Tuesday 9 April 2019

चेहरे पर फेसबुक सी रौनक, दिल व्हाट्सप्प हुआ जा रहा है, समाज से कटकर भी, इंसान सोशल हुआ जा रहा है।। मैंने *माँ* से पूछा कंप्यूटर इतने *स्मार्ट* क्यों हैं? माँ का सुंदर जवाब*क्योंकि कंप्यूटर अपने *मदरबोर्ड* की सुनते हैं ...

तजुर्बा है मेरा की मिटटी की पक्कड़ मजबूत होती है, संगमरमर पर तो हमने पाँव फिसलते देखें है।

रिश्ते मौके के नहीं,  भरोसे के मोहताज होते हैं।  

जरुरत से ज्यादा अच्छा होना भी,  जरुरत से ज्यादा ज़लील करवा देता है। 

मुंह पर सच  बोलने की आदत है मुझे,  इसलिए मुझे लोग बदतमीज कहते है।