ती का हो या कोई और, प्यार  ही है जो  रिश्तों में  मिठास बढ़ाता है। प्यार  से  रहित होकर  रिश्ते सिर्फ एक बोझ बनकर रह जाते है और फिर जिन्दगी भर हम उन्हें  एक बोझ  की जैसे ढोते रहते है ।

चुप हूँ तो पत्थर ना समझ, दिल पर असर हुआ है किसी अपने के बात का.

हर एक को मरना है एक दिन और कब्र की रौशनी केवल वाहेगुरु ही है !skl.

पानी को पैसे की तरह खर्च कीजिये !skl..

इंसान को बोलना सीखने में तीन साल लग जाते हैं... लेकिन क्या बोलना है ये सीखने में पूरी जिदंगी लग जाती हैं।"

रुलाया ना कर हर बात पर ए जिंदगी... जरूरी नहीं सबकी किस्मत में चुप कराने वाले हो...

Thursday 13 June 2019

दुआएँ मिल जाएं यही काफी है, दवाएं तो कीमत अदा करने पर मिल ही जाती हैं!

मजाक और पैसा काफी सोच~समझ कर उड़ाना चाहिए ।

जिंदगी में कामयाब होने के लिए मेहनत करनी पड़ती है ,सब कुछ भाग्य पर नहीं छोड़ सकते .या यूँ कहिए की भाग्य उसी का साथ देता है जो मेहनत करते हैं ।skl.

बहुत गुरुर था छत्त को छत्त होने पर . एक मंजिल और बनी,तो छत्त फर्श हो गई !

अपने उसूल मुझे कुछ इस तरह तोड़ने पड़े! जहाँ गलती ना थी वहाँ भी हाथ जोड़ने पड़े!!

जो अच्छा लगता है उसे गौर से मत देखो, ऐसा न हो कोई बुराई निकल आए। जो बुरा लगता है उसे गौर से देखो, मुमकिन है कोई अच्छाई नजर आ जाये।

Wednesday 12 June 2019

जीवन में “परेशानियां चाहे जितनी भी हों, ”चिंता” करने से और "बड़ी" हो जाती हैं, ”खामोश” होने से काफी ”कम” हो जाती हैं, “सब्र” करने से ”खत्म” हो जाती हैं,और परमात्मा का ”शुक्र” करने से“खुशियों” में बदल जाती हैं ।

ऊपर वाला मौज में आये तो सरताज बना देता है और जरा सी नज़र फेर ले तो मोहताज बना देता है... !

पृथ्वी में कुआं जितना ही गहरा खुदेगा, उतना ही अधिक जल निकलेगा। वैसे ही मानव की जितनी शिक्षा होगी, उतनी ही तीव्र बुद्धि बनेगी। शिक्षा का सबसे बड़ा उद्देश्य आत्मनिर्भर बनाना है।

समझदार बनने की कोशिश में , शरारत भी खो बैठे ; अब इस समझदारी में सबको साजिश नजर आती है…।

बदला हुआ वक़्त है, ज़ालिम ज़माना है.. यहां मतलबी रिश्ते है, फिर भी निभाना है..!

किसी को गलत समझने से पहले , एक बार उसके हालत जानने की कोशिश जरूर करें।

जिनको मेरी कदर नहीं ,अब मुझे भी उनकी फ़िक्र नहीं ।skl.

Monday 10 June 2019

दूसरों की गलतीयों से सीखिए ... हमे इतनी बड़ी जिंदगी नहीं मिली है की पहले सारी गलतीयां खुद करें , फिर सीखें।

आपके पास आकर दूसरों की बुराई करनेवाला यकीनन दूसरों के पास जाकर आपकी बुराई करेगा..

ज़माना जब भी मुझे मुश्किल मे डाल देता है. मेरा ख़ुदा हज़ार रास्ते निकाल देता है”।

दिल  में  है  जो  दर्द  वो  किसे  बताएं, हँसते  हुए  ज़ख्म  किसे  दिखाएँ. कहती  है  ये  दुनिया  हमे  खुशनसीब, मगर  नसीब  की  दास्तान  किसे  सुनाएँ.”

