Saturday 27 July 2019

गिरना भी अच्छा है “गिरना भी अच्छा है, औकात का पता चलता है… बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को… अपनों का पता चलता है! जिन्हे गुस्सा आता है, वो लोग सच्चे होते हैं, मैंने झूठों को अक्सर मुस्कुराते हुए देखा है… सीख रहा हूँ मैं भी, मनुष्यों को पढ़ने का हुनर, सुना है चेहरे पे… किताबो से ज्यादा लिखा होता है…!” —अमिताभ बच्चन – 

संबंध कभी भी सबसे जीतकर नहीं निभाए जा सकते। संबंधों की खुशहाली के लिए झुकना होता है, “सहना” होता है, दूसरों को जिताना होता है। और स्वयं हारना होता है..।

याद रखना , “रिश्ता” तोड़ने के लिए लोग आप पर गलत इलज़ाम भी लगा देते हैं ।

Tuesday 23 July 2019

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है । हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है । डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है ।

जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा, जो चल रहा है , उसके पाँव में छाला होगा, बिना संघर्ष के इन्सान चमक नहीं सकता, जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।

कल यही ख़्वाब हकीकत में बदल जायेंगे, आज जो ख़्वाब फकत ख़्वाब नजर आते हैं।

काल किसी को लाठी लेकर नहीं मारता, बल्कि उसकी बुद्धि और विवेक को हर लेता है.।

तूफ़ान में ताश का घर नहीं बनता । रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता । दुनियां को जीतने का हौंसला रखो , एक हार से कोई फ़कीर और एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता.।

चलो गमों में भी मुस्कुराते हैं ..। जिंदगी को थोड़ा चिढाते हैं..।

कामयाब होने के लिए अपनी मेहनत पर विश्वास करना होता है , किस्मत तो जुए में आजमाई जाती है..!!

Sunday 14 July 2019

मौत सिर्फ नाम से बदनाम है वरना तकलीफ़ तो जिंदगी ही ज्यादा देती है; और बीवी भी सिर्फ नाम से बदनाम है वरना तकलीफ़ में सिर्फ वही साथ देती है।

मुट्ठी भर बीज बिखेर दो दिलों की जमीन पर... बारिश का मौसम है ,शायद अपनापन पनप जाए.!!

अगर आप सही हो, तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो। बस सही बने रहो, गवाही खुद वक्त देगा।

क्रोध करने का मतलब है, दूसरों की गलतियों की सज़ा स्वयं को देना। जब क्रोध आए तो उसके परिणाम पर विचार करो। ~ कन्फ्यूशियस

Saturday 13 July 2019

निकलता है हर सुबह इक नया सूरज यह बताने के लिए.... कि उजाले बांट देने से उजाले कम नही होते....:) good morning.

“हाथ छूटे भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते ….. वक़्त की शाख़ से लम्हें नहीं तोड़ा करते”

बिना कहे जो सब कुछ कह जाते हैं । बिना कसूर के जो सब कुछ सह जाते हैं । दूर रह कर भी अपना फर्ज निभाते हैं । वही रिश्ते सच में अपने कहलाते हैं।

छीन लेता है हर चीज मुझसे ए खुदा, क्या तू भी इतना गरीब है…!!!

दुश्मनी हो जाती है मुफत में सैंकड़ों से ; आजकल इंसान का बेहतरीन होना भी एक गुनाह है ।

Thursday 11 July 2019

मुझे अकेलेपन से डर नहीं लगता । सच कहूं तो झूठे रिश्तों से बहुत डर लगता है।

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो , तो ; लोगो की बातों को दिल से लगाना छोड़ दो।

तुने तो रुला के रख दिया ए-जिन्दगी ​; जा कर पूछ मेरी माँ से ​ कितने लाडले थे हम..।

रिश्तों को निभाने के लिए कभी, कभी ; अंधा,बहरा,गूंगा भी बनना पड़ता है.।

अच्छे लोगों की संगत में रहो क्योंकि सुनार का कचरा भी बनिये के बादाम से महँगा होता है।

जिनके उपर जिम्मेदारियों का बोझ होता है, उनको रुठने और टूटने का हक नहीं होता..!

काम पड़ सकता है ,आधे रिश्ते तो लोग इसी वजह से निभा रहे हैं ।

Wednesday 10 July 2019

कुछ लोग मेरे शहर में, खुशबु की तरह हैं, महसूस तो होते हैं दिखाई नहीं देते ।

सारी उम्र गुजरी यूँ ही, रिश्तों की तुरपाई में । केवल ऊपर वाले से “रिश्ता” पक्का निकला ; बाकी उधड़े कच्ची सिलाई में ।

जिनको रिश्ता बचाने की फिक्र होती है ; वह बिना गलती के भी माफी मांग लेते हैं।skl.

जिंदगी जीना इतना आसान नहीं है मेरे दोस्त... जिंदगी में अगर लक्ष्य बड़ा हो.... तो संघर्ष भी बड़ा करना पड़ता है।

"एक बात हमेशां याद रखना' ; जिस बात को लोग ज्यादा क्रिटिसाइज करेंगे , अक्सर वही बात बेहतर होती है।skl.

जितनी मर्जी डिग्रियां ले लो , जितनी मर्जी पढ़ाई कर लो । अगर , इंसानियत नहीं सीखी तो समझो कुछ नहीं सीखा आपने। Skl.

इंसान घर बदलता है । लिबास बदलता है। रिश्ते बदलता है । दोस्त बदलता है । फिर भी परेशान क्यों रहता है ; कयों कि वो खुद को नहीं बदलता ।।

Saturday 6 July 2019

कई बार बिना गलती के भी गलती मान लेते है हम, क्यूंकि डर लगता है की कहीं कोई अपना हमसे रूठ ना जाए !!

बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

घोड़ा प्रथम वही आता है जिसपर कोई अनुभवी “सवार” हो ... परिवार वही आगे बढ़ता है जहाँ मुखिया समझदार हो!

अगर ज़िंदगी में कामयाबी हासिल करनी है , तो बहरे हो जाओ ।

“रिश्ते ” कभी अपने आप नहीं टूटते, “अहंकार”, “अज्ञान” और “रवैये” उन्हें तोड़ देते हैं।

जो मित्र आपके सामने चिकनी-चुपड़ी बातें करता हो और पीठ पीछे आपके कार्य को बिगाड़ देता हो, उसे त्याग देने में ही भलाई है। चाणक्य कहते हैं कि वह उस बर्तन के समान है, जिसके ऊपर के हिस्से में दूध लगा है परंतु अंदर विष भरा हुआ होता है।

Thursday 4 July 2019

दुनिया का सबसे सस्ता मजदूर बीवी होती है ,जिसे जिंदगी भर इस भ्रम में रखा जाता है कि वो पूरे घर की मालकिन है ।

यह माना कि पैसा खुदा नहीं है , लेकिन खुदा की कसम , खुदा से कम भी नहीं है ।skl.

झुकना जरूर चाहिए ,लेकिन , वहाँ ; जहाँ ; आपकी कदर हो।skl.

भरोसा हो तो खामोशी भी समझी जा सकती हैं। बिना भरोसे के हर शब्द ग़लत समझा जाता हैं। भरोसा ही हर "रिश्ते" की नींव होती हैं। Skl.

कुछ लोगों को लगता है कि उनकी चालाकियां मुझे समझ नहीं आती! बड़ी खामोशी से देखता रहता हूँ उन्हें अपनी नज़रों से गिरते हुए!

जिंदगी में कभी-कभी कुछ घटनाएं ऐसी घट जाती हैं, जो हमें झकझोर कर रख देती है। उस समय दो रास्ते सामने होते हैं, एक हालात के सामने घुटने टेक दें और दूसरा परिस्थिति का सामना करें। परिस्थिति का सामना करना बेहतर विकल्प है।skl

Wednesday 3 July 2019

यदि मनुष्य सीखना चाहे तो प्रकृति से बहुत कुछ सीख सकता है,और सारी प्रकृति से ही क्यो, एक वृक्ष से ही बहुत कुछ सीख सकता है, बस सीखने की सोच होना चाहिए। एक वृक्ष खड़ा रहता है, गर्मी, सर्दीऔर बरसात में भी,अचल, अटल। बहुत सी आँधियों और तूफानो का सामना भी करता है। और सोच ... कभी नही सोचता कितने फूल उगाये उसने, कितने फल खिलाये उसने, कितने काट ले गये उसको। फिर भी लगा रहता है, एक नये सृजन के लिए। अपनी उन्हीं शाखाओ और पत्तियो के साथ जो शेष बची है। कभी अफसोस नहीं करता कि पहले मै ऐसा हुआ करता था, पहले मै बैसा हुआ करता था। न कोई घमंड न कोई पाश्याताप । तो सीख लो उससे हे प्राणी बहुत कुछ है सीखने को, हर वक्त तेरी ये शिकायत ,कोई मिला नही सिखाने वाला ,कोई मिला नही आदर्श दिखाने वाला। ये बहाने है तुम्हारे। सीख तो तुम्हें एक पत्ता भी दे सकता है। वृक्ष से जुडे रहोगे तो वृक्ष कह लाओगे। और अलग होगे तो कूडे की तरह, झाड कर फेक दिये, जाओगे।