Saturday 28 December 2019

"अतीत पर ध्यान केन्द्रित मत करो, भविष्य का सपना भी मत देखो, वर्तमान क्षण पर ध्यान केंद्रित करो |" -गौतम बुद्ध

कभी-कभार, class छोड़ कर दोस्तों के साथ वक़्त गुजारना भी अच्छा होता है, क्योंकि अब, जब मैं वापस पलट कर देखता हूँ, तो marks कभी मुझे हंसा नहीं पाते जबकि यादें मेरे चहरे पर मुस्कान ला देती हैं।- डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

अच्छे लोगों की परीक्षा कभी न लीजिए , क्योंकि वे पारे की तरह होते हैं... जब आप उन पर चोट करते हैं तो वे टूटते नहीं हैं... लेकिन फिसल कर चुपचाप आपकी जिंदगी से निकल जाते हैं.।?🏻

जिंदगी से एक सबक मिला है* *अकड़ में रहो तो लोग* *औकात मे रहते हैं* !

सुबह सुबह किसी ने द्वार खटखटाया, मैं लपककर आया,जैसे ही दरवाजा खोलातो सामने बुढ़ापा खड़ा था,भीतर आने के लिए, ,जिद पर अड़ा था..मैंने कहा :"नहीं भाई! अभी नहींअभी तो मेरी उमर ही क्या है..''वह हँसा और बोला :बेकार कि कोशिश ना कर,मुझे रोकना नामुमकिन है... मैंने कहा :".. अभी तो कुछ दिन रहने दे,अभी तक दूसरो के लिए जीया हूँ ..अब अकल आई है तो कुछ दिनअपने लिए और दोस्तों के साथ भी जीने दे..''*बुढ़ापा हंस कर बोला* :"अगर ऐसी बात है तो चिंता मत कर..उम्र भले ही तेरी बढ़ेगीमगर बुढ़ापा नहीं आएगा, तू जब तक दोस्तों के साथ जीएगा,खुद को जवान ही पाएगा..''*तो दोस्तों, चलो आजसे ही* *बढ़ती उम्र का लुत्फ़ उठाएं**और अपने बुढ़ापे को* *जवान बनाएं!!*😜

Tuesday 24 December 2019

रिश्‍ता वो नहीं होता,जो दुनिया को दिखाया जाता है...रिश्‍ता वह होता है,जिसे दिल से निभाया जाता है...अपना कहने से कोई अपना नहीं होता,अपना वो होता है... जिसेदिल से अपनाया जाता है.!

खुश रहने का सुंदर उपायउम्मीद रब से रखोसब से नहीं.. good morning

लोग क्या कहेंगे यह बात हमारी आत्मा बन गई हैं।और बड़े मजे की बात हैं आप जिनसे डरते हैं कि ये लोग क्या कहेंगे, वो भी आपसे डरते हैं कि ये लोग क्या कहेंगे।सब एक दूसरे से डर रहे हैं और जीवन गवां रहें हैं।इसलिए दूसरों की आंखों से देखना बंद करो, तुम्हारे पास आंखे हैं, तुम अंधे नहीं हो।जो व्यक्ति सदा दूसरों की आंखों में अपनी छवि खोजता हैं वह कभी भी निजता को उपलब्ध नहीं हो पाता।वस्तुतः वह व्यक्ति नहीं रह जाता, भीड़ हो जाता हैं - प्रदूषित भीड़।और याद रखना भीड़ सदा भेड़ों की होती हैं, सिंह अकेले चलते हैं। 0$H0

हथेली पर रखकर नसीब, तू क्यों अपना मुकद्दर ढूँढ़ता है,सीख उस समन्दर से, जो टकराने के लिए पत्थर ढूँढ़ता है!

हथेली पर रखकर नसीब, तू क्यों अपना मुकद्दर ढूँढ़ता है,सीख उस समन्दर से, जो टकराने के लिए पत्थर ढूँढ़ता है!

बदलते दौर में मुस्कुराने के लिए,एक चेहरा चाहिए हँसने हँसाने के लिए।दौरे जहाँ में एक मुकाम ऐसा भी है,मुस्कुराते हैं सभी ग़म भुलाने के लिए।

खुशी देने वाले भले ही हमेशा अपने नहीं होते.... लेकिन दर्द देने वाले अक्सर अपने ही होते हैं।

चेहरे के रंग देखकरदोस्त ना बनाना दोस्तों……“तन” का काला चलेगा लेकिन“मन” का काला नहीं।

खुशी देने वाले भले ही हमेशा अपने नहीं होते.... लेकिन दर्द देने वाले अक्सर अपने ही होते हैं।

मजाक का सहारा लेकर... लोग अाजकल दिल की बातें बोल देते हैं..

Monday 23 December 2019

😜😜😜😜😜आज मैंने अपने आप से पूछा कि जिंदगी कैसे जीनी चाहिए ?मुझे मेरा पूरा कमरा ही जवाब देने लगाछत ने कहा – ऊंचा सोंचोपंखे ने कहा – दिमाग ठंडा रक्खोघड़ी ने कहा – समय की कदर करोकैलेंडर ने कहा – वक्त के साथ चलोपर्स ने कहा – भविष्य के लिए बचाओशीशे ने कहा – अपने आप को देखोदीवार ने कहा – दूसरों का बोझ बांटोखिड़की ने कहा – अपने देखने का दायरा बढ़ाओफर्श ने कहा – जमीन से जुड़ कर रहो.फिर मैंने बिस्तर की तरफ देखा और *बिस्तर ने कहा* –,रजाई ओढ़ कर सो जा पागल ठंड बहुत है।बाकी सब मोह माया है।😜😂😂😂😂😂😂Happy winter

जिंदगी में जब आएँ खुशियाँतो चखना तुम मिठाई की तरह ….मुमकिन है ग़म भी आएँगेतो उन्हें भी स्वीकार लेना दवाई की तरह…!!

वो शख्स एक छोटी सी बात पे यूँ रूठ के चल दिया,जैसे उसे सदियों से किसी बहाने की तलाश थी…!!

Saturday 21 December 2019

श्रीकृष्ण भगवान कहते हैं....कभी किसी के चहरे को मत देखो....बल्कि उसके मन को देखो।“क्योंकि”अगर सफेद रंग में वफा होती....तो नमक जख्मों की दवा होती।

झूठा अपनापन तो हर कोई जताता है...वो अपना ही क्या जो पल-पल सताता है...यकीन न करना हर किसी पर....क्योंकि करीब है कितना कोईयह तो वक्त ही बताता है.।

ऐ ज़िन्दगी इतने भी दर्द न दे कि मैं बिखर जाऊं,ऐ ज़िन्दगी इतने भी ग़म न दे कि ख़ुशी भूल जाऊं,ऐ ज़िन्दगी इतने भी आँसू न दे कि मैं हँसना भूल जाऊं,इतने भी इम्तिहान न ले कि मैं हार के जीना भूल जाऊं।

“रिश्ते” काँच की तरह होते हैं; टूट जाएं तो “चुभते ” हैं; इन्हें संभालकर “हथेली ” पर सजाना; क्योंकि इन्हें टूटने मे एक पल; और बनाने मे बरसों लग जाते हैँ।

कोई भी ; हमें पहचान नहीं पाया...... कुछ “अंधे” थे कुछ “अँधेरे” में थे.।

थोड़ा सा और बिखर जाऊं, मैंने यही ठानी है,​ ​ऐ जिंदगी , थोड़ा रुक, मैंने अभी, हार कहाँ मानी है !!​

मुझे पसंद हैं , वो लोग जो मुझे पसंद नहीं करते.... कम से कम वह लोग दिखावा तो नहीं करते.।

Friday 20 December 2019

“बनावट” “सजावट” और “दिखावट”.... इन्हीं तीन चीजों के कारण आई है , “लोगों ” में “गिरावट”।

शुभ-सवेरा Life is Very Beautiful ? ख्वाहिशों का शहर बहुत बड़ा होता है, बेहतर यही है की हम, ज़रूरतों की गली में मुड़़ जाएँ! खुशियाँ उतनी ही अच्छी... जितनी मुठ्ठी में समा जाएं..... छलकती बिखरतीखुशियों कोअक्सर ज़माने की नज़र लग जाती है! Enjoy Your's Life .?आपका दिन मंगलमय हो.Good morning.

“रिश्ते” काँच की तरह होते हैं; टूट जाएं तो “चुभते ” हैं; इन्हें संभालकर “हथेली ” पर सजाना; क्योंकि इन्हें टूटने मे एक पल; और बनाने मे बरसों लग जाते हैँ।

आखिर क्यों रिश्तों की गलियाँ इतनी तंग हैं...शुरूआत कौन करे, यही सोच कर बात बंद है. :))

Thursday 19 December 2019

“बुरे” दिन तो सबके एक ना एक बदल ही जाते हैं ....लेकिन वह बुरा “व्यव्हार ” और बुरे “शब्द” ; कभी नहीं भूलते ....जो बुरे समय में अपनों ने सुनाये होते हैं ।skl.

हम नींद में सपने देखते हैं, ईश्वर हमें हर दिन नींद से जगाकर उन सपनों को पूरा करने का एक मौका देते हैं।उठिये भगवान का शुक्रिया अदा कीजिये । good morning

“अहमियत” दी तो खुद को कोहिनूर मानने लगे...कांच के कुछ टुकड़े भी क्या खूब वहम पालने लगे।

इज्जत और तारीफ मांगी नहीं जाती , कमाई जाती है.।नेत्र केवल दृष्टि प्रदान करते हैं...परंतु हम कहाँ क्या देखते हैं , यह हमारे मन की भावना पर निर्भर है ॥

' बस अलग हूँ, गलत नहीं।

झूठा अपनापन तो हर कोई जताता है...वो अपना ही क्या जो पल-पल सताता है...यकीन न करना हर किसी पर....क्योंकि करीब है कितना कोईयह तो वक्त ही बताता है.।

Tuesday 17 December 2019

“अपने जिस्म को ज़रूरत से ज़्यादा न सवारों,क्योंकि इसे तो मिट्टी में मिल जाना है,सवॉरना है तो अपनी रूह को सवॉरों क्योंकि इसे तुम्हारे रब के पास जाना है” guru nanak Dev ji.

लोग इंतज़ार करते रहे की हमें टूटा हुआ देखें और हम थे की सहते सहते पत्थर के हो गए।।

किसी को गीता में ज्ञान ना मिला, किसी को कुरान में ईमान ना मिला, उस बन्दे को आसमान में रब क्या मिलेगा .....जिसे इंसान में इंसान ना मिला.।

भलाई करते रहिए बहते पानी की तरह, बुराई खुद ही किनारे लग जाएगी कचरे की तरह,

Monday 16 December 2019

हर पल मुस्कुराओ, बड़ी “खास” है जिंदगी…!क्या सुख क्या दुःख ,बड़ी “आस” है जिंदगी… ! ना शिकायत करो .ना कभी उदास हो...जिंदा दिल से जीने का “अहसास” है जिंदगी….!! good morning.

शरीफ रहोगे तो दुनिया बदनाम करेगी,और बदनाम रहोगे तो दुनिया सलाम करेगी..!!

    सिर्फ कपड़े ही नहीं सोच भी ब्रांडेड होनी चाहिए ।

    ज़िन्दगी को इतनी भी सस्ती मत समझो कि 2 कौड़ी के लोग आकर तुम्हारी ज़िन्दगी से खेल जाएं।

    आजकल रिश्ते झूठ बोलने से नहीं सच बोलने से टूट जाते हैं ।

Friday 13 December 2019

Tuesday 10 December 2019

धोखा देने वाले लोगों को एक बार तो माफ कर देना चाहिए । लेकिन दूसरी बार धोखा देने वालों पर दोबारा विश्वास हरगिज़ नहीं करना चाहिए। गलतियां तो सभी से हो जाती हैं, गलतियों की माफी भी होती है।पर धोखा देना गलती नहीं होता, अक्षम्य होता है।अगर आप ऐसे लोगों पर वापस से विश्वास करने की सोच रखते हैं तो अवश्य ही आप एक बार फिर धोखा खाएंगे । क्यूंकि , विश्वासघात करने वाले किसी के सगे नहीं होते, वो बस अपना फायदा देखते हैं, ईमान धरम नहीं होता उनका।“ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको हमने ठगा नहीं ”। skl.

बारिश के दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते हैं, लेकिन : बाज़ बादलों के ऊपर उडकर बारिश को हीअवॉयड कर देते हैं। समस्याए कॉमन है, लेकिन आपका एटीट्यूड इसमें डिफरेंस पैदा करता है।

“वक़्त” आपको बता देता है... कि “लोग” क्या थे ? और आप क्या समझते थे ।

सवाल “ज़हर” का नहीं था... वह तो मैं पी गया । अपनों को तकलीफ तब हुई जब मैं “ज़हर” पीकर भी जी गया।

इतने बुरे तो नहीं थे जितने इल्ज़ाम लगाए लोगों ने, कुछ क़िस्मत ख़राब थी, कुछ आग लगाई लोगों ने।

Friday 6 December 2019

जिन्हें गुस्सा आता है वो लोग सच्चे होते हैं ,मैंने झूठों को अक्सर मुस्कुराते हुए देखा है

कभी जिन्दगी का ये हुनर भी आजमाना चाहिए,जब अपनों से जंग हो, तो हार जाना चाहिए

सीख रहा हूँ धीरे धीरे तेरे शहर के रिवाज,जिससे मतलब निकल जाए उसे जिंदगी से निकाल देना…

दिमाग कचरे का डब्बा नही, जिसमे आप क्रोध, लोभ, मोह, अभिमान और जलन रखे..दिमाग एक खजाना है, जिसमे आप प्यार, सम्मान, ज्ञान, विज्ञान, मानवता और दया जैसी बहुमूल्य चीजें रख सकते है..।

बहुत सोच समझ कर अपनों से रूठा करो ।।आज कल मनाने का रिवाज खत्म हो गया है ।

जो लोग दूसरों को बर्बाद करने की सोचते हैं ... वह अपने मकसद में इस हद तक अंधे हो जाते हैं ... कि वह खुद कब बर्बाद हो जाएं उनको पता नहीं चलता।

Monday 2 December 2019

अगर कोई मनुष्य आपको केवल ज़रूरत पड़ने पर ही याद करता है तो उस बात का बुरा मत मानो, क्योंकि जब अँधेरा हो जाता है तभी दिए की याद आती है।

केवल दो चीजों से इंसान सारे रिश्ते खो देता है, एक गलत फहमी और दूसरा इंसान का अभिमान.!

एक विवाहित बेटी का पत्र उसकी माँ के नाम माँ तुम बहुत याद आती हो अब मेरी सुबह 6 बजे होती है और रात 12 बज जाती है, तब माँ तुम बहुत याद आती हो सबको गरम गरम परोसती हूँ, और खुद ठंढा ही खा लेती हूँ, तब माँ तुम बहुत याद आती हो जब कोई बीमार पड़ता है तो एक पैर पर उसकी सेवा में लग जाती हूँ, और जब मैं बीमार पड़ती हूँ तो खुद ही अपनी सेवा कर लेती हूँ, तब माँ तुम बहुत याद आती हो जब रात में सब सोते हैं, बच्चों और पति को चादर ओढ़ाना नहीं भूलती, और खुद को कोई चादर ओढाने वाला नहीं, तब माँ तुम बहुत याद आती हो सबकी जरुरत पूरी करते करते खुद को भूल जाती हूँ, खुद से मिलने वाला कोई नहीं, तब ;माँ तुम बहुत याद आती हो यही कहानी हर लड़की की शायद शादी के बाद हो जाती है कहने को तो हर आदमी शादी से पहले कहता है माँ की याद तुम्हें आने न दूँगा पर, फिर भी क्यों? माँ तुम बहुत याद आती हो

,बेटी वो फूल है जो हर किसी के बाग़ मे नहीं खिलता

जिनकी नज़र में हम अच्छे नहीं हैं , वो अपनी अॉखें डोनेट कर सकते हैं।

Saturday 23 November 2019

जिंदगी बहुत छोटी है... जो हमसे अच्छा व्यवहार करते हैं उन्हें , ”धन्यवाद” कहो….और जो हमसे अच्छा व्यवहार नहीं करते, उन्हें “मुस्कुराकर” माफ़ कर दो…!!! Good morning

;एक निष्ठाहीन और बुरे दोस्त से जानवरों की अपेक्षा ज्यादा भयभीत होना चाहिए ; क्यूंकि एक जंगली जानवर सिर्फ आपके शरीर को घाव दे सकता है, लेकिन एक बुरा दोस्त आपके दिमाग में घाव कर जाएगा।" -गौतम बुद्ध

“घृणा” घृणा करने से कम नहीं होती, बल्कि प्रेम से घटती है, यही शाश्वत नियम है -गौतम बुद्ध

हवा को गुमान था अपनी आजादी पर , इंसानो ने उसे भी गुब्बारे में भर के बेच दिया ..!!

चिंता और तनाव दूर करने का... बस एक ही उपाय ... कुरसी पर आराम से बैठकर आँख बंद कर बोलिये... ---भाड़ में गई दुनिया---

कोई हालात नहीं समझता... कोई जज़्बात नहीं समझता... ये तो बस अपनी अपनी समझ है... कोई कोरा कागज़ भी पढ़ लेता है ; तो कोई पूरी किताब नहीं समझता!!

कुछ गलतियों को माफ करना ही.. हमारी सबसे बड़ी गलती होती है।। 

Friday 22 November 2019

प्रतिभा ईश्वर से मिलती है, नतमस्तक रहें..! ख्याति समाज से मिलती है, आभारी रहें..! लेकिन,,, मनोवृत्ति और घमंड स्वयं से मिलते हैं, सावधान रहें..!! Good morning

किसी की सलाह से रास्ते जरूर मिलते हैं, पर मंजिल तो खुद की मेहनत ; से ही मिलती है.... ;प्रशंसक; हमें बेशक पहचानते होंगे..... मगर ;शुभचिन्तकों की पहचान खुद को करनी पड़ती है!!

लोग बदलते नहीं है बस एक एक करके उनकी असलियत सामने आ जाती है। ना सूरत बुरी ना सीरत बुरी बुरा वो जिसकी नीयत बुरी, जायके में थोड़ा कड़वा जरूर है पर सच्‍च का कोई जवाब नहीं होता।

Monday 18 November 2019

व्यवहार ; अगर अच्छा है तो मन; ही मन्दिर है*।। ;आहार अगर अच्छा है तो ;तन ही मंदिर है।। विचार अगर अच्छे हैं तो मष्तिष्क ही मंदिर है।। यह तीनों अगर अच्छे हैं तो जीवन ही मंदिर है।।

जिंदगी जीने का मकसद खास होना चाहिए, और अपने आप पर विश्र्वास होना चाहिए । जीवन में खुशियों की कमी नहीं, बस खुशियाँ मनाने का अंदाज होना चाहिए । Good morning

उसने एक ही बार कहा दोस्त हूं फिर मैंने कभी नहीं कहा व्यस्त हूं

“वक्त” के साथ चलना कोई जरूरी नहीं, “सच” के साथ चलिए एक दिन “वक्त ” आपके साथ चलेगा

होंगी तुम्हारे पास ज़माने भर की डिग्रियां पर, किसी की छलकती आँखों को न पढ़ सको तो अनपढ़ हो तुम।

Sunday 17 November 2019

हमेशा मनुष्य को परछाई और आईने की तरह दोस्त बनाने चाहिए, “क्योंकि” परछाई कभी साथ नहीं छोड़ती और आईना कभी झूठ नहीं बोलता।

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे . इन्सान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे … कल क्या होगा कभी मत सोचो … क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे

आजकल ज्यादा खुश रहना भी पाप है इस जग में.! लोग अक्सर खिले हुए फूल को तोड़ देते है..!!

अक़्सर ऊँचायों को छूने पर लोग अपनी वास्तविक पहचान भूल जाते हैं और जिस दिन अहंकार हावी होता है तब सिवाए पतन के और कुछ हांसिल नही होता।

किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है..

मुसीबत में अगर मदद मांगो तो सोच कर मांगना क्योकि मुसीबत थोड़ी देर की होती है और एहसान जिंदगी भर का।

Saturday 2 November 2019

कलयुग हैं साहब यहाँ ;झूठे को स्वीकार किया जाता हैं. और ;सच्चे का शिकार किया जाता हैं..! * जय श्री राम.*

तू भी आईने की तरह बेवफा निकला.... जो सामने आया उसी का हो गया!!!

तकदीर के लिखे पर कभी शिकवा ना कीजिये जनाब.....!! हम इतने अक्लमंद भी नहीं जो खुदा के इरादे समझ सकें.....!!

उम्मीद ना करो इस दुनिया से .... किसी से हमदर्दी की .. बड़े प्यार से जख्म देते हैं ... शिद्दत से चाहने वाले ..

मुझसे ना हो सकेगी जमाने की बंदगी,,, मक्कार भी नहीं हूँ अदाकार भी नहीं...!!

Tuesday 22 October 2019

ईश्वर में आस्था है.. तो उलझनों में भी रास्ता है। सुप्रभात

जितने अच्छे से आप दूसरों से, दूसरों की स्त्रियों से, दूसरों के माँ-बाप से, दूसरों के बच्चों से बात करते हैं, उतने ही अच्छे से, यदि अपनों से बात करने लगें तो, घर में ही स्वर्ग उतर आये!

एक ही बात के दो पहलू असफलता अनाथ होती है. परन्तु सफलता के बहुत रिश्तेदार होते हैं.. असफलता अनाथ नही होती बल्कि सफलता की सीढ़ी बनती है और उसकी सहायक होती है।हमे सीख और प्रेरणा भी देती है।skl.

;ढूंढना ही है तो परवाह करने वालों को ढूंढ़िये, इस्तेमाल करने वाले तो ख़ुद ही आपको ढूंढ लेंगे..!!!

Ok.मैं भी चलता हूं ,बस जरा ठहरो ; मुखौटा बदल के आता हूं।

वक़्त बदल जाता है इंसान बदल जाते हैं; वक़्त वक़्त पे रिश्तों के अंदाज़ बदल जाते हैं; कभी कह दिया अपना तो कभी कर दिया पराया; दिन और रात की तरह ज़िंदगी के एहसास बदल जाते हैं।

जिसका जैसा चरित्र होता है,उसका वैसा ही ;मित्र; होता है, शुद्धता होती है विचारों में आदमी कब पवित्र होता है|

Friday 18 October 2019

फूल बिछते रहें ज़िन्दगी की राह में। हँसी चमकती रहे आपके चेहरे पर। कदम कदम पर मिले खुशी हज़ार आपको। दिल देता है यही दुआ बार बार आपको। Good morning.

 ' गद्दार दोस्त से बेहतर तो... ईमानदार दुश्मन अच्छा होता है... 

वक़्त एक सा नहीं रहता कभी सुन ले ऐेै जिदंगी, रोना उन्हें भी पड़ता है, जो औरों को रुलाते हैं।

कर्मों से डरिये ईश्वर से नहीं. ईश्वर माफ कर देता हैं कर्म नहीं । अटल सत्य है कि जैसे बछड़ा सौ गायों में अपनी मां को ढूंढ लेता है. उसी प्रकार कर्म अपने कर्ता को ढूंढ ही लेता है. आज नहीं तो कल ।

Thursday 10 October 2019

किसी दुर्गंधित स्थान से गुजरते हैं तो उस समय हम अपनी सॉसें रोक लेते हैं.... पर… जब किसी सुगंधित स्थान से हम गुजरते हैं तो उस सुगंध को साँसों में बसाते हैं.... ठीक वैसे ही जब बुरे विचार आयें तो उन्हें अपने भीतर आने भी न दो.... जबकि अच्छे विचारों को हमेशां अपने भीतर समाते रहो…।

सुख चाहते हो तो रात में जागना नहीं.। शांति चाहते हो तो दिन में सोना नहीं.। सम्मान चाहते हो तो व्यर्थ बोलना नहीं.। प्यार चाहते हो तो अपनों को छोडना नहीं.।

नफरतो को जलाओ तभी अंदर की रोशनी होगी... बाकि इंसान जब जब भी जला है राख ही हुआ है।।

सुख बांटने से बढ़ता है और दुख बाँटने से कम होता है।

कुछ लोग मुझे गलत समझते हैं , तो , मुझे बुरा नहीं लगता । क्योंकि वो मुझे उतना ही समझते हैं जितनी उनमे समझ है..।

सच बोलता हूँ तो रिश्ते टूट जाते हैं; झूठ कहता हूँ तो खुद टूट जाता हूँ।

कभी कभार हमें सही होने के बावजूद भी चुप रहना पड़ता है। इसलिए नहीं कि हम डरते है बल्कि इसलिए कि रिश्ते हमें बहस से ज्यादा प्यारे होते हैं।

Monday 7 October 2019

उनकी परवाह मत करो, जिनका 'विश्वास वक़्त के साथ बदल जाए,। परवाह हमेशा उनकी करो जिनका 'विश्वास आप पर तब भी रहे, जब आपका 'वक़्त बदल जाए।

अचानक एक मोड़ पर सुख और दुःख की मुलाकात हो गई दुःख ने सुख से कहा : - तुम कितने भाग्यशाली हो , जो लोग तुम्हें पाने की कोशिश में लगे रहते हैं.... सुख ने मुस्कराते हुए कहा : -भाग्यशाली मैं नहीं तुम हो...! दुःख ने हैरानी से पूछा : - "वो कैसे? सुख ने बड़ी ईमानदारी से जबाब दिया : -वो ऐसे कि तुम्हें पाकर लोग अपनों को याद करते हैं , लेकिन मुझे पाकर सब अपनों को भूल जाते हैं।।

बिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म है, …..ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है, ……..अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है, …………जिन्दगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम हैं ।

Thursday 26 September 2019

दिल समंदर जैसा रखना साहब, नदियाँ खुद मिलने आएंगी...

इज्जत पर कोई डिस्काउंट नहीं होता दोस्तों.. जब मिलती है तो पूरी मिलती हैं, जब जाती है तो पूरी जाती है...।

Nice lines* मकान जले तो बीमा ले सकते हैं, सपने जले तो क्या किया जाए... आसमान बरसे तो छाता ले सकते हैं, आँख बरसे तो क्या किया जाए... शेर दहाड़े तो भाग सकते हैं, अहंकार दहाड़े तो क्या किया जाए... काँटा चुभे तो निकाल सकते हैं, कोई बात चुभे तो क्या किया जाए... दर्द हो तो गोली / दवा ले सकते हैं, वेदना हो तो क्या किया जाये... *एक अच्छा मित्र एक दवा जैसा होता है* *पर एक अच्छा ग्रुप पुरे मेडिकल स्टोर जैसा होता है...*

Tuesday 24 September 2019

दो भाई समुद्र के किनारे टहल रहे थे , दोनों के बीच किसी बात को लेकर बेहस होगई, बड़े भाई ने छोटे भाई को थप्पड़ मार दिया ,छोटे भाई ने कुछ नहीं कहा सिर्फ रेत पे लिखा... "आज मेरे बड़े भाई ने मुझे मारा "-- अगले दिन दोनों फिर समुद्र किनारे घूमने के लिए निकले छोटा भाई समुद्र में नहाने लगा अचानक वो डूबने लगा बड़े भाई ने उसे बचाया छोटे भाई ने पत्थर पे लिखा " आज मेरे भाई ने मुझे बचाया " बड़े भाई ने पूछा जब मेने तुम्हे मारा तब तुमने रेत पे लिखा और जब तमको बचाया तो पत्थर पे लिखा ऐसा क्यों विवेकशील छोटे भाई ने जवाब दिया ----- जब हमे कोई दुःख दे तो रेत पे लिखना चाहिए ताकि वे जल्दी मिट जाये परन्तु जब कोई हमारे लिए अच्छा करता हे तो हमें पत्थर पर लिखना चाहिए जहा मिट ना पाएं भाव ये हे की हमे अपने साथ हुई बुरी घटना को भूल जाना चाहिए जबकि अच्छी घटना को सदेव याद रखना चाहिए !!

काबिल लोग* ना तो किसी से दबते है.* और ना ही किसी को दबाते हैं । जबाब देना उन्हें भी खूब आता है.....पर* कीचड़ में पत्थर कौन मारे,* ये सोचकर चुप रह जाते हैं.!!

Tuesday 17 September 2019

कैसे कह दूं की महंगाई बहुत है। मेरे शहर के चौराहे पर आज भी एक रूपये मे कई दुआएँ मिलती है।।

परमात्मा कभी भाग्य नहीं लिखता जीवन के हर कदम पर हमारी सोच,हमारे व्यवहार एवं हमारे कर्म ही हमारा भाग्य लिखते हैं…!

ना किसी से ईर्ष्या!.. ना किसी से कोई होड़, मेरी अपनी मंजिलें, मेरी अपनी दौड़…।

-"इंसान को बोलना सीखने में तीन साल लग जाते हैं... लेकिन क्या बोलना है ये सीखने में पूरी जिदंगी लग जाती है।

"कांटे उन्हीं के पैरों में लगते है जो अपना कदम आगे बढ़ाते हैं! सपने भी उन्हीं के पूरे होते हैं जो उन्हें पूरा करने की कोशिश करते हैं।"

-"छोटी-छोटी बातों में आनंद खोजना चाहिए, क्योंकि बड़ी-बड़ी बातें तो जीवन में कुछ ही होती हैं।"

*किसी भी रिश्ते को कितनी भी खूबसूरती से क्यों ना बांधा जाए*। *अगर नज़रों में इज्जत और बोलने में लिहाज न हो तो वह टूट जाता है*

Monday 9 September 2019

"ज़िन्दगी जीने के दो तरीके होते है! पहला: जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो! दूसरा: जो हासिल है ,उसे पसंद करना सीख लो"।

अपने "अस्तित्व" और "हक" के लिए जरूर लड़ें 🤷 भले ही आप कितने भी "कमजोर" क्यों न हों!!!

खुद को अगर जिंदा समझते हो तो "गलत" का विरोध करना सीखो, क्योंकि "लहर" के साथ लाशें बहा करती हैं। "तैराक" नहीं!!

''पैसा'' 'हैसियत' तो बदल सकता है . . . मगर ''औकात'' नहीं !:)

जीवन में इतने भी सिंपल ना बनो ....... कि लोग चाय पिलाकर अपने काम निकलवा लें ।

अपने देश में आधे से ज्यादा रिश्ते ,, उधार दिए हुए रूपये वापस मांगने में टूट जाते हैं ..।

Saturday 7 September 2019

एडिसन ने बल्ब बनाया तब 100 वी बार में सफल हुआ था उन्होंने बताया कि 99 बार मैं असफल नही हुआ बल्कि मेने ये जाना की इनसे बल्ब नही बनाया जा सकता।

मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए…. ……अभिमान मर जाएगा आँखें को थोड़ा भिगा कर देखिए….. …. पत्थर दिल पिघल जाएगा दांतों को आराम देकर देखिए……… …स्वास्थ्य सुधर जाएगा हाथों को कुछ काम देकर देखिए…… …चहुं ओर उजियारा पसर जाएगा जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए… …..क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए.. …….खुशियों का संसार नज़र आएगा

तू मायूस न हो न तू थका है न तू झुका है तू तो बस कुछ पल के लिए रुका है ... बेशक़ चाँद को छूने का ख्वाब था ,आँखे नम है पर करोड़ो दिलो को छू लिया वो भी क्या कम है ये चन्द किलोमीटर क्या तेरी प्रतिभा को दर्शाएंगे तेरे बिना तो वो चाँद तारे भी अकेले नजर आएंगे कर महनत लिख दे तू अब नई परिभाषा ... अब तो चाँद को भी है तिरंगे की अभिलाषा।

"घमंड" के अंदर सबसे बुरी बात ये होती है कि , वो आपको "महसूस" नहीं होने देता कि आप गलत हैं..।

आज के इंसान को ना ही कायदे पसंद हैं , ना ही वायदे पसंद हैं.. उसे तो बस फायदे पसंद हैं ।

आपके रिश्तेदार या फ्रेंड्स सर्कल में , अगर कोई किसी वजह से बदनाम हो जाता है तो ,वो आपसे ईर्ष्या करने लग जाता है ,और चाहता है की आपके साथ भी वैसा ही हो ।तो ऐसे लोग कभी भी आपके सगे नहीं हो सकते ।skl.

अच्छी लिक्खी बातें अच्छे लोग ही समझते हैं , वर्ना जिन्होंने गलत करना है ,उनके लिए अच्छी बातों का कोई मतलब नहीं ।skl.

Friday 6 September 2019

जहाँ तक रास्ता दिख रहा है वहाँ तक तो चलिए ..... आगे का रास्ता वहाँ पहुँचने के बाद दिख जाएगा ....

किसी का सरल स्वभाव, उसकी कमज़ोरी नहीं होता ; उसके संस्कार होते हैं । संसार में पानी से सरल कुछ भी नहीं है, किन्तु उसका बहाव बड़ी से बड़ी चट्टान को भी टुकड़े कर देता है .।

पूरी दुनिया जीत सकते हैं... संस्कार से... और.. जीता हुआ भी हार जाते हैं.. अहंकार से...

"गीता" मे लिखा है ; अगर आपको कोई अच्छा लगता है तो अच्छा वो नहीं, बल्कि अच्छे आप हो.....! क्योंकि उसमें अच्छाई देखने वाली "नजर" आपके पास हेै।

Sunday 1 September 2019

इंसान ख्वाइशों से बंधा हुआ एक जिद्दी परिंदा है,​* *उम्मीदों से ही घायल है* *और​* *उम्मीदों पर ही जिंदा है...!​

इंसान ख्वाइशों से बंधा हुआ एक जिद्दी परिंदा है,​* *उम्मीदों से ही घायल है* *और​* *उम्मीदों पर ही जिंदा है...!​

अगर तुम उड़ नहीं सकते हो तो दौड़ो , दौड़ नहीं सकते तो चलो , चल नहीं सकते तो रेंगो , पर आगे की तरफ बढ़ते चलो ।

जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते|

एक बार सुदामा ने कृष्णा जी से पूछा की दोस्ती का असली मतलब क्या होता है? इस पर हँसते हुए श्री कृष्णा ने कहाँ जहाँ मतलब हो वहां दोस्ती कहाँ होती हैं।

Friday 30 August 2019

Sunday 25 August 2019

कुछ रिश्ते किराये के घर जैसे होते है..! जितना भी मर्ज़ी दिल से सजा लो कभी अपने नही बनते

ईश्वर में आस्था है तो ; उलझनों में भी रास्ता है । सुप्रभात

Time changes circumstances, thinking and feelings.⏰⌛⏱

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से, हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से, तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले, कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से.. |

संन्यासी वह है, जो बिना भ्रम के रहने के लिए तैयार हो गया। जो कहता है, सत्य के साथ ही रहेंगे, चाहे सत्य जार जार कर दे, तोड़ दे, खंड खंड कर दे, मिटा दे, नष्ट कर दे, लेकिन अब हम सत्य जैसा है, उसके साथ ही रहेंगे। अब हम भ्रम खड़े न करेंगे।osho

ऊँची उड़ान भरने वाले पंछी भी घमंड नहीं करते । क्योंकि... वो भी जानते हैं कि आसमान में बैठने की जगह नहीं होती।

जब आपके कुछ “खास” लोग आपका हाल-चाल पूछना बंद कर दें ; तो समझो उनका मन आपसे भर गया है ।skl.

अकेले चलना सीख लो ।। जरूरी नही जो आज आपके साथ है । वो कल भी आपके साथ रहे । ...

Friday 23 August 2019

जिंदगी में कभी भी अपने किसी हुनर पर घमंड मत करना। क्योंकि पत्थर जब पानी में गिरता है, अपनी ही वजन से डूब जाता है।

रोएंगे तो वह जिन्होंने आप के साथ गलत किया है!आप सब्र करो और सब रब पर छोड़ दो!skl.

जिंदगी हल्की महसूस होगी, अगर दूसरों से कम उम्मीद और खुद पर ज्यादा भरोसा हो तो!

मुसीबत में अगर मदद मांगो तो सोच कर मागना क्योंकि मुसीबत थोड़ी देर की होती है , और एहसान जिंदगी भर का ।

हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं जन्माष्टमी की ढेरों बधाईयां

Tuesday 20 August 2019

मेरी ख़ामोशी से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता….. और शिकायत में दो लफ्ज़ कह दूँ तो वो चुभ जातें हैं।

खुश‬ रहने का ‎सीधा‬ सा मंत्र, उम्मीद‬ अपने आप‬ से रखो, किसी और‬ से नहीं..

सिखा दिया वक्त ने मुझे अपनों पे भी शक करना, वरना फितरत थी गैरों पे भी भरोसा करना.

कितनी अजीब प्रकृति हैं... ना कोई स्कूल... ना कोई शिक्षक.... ना जाने कहाँ से... परिंदे बने इंजीनियर...।

"एक कागज का टुकड़ा गवर्नर के हस्ताक्षर से नोट बन जाता है, जिसे तोड़ने, मरोडने, गंदा होने एवँ जज॔र होने से भी उसकी कीमत कम नहीं होती... आप भी ईश्वर के हस्ताक्षर है, जब तक आप ना चाहे आपकी कीमत कम नहीं हो सकती, आप अनमोल है, अपनी कीमत पहचानिये...!!!"

मैं हर किसी के लिए अपने आपको अच्छा साबित नही कर सकता, लेकिन मैं उनके लिए बेहतरीन हूँ जो मुझे समझते हैं । इंसान खुद की नज़र में सही होना चाहिए... बाकी दुनिया तो भगवान से भी दुखी है...।

Saturday 17 August 2019

आलस का दूसरा नाम इतवार है... तो जुल्म का दूसरा नाम सोमवार है..।

बाहर का रूप रंग , अंतर्मन के हाल को थोड़ी न दर्शाता है। मोर को देख कर कौन कहेगा कि वो सांप को खाता है..।

यह जिंदगी तमन्नाओं का गुलदस्ता ही तो हैं, कुछ महकती हैं.. कुछ मुरझाती हैं, और कुछ चुभ जाती हैं..!

कड़वी गोलियां चबाई नहीं निगली जानी चाहिए। जीवन में ; अपमान ,असफलता,धोखे जैसी कड़वी बातों को सीधे गटक जाएं । उन्हें चबाते रहेंगे ; यानि लगातार याद करते रहेंगे तो , आपका जीवन भी कड़वा हो जायेगा।

कुछ रिशते मेहँदी के रंग की तरह हाेते हैं , शुरूआत में चटख़ , बाद में फीके पड़ जाते हैं..!!

“खुद ” की गलती भी , कभी कभी मान लेनी चाहिए । शायद ; कोई रिश्ता टूटने से बच जाए ।skl.

सच्चे व्यक्ति का व्यक्तित्व नमक की तरह अनोखा होता है, जिसकी उपस्थिति याद नही रहती, मगर उसकी अनुपस्थिति प्रत्येक चीज को बेस्वाद बना देती है ॥

कुछ पल के लिए खामोश रह कर तो देखो… लोग सच में भूल जाते है…

क्यों कहते हो कि कुछ बेहतर नहीं होता, सच तो यह हैं जैसा चाहो वैसा नहीं होता !! कोई तुम्हारा साथ न दे तो गम न कर, खुद से बड़ा दुनिया में कोई हमसफ़र नहीं होता !!

Thursday 15 August 2019

वक्त गूंगा नहीं बस मौन है, वक्त आने पर बता देता हैै, किसका कौन है ।

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता |

दिल में "बुराई" रखने से बेहतर है कि नाराजगी जाहिर कर दीजिए। जहाँ दूसरों को समझाना कठिन हो, वहाँ खुद को समझ लेना ही बेहतर है।

अगर लोग -- आपकी अच्छाई को आपकी कमजोरी समझते हैं ; तो ये उनकी समस्या हैं ।आपकी नहीं । आप आईना हो आईना बने रहो ; फिकर वो करें जिनकी नीयत खराब है ।

Tuesday 13 August 2019

*"हमें अक्सर* *महसूस होता है* *कि दूसरों का जीवन* *अच्छा है............* *लेकिन* *हम ये भूल जाते है कि* *उनके लिए* *'हम भी दूसरे ही है..."* *🙏सुप्रभात🙏*

इतना आसान नही होता यूँ पुरुष का जन्म ले लेना अनगिनत दुआओं और बेहिसाब मन्नतों के धागों की पैदाइश होते हैं ये पुरुष और उस पर भी ज़िंदा रहने के लिए इन्हें चाहिये सिंदूर, बिंदी, मंगलसूत्र, बिछिया, लाल चूड़ियाँ और लाल चुंदरी और हरी - हरी मेंहदी के पुख्ता कवच कुण्डल भी ...तब कही जाके इनकी ज़िंदगी सुरक्षित हो पाती है और औरत क्या गज़ब जिजीविषा है औरत में लाखों बद्द्दुआओं और बेहिसाब हिकारत के बाद भी वो जन्म लेती है ज़िंदा रहती है और जी के दिखा देती है::::🌷

सच्चा प्यार करने वाला आपको गुस्से में गलत बोल तो सकता है लेकिन आपका बुरा नहीं कर सकता .... क्योंकि उनकी नाराजगी में आपकी फिक्र और दिल में आपके प्रति सच्चा प्रेम होता है....

Monday 12 August 2019

कोई भी कारण हो, कोई भी बात हो, चिढ़ो मत - गुस्सा मत करो, जोर से मत बोलो, मन शांत रखो, विचार करो - फिर निर्णय लो, आवाज से आवाज नही मिटती, बल्कि चुप्पी से मिटती है, आप गुस्सा करेंगे तो तकलीफ सिर्फ आपको होगी, दुःख भी आपको ही होगा। मन शांत रखेंगे तो सुख भी आपको ही मिलेगा। ••••••••••••••••••••­­­••

*परिवार के साथ धैर्य* प्यार कहलाता है, *औरों के साथ धैर्य* सम्मान कहलाता है, *स्वयं के साथ धैर्य* आत्मविश्वास कहलाता है, *और* *भगवान के साथ धैर्य* आस्था कहलाती है!

जीवन में जब भी हम खराब दौर से गुजरते हैं... तब मन में यह विचार जरूर आता है कि, परमात्मा मेरी परेशानी देखता क्यों नहीं है। मेरे दुःख कम क्यों नहीं करता। पर याद रखना...जब परीक्षा चल रही होती तब शिक्षक मौन रहते हैं।

नसीहत 🀊दो पल के गुस्से से प्यार भरा रिश्ता बिखर जाता है । होश जब आता है, तो वक्त निकल जाता है। नसीहत है , उचित समय पर पिए गये कड़वे घूँट सदैव जीवन मीठा कर दिया करते हैं । इंसान वही श्रेष्ठ है जो बुरी स्थिति में फिसले नहीं , एवं अच्छी स्थिति में उछले नहीं ।

नसीहत वह सच्चाई है, जिसे हम कभी गौर से नहीं सुनते । और तारीफ वह धोखा है, जिसे हम पूरे ध्यान से सुनते है..।

Thursday 8 August 2019

फूंक मारकर हम 'दीया' को "बुझा" सकते है ... पर "अगरबत्ती" को 'नहीं' क्योंकि ... जो "महकता" है... उसे कौन "बुझा" सकता है... और जो "जलता" है वह "खुद बुझ" जाता है!

"बड़प्पन" वह गुण है जो 'पद' से नहीं ... "संस्कारों" से प्राप्त होता है! 'परायों' को "अपना" बनाना उतना 'मुश्किल' नहीं! जितना 'अपनों' को "अपना" बनाए रखना! 

तैयारियां तो झूठ बोलने के लिए करनी पड़ती हैं.. सच तो कहीं भी, कभी भी, कैसे भी, बोला जा सकता है..!

क्रोध को पाले रखना, गर्म कोयले को किसी और पर फेंकने की नीयत से पकडें रहने के सामान है ; इसमें आप स्वंय ही जलते हैं।

बहुत ग़जब का नज़ारा है, इस अजीब सी दुनिया का, लोग सब कुछ बटोरने में लगे हैं खाली हाथ जाने के लिये..!

रखा करो नजदीकियां, ज़िन्दगी का कुछ भरोसा नहीं...

गरीबी साथ लाती है, ज़माने भर की तकलीफें,.. पर सुना है, बाप ज़िन्दा हो तो कांटा भी चुभने नहीं देता..।

Wednesday 7 August 2019

आज मैने सीखा… स्पष्टीकरण वहाॅं देना चाहिए जहाॅं उसे सुनने और समझने वाला एक खुला दिमाग हो, अगर किसी ने आपको गलत मान लिया है तो उस पर सफाई देने का मतलब खुद को खुद की नज़रों में गिराना है!

जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना, बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते, ढूढ़ लेना अंधेरे में ही मंजिल अपनी दोस्तों, क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज़ नहीं होते।

"रिश्तो का गलत इस्तेमाल कभी मत करना, रिश्ते तो बहुत मिल जाएंगे पर अच्छे लोग जिन्दगी में बार बार नही आएंगे"।

यह व्यक्ति की स्वयं की सोच ही होती है जो उसे बुराइयों की ओर ले जाती है ना कि उसके दुश्मन की – बुद्ध

पता नहीं क्या रिश्ता था , टहनी से उस पंछी का ; उसके उड़ जाने पर वो कितनी देर कांपती रही..!

किसी को अगर आप ज्यादा भाव दोगे.. वो आपकी भावनाएं रद्दी के भाव बेच देगा.. तो उतना ही लुटाओ की समेटने में दिक्कत न हो..!

Tuesday 6 August 2019

कमियाँ तो मुझमें भी बहुत है, पर मैं बेईमान नहीं। मैं सबको अपना मानता हूँ, सोचता फायदा या नुकसान नहीं। एक शौक है, अपनी मर्जी से जीने का, कोई और मुझमें गुमान नहीं। छोड़ दूँ बुरे वक़्त में अपनों का साथ, वैसा मैं इंसान नहीं।

कमल है ना आँखे तालाब नहीं फिर भी भर आती हैं , दुश्मनी बीज  नहीं फिर भी बोई जाती है, होंठ कपडा  नहीं फिर भी सील जातें हैं , किस्मत सखी नहीं फिर भी रूठ जाती है, बुद्धि लोहा नहीं फिर भी जंग खा जाती है, आत्मसम्मान शरीर नहीं फिर भी घायल हो  जाता है, और इंसान मौसम नहीं फिर भी  बदल जाता है।

इंसान जब हथेली की रेखाओं में भविष्य ढूंढने लगे, तब समझ लेना कि,उसकी बाजुओं में ताकत,और मन में विश्वास खत्म हो गया है..*

जो लोग हर किसी पर अंधा विश्वास करते हैं उनको जिंदगी में पछतावे के सिवा कुछ नहीं मिलता

Saturday 3 August 2019

फूलों की तरह यदि जीना है, तो फूलों की तरह बनना होगा।, जीवन को यदि महकाना है,तो फूलों की तरह खिलना होगा। जीवन-पथ पर यदि चलना है,तो कांटों की चुभन सहना होगा। जीवन सार्थक यदि करना है,तो फूलों सा समर्पण करना होगा।

एहसान दोनों का ही था मकान पर ; “छत” ने जता दिया और “नींव” ने छुपा लिया.।

“ बुरा ” हमेशा वही बनता हेै, जो “अच्छा ” बनके टूट चुका होता हैे ।

पत्थर की दुनिया जज़्बात नहीं समझती, दिल में क्या है , वो बात नहीं समझती, तन्हा तो चाँद भी सितारों के बीच में है । पर चाँद का दर्द वो रात नहीं समझती…।

नज़रिया बदल के देख, हर तरफ नज़राने मिलेंगे ऐ ज़िन्दगी यहाँ तेरी तकलीफों के भी दीवाने मिलेंगे .

साँसों का टूट जाना तो बहुत छोटी सी बात है दोस्तो, जब अपने याद करना छोड़ दे, मौत तो उसे कहते हैं !!

Thursday 1 August 2019

हर कोई , आपको नहीं समझेगा । यही जिंदगी है।skl.

क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं , और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं , "दुनिया की सब समस्याएँ हल हो जाएंगी "।

सवेरे सवेरे हो खुशियों का मेला, ना लोगो की परवाह ,ना दुनियाँ का झमेला, पक्षियों का संगीत हो और मौसम अलबेला मुबारक हो आपको ये खूबसूरत सवेरा। “सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो। 

मदद करना सीखिये फायदे के बगैर । मिलना जुलना सीखिये मतलब के बगैर । जिन्दगी जीना सीखिये दिखावे के बगैर । और मुस्कुराना सीखिये सेल्फी के बगैर ।

वर्तमान में रिश्तों में छोटी-छोटी बातों पर झगड़े शुरू हो जाते हैं। इंसान का पतन उस समय ही शुरू हो जाता है, जब वो अपनों को गिराने की सलाह गैरों से लेता है। जीवन में रिश्तों को तोड़ने में एक मिनट भी नहीं लगता और रिश्तों को जोड़ने के लिए पूरा जीवन भी कम पड़ जाता है। skl.

"न मैं गिरा, न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे.! ,पर.. लोग मुझे गिराने मे कई बार गिरे..! "सवाल जहर का नहीं था ,वो तो मैं पी गया । तकलीफ लोगों को तब हुई, जब मैं जी गया.।

Saturday 27 July 2019

गिरना भी अच्छा है “गिरना भी अच्छा है, औकात का पता चलता है… बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को… अपनों का पता चलता है! जिन्हे गुस्सा आता है, वो लोग सच्चे होते हैं, मैंने झूठों को अक्सर मुस्कुराते हुए देखा है… सीख रहा हूँ मैं भी, मनुष्यों को पढ़ने का हुनर, सुना है चेहरे पे… किताबो से ज्यादा लिखा होता है…!” —अमिताभ बच्चन – 

संबंध कभी भी सबसे जीतकर नहीं निभाए जा सकते। संबंधों की खुशहाली के लिए झुकना होता है, “सहना” होता है, दूसरों को जिताना होता है। और स्वयं हारना होता है..।

याद रखना , “रिश्ता” तोड़ने के लिए लोग आप पर गलत इलज़ाम भी लगा देते हैं ।

Tuesday 23 July 2019

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है । हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है । डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है ।

जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा, जो चल रहा है , उसके पाँव में छाला होगा, बिना संघर्ष के इन्सान चमक नहीं सकता, जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।

कल यही ख़्वाब हकीकत में बदल जायेंगे, आज जो ख़्वाब फकत ख़्वाब नजर आते हैं।

काल किसी को लाठी लेकर नहीं मारता, बल्कि उसकी बुद्धि और विवेक को हर लेता है.।

तूफ़ान में ताश का घर नहीं बनता । रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता । दुनियां को जीतने का हौंसला रखो , एक हार से कोई फ़कीर और एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता.।

चलो गमों में भी मुस्कुराते हैं ..। जिंदगी को थोड़ा चिढाते हैं..।

कामयाब होने के लिए अपनी मेहनत पर विश्वास करना होता है , किस्मत तो जुए में आजमाई जाती है..!!

Sunday 14 July 2019

मौत सिर्फ नाम से बदनाम है वरना तकलीफ़ तो जिंदगी ही ज्यादा देती है; और बीवी भी सिर्फ नाम से बदनाम है वरना तकलीफ़ में सिर्फ वही साथ देती है।

मुट्ठी भर बीज बिखेर दो दिलों की जमीन पर... बारिश का मौसम है ,शायद अपनापन पनप जाए.!!

अगर आप सही हो, तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो। बस सही बने रहो, गवाही खुद वक्त देगा।

क्रोध करने का मतलब है, दूसरों की गलतियों की सज़ा स्वयं को देना। जब क्रोध आए तो उसके परिणाम पर विचार करो। ~ कन्फ्यूशियस

Saturday 13 July 2019

निकलता है हर सुबह इक नया सूरज यह बताने के लिए.... कि उजाले बांट देने से उजाले कम नही होते....:) good morning.

“हाथ छूटे भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते ….. वक़्त की शाख़ से लम्हें नहीं तोड़ा करते”

बिना कहे जो सब कुछ कह जाते हैं । बिना कसूर के जो सब कुछ सह जाते हैं । दूर रह कर भी अपना फर्ज निभाते हैं । वही रिश्ते सच में अपने कहलाते हैं।

छीन लेता है हर चीज मुझसे ए खुदा, क्या तू भी इतना गरीब है…!!!

दुश्मनी हो जाती है मुफत में सैंकड़ों से ; आजकल इंसान का बेहतरीन होना भी एक गुनाह है ।

Thursday 11 July 2019

मुझे अकेलेपन से डर नहीं लगता । सच कहूं तो झूठे रिश्तों से बहुत डर लगता है।

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो , तो ; लोगो की बातों को दिल से लगाना छोड़ दो।

तुने तो रुला के रख दिया ए-जिन्दगी ​; जा कर पूछ मेरी माँ से ​ कितने लाडले थे हम..।

रिश्तों को निभाने के लिए कभी, कभी ; अंधा,बहरा,गूंगा भी बनना पड़ता है.।

अच्छे लोगों की संगत में रहो क्योंकि सुनार का कचरा भी बनिये के बादाम से महँगा होता है।

जिनके उपर जिम्मेदारियों का बोझ होता है, उनको रुठने और टूटने का हक नहीं होता..!

काम पड़ सकता है ,आधे रिश्ते तो लोग इसी वजह से निभा रहे हैं ।

Wednesday 10 July 2019

कुछ लोग मेरे शहर में, खुशबु की तरह हैं, महसूस तो होते हैं दिखाई नहीं देते ।

सारी उम्र गुजरी यूँ ही, रिश्तों की तुरपाई में । केवल ऊपर वाले से “रिश्ता” पक्का निकला ; बाकी उधड़े कच्ची सिलाई में ।

जिनको रिश्ता बचाने की फिक्र होती है ; वह बिना गलती के भी माफी मांग लेते हैं।skl.

जिंदगी जीना इतना आसान नहीं है मेरे दोस्त... जिंदगी में अगर लक्ष्य बड़ा हो.... तो संघर्ष भी बड़ा करना पड़ता है।

"एक बात हमेशां याद रखना' ; जिस बात को लोग ज्यादा क्रिटिसाइज करेंगे , अक्सर वही बात बेहतर होती है।skl.

जितनी मर्जी डिग्रियां ले लो , जितनी मर्जी पढ़ाई कर लो । अगर , इंसानियत नहीं सीखी तो समझो कुछ नहीं सीखा आपने। Skl.

इंसान घर बदलता है । लिबास बदलता है। रिश्ते बदलता है । दोस्त बदलता है । फिर भी परेशान क्यों रहता है ; कयों कि वो खुद को नहीं बदलता ।।

Saturday 6 July 2019

कई बार बिना गलती के भी गलती मान लेते है हम, क्यूंकि डर लगता है की कहीं कोई अपना हमसे रूठ ना जाए !!

बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

घोड़ा प्रथम वही आता है जिसपर कोई अनुभवी “सवार” हो ... परिवार वही आगे बढ़ता है जहाँ मुखिया समझदार हो!

अगर ज़िंदगी में कामयाबी हासिल करनी है , तो बहरे हो जाओ ।

“रिश्ते ” कभी अपने आप नहीं टूटते, “अहंकार”, “अज्ञान” और “रवैये” उन्हें तोड़ देते हैं।

जो मित्र आपके सामने चिकनी-चुपड़ी बातें करता हो और पीठ पीछे आपके कार्य को बिगाड़ देता हो, उसे त्याग देने में ही भलाई है। चाणक्य कहते हैं कि वह उस बर्तन के समान है, जिसके ऊपर के हिस्से में दूध लगा है परंतु अंदर विष भरा हुआ होता है।

Thursday 4 July 2019

दुनिया का सबसे सस्ता मजदूर बीवी होती है ,जिसे जिंदगी भर इस भ्रम में रखा जाता है कि वो पूरे घर की मालकिन है ।

यह माना कि पैसा खुदा नहीं है , लेकिन खुदा की कसम , खुदा से कम भी नहीं है ।skl.

झुकना जरूर चाहिए ,लेकिन , वहाँ ; जहाँ ; आपकी कदर हो।skl.

भरोसा हो तो खामोशी भी समझी जा सकती हैं। बिना भरोसे के हर शब्द ग़लत समझा जाता हैं। भरोसा ही हर "रिश्ते" की नींव होती हैं। Skl.

कुछ लोगों को लगता है कि उनकी चालाकियां मुझे समझ नहीं आती! बड़ी खामोशी से देखता रहता हूँ उन्हें अपनी नज़रों से गिरते हुए!

जिंदगी में कभी-कभी कुछ घटनाएं ऐसी घट जाती हैं, जो हमें झकझोर कर रख देती है। उस समय दो रास्ते सामने होते हैं, एक हालात के सामने घुटने टेक दें और दूसरा परिस्थिति का सामना करें। परिस्थिति का सामना करना बेहतर विकल्प है।skl

Wednesday 3 July 2019

यदि मनुष्य सीखना चाहे तो प्रकृति से बहुत कुछ सीख सकता है,और सारी प्रकृति से ही क्यो, एक वृक्ष से ही बहुत कुछ सीख सकता है, बस सीखने की सोच होना चाहिए। एक वृक्ष खड़ा रहता है, गर्मी, सर्दीऔर बरसात में भी,अचल, अटल। बहुत सी आँधियों और तूफानो का सामना भी करता है। और सोच ... कभी नही सोचता कितने फूल उगाये उसने, कितने फल खिलाये उसने, कितने काट ले गये उसको। फिर भी लगा रहता है, एक नये सृजन के लिए। अपनी उन्हीं शाखाओ और पत्तियो के साथ जो शेष बची है। कभी अफसोस नहीं करता कि पहले मै ऐसा हुआ करता था, पहले मै बैसा हुआ करता था। न कोई घमंड न कोई पाश्याताप । तो सीख लो उससे हे प्राणी बहुत कुछ है सीखने को, हर वक्त तेरी ये शिकायत ,कोई मिला नही सिखाने वाला ,कोई मिला नही आदर्श दिखाने वाला। ये बहाने है तुम्हारे। सीख तो तुम्हें एक पत्ता भी दे सकता है। वृक्ष से जुडे रहोगे तो वृक्ष कह लाओगे। और अलग होगे तो कूडे की तरह, झाड कर फेक दिये, जाओगे।

Sunday 30 June 2019

हे भाई ! सवेरे, अमृत बेला में उठ के प्रभू का नाम जप, इतना ही नहीं दिन रात हर वक्त याद कर। फिर कोई चिंता-फिक्र तेरे पर जोर नहीं डाल सकेगा, तेरे अंदर से वैर-विरोध झगड़े वाला स्वभाव ही मिट जाएगा।

अहंकार में आकर किसी को कभी नजरअंदाज मत करना, क्या पता कब वक्त उसके सामने तुम्हें घुटने टेकने पर मजबूर कर दे.

जब आप ऊंचाइयों की सीढ़ियां चढ़ रहे हो... तो पीछे छूटे लोगों से बहुत अच्छा व्यवहार करें... क्योंकि ... उतरते समय यह सभी रास्ते में फिर मिलेंगे.!

जब रिश्तों में ज़िद और मुकाबला आ जाए तो ये दोनों ही जीत जाते हैं, हार तो बस रिश्ता जाता है !

Saturday 29 June 2019

वक्त कभी भी,“सबूत” या “गवाह” नहीं मांगता, वो तो सीधा फैसला सुनाता है।

नाराजगी कभी वहां मत रखिएगा जहाँ, आपको ही बताना पड़े की आप नाराज हो।

ना किसीके अभाव में जियो ना किसीके प्रभाव में जियो, ये जिन्दगी है आपकी अपने स्वभाव में जियो !!

किसी को कभी दुःख मत देना क्यूंकि, दी हुई चीज एक दिन हजार गुनी होकर लौटती है !!

जब बुरे दिन आते हैं तब बुद्धि भी घास चरने चली जाती हैं,, इंसान चाह कर भी सही निर्णय नहीं ले पाता , इसीलिए तो कहा जाता हैं कि इंसान बुरा नहीं होता, उसका वक़्त बुरा होता हैं...!!

*सरल व्यक्ति के साथ किया गया छल आपकी बर्बादी के सभी द्वार खोल देता है ,चाहे आप कितने भी बड़े शतरंज के खिलाड़ी क्यो न हों*

Friday 28 June 2019

रिश्ते ऐसे बनाओ कि जिसमें शब्द कम और समझ ज्यादा हो, झगड़े कम और बातचीत ज्यादा हो, प्रमाण कम और प्रेम ज्यादा हो......!

 "समय, सत्ता, संपत्ति और शरीर चाहे साथ दे ना दे, किन्तु स्वभाव, समझदारी और सच्चे संबंध हमेशा साथ देते हैं।"

Good morning.😀💐 कुकड़ू कूँ ...गुड मॉर्निंग. पुराने ज़माने में मुर्गा जब बांग देने लगता था तो सब लोग उठ जाते थे ! कि उठो भाई, सवेरा हो गया। आजकल तो घड़ी का अलार्म उठाता है सबको.! 💐🌹🌹

"कोई भरोसा तोड़े तो उसका भी धन्यावाद करें, वह हमे सिखाते है कि भरोसा बहुत सोच समझकर करना चाहिए।"

"खुशियाँ तो चंदन की तरह होती है किसी और के माथे पर लगाओ तो अपनी उंगलियाँभी महक उठती हैं।"

"जो व्यक्ति सुधार नहीं कर सकता, उसे शिकायत करने का कोई अधिकार नहीं। जब व्यक्ति सुधार कर सकता है तो वह कभी शिकायत