मुझे हंसी आती है उन लोगों पे जो बाहर से मैरे साथ होते हुए भी अंदर से मेरे खिलाफ होते है!

Wednesday 5 June 2019

कहते हैं …. ज़िन्दगी का आखरी ठिकाना ईश्वर का घर है…! कुछ …. अच्छा कर ले मुसाफिर , किसी के घर … खाली हाथ , नहीं जाते ….!!

सिर्फ दुनिया के सामने जीतने वाला ही विजेता नहीं होता… किन रिश्तों के सामने कब और कहाँ हारना है, यह जानने वाला भी विजेता होता है…

लोगों के दिल में होता कुछ और है ,और दिखाते कुछ और हैं। एक हम हैं की हर बात सच्ची और साफ़ बोलते हैं। Skl.

रिश्ते और नाते मतलब की पटरी पर चलने वाली वो रेलगाड़ी है जिसमे जिस जिस का स्टेशन आता वो उतर जाता है !!

सारी जिंदगी अच्छा कर के भी चंद पलों की गलती हमें बुरा बना देती है ।Skl .

जो कल तक हमारे दम पर उड़ते थे । आज वो हमें आसमान के बारे में बता रहे हैं ।।

कई बार समय खराब नहीं होता ,घटिया लोग आपकी जिंदगी में आ जाते हैं । Skl.

Tuesday 4 June 2019

यकीन रखो ,सब्र करो खुशियाँ भी नसीब होंगी ।

रिश्तों का गलत इस्तेमाल कभी मत करना ,अच्छे लोग जिंदगी में बार बार नहीं आते।

यकीन करो. जो भूल चुका है तुम्हें वो भी याद करेगा ; बस उसके मतलब के दिन तो आने दो ।

इंसान अमीर तब होता है जब उसका परिवार उसके साथ हो ।

चलो अच्छा हुआ, जो तुम मेरे दर पे नहीं आए , तुम झुकते नहीं, और मैं चौखटें ऊंची कर नहीं पाता ।

जिनके उपर जिम्मेदारीयों का बोझ होता है, उनको “रुठने” और “टूटने” का हक नही होता..!!

भाग्यशाली वे नही होते जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है बल्कि वे होते हैं जिन्हें जो मिलता है, उसे वो अच्छा बना लेते हैं!

हम खुद को बरगद बनाकर, जमाने भर को छाँव बाँटते रहे.. मेरे अपने ही हर दिन मुझको थोडा-थोडा काटते रहे ..

हर एक लिखी हुई बात को हर एक पढ़ने वाला नहीं समझ सकता “क्योंकि” लिखने वाला “भावनाएं” लिखता है और लोग केवल “शब्द” पढ़ते हैं।

न जाने क्यूँ हमें आँसू बहाना नहीं आता, न जाने क्यूँ हाले दिल बताना नहीं आता, क्यूँ सब दोस्त बिछड़ गए हमसे, शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।

कीचड़ में पैर फंस जाये तो नल के पास जाना चाहिए, मगर नल को देखकर कीचड़ में नही जाना चाहिए ! इसी प्रकार.. जिन्दगी में बुरा समय आ जाये तो पैसों का उपयोग करना चाहिए, मगर पैसों को देखकर बुरे रास्ते पर नही जाना चाहिए !!

Saturday 1 June 2019

कोई मेरा बुरा करे वो कर्म उसका। मैं किसी का बुरा न करू यह धर्म मेरा।

रिश्तों को संभालते-संभालते थकान सी होने लगी है...🐊रोज़ कोई ना कोई नाराज 🔹हो जाता है.।

आपके पास पैसे हैं तो “How are you”....... आपके पास पैसे नहीं हैं तो “Who are you”....... ( ये दुनियाँ का दस्तूर है )

कमजोर लोग बदला लेते हैं, शक्तिशाली लोग माफ कर देते हैं, बुद्धिमान लोग नजरअंदाज कर देते हैं।

मैं जब किसी गरीब को , हँसते हुए देखता हूँ तो यकीन आ जाता है की खुशियो का ताल्लुक दौलत से नहीं है. .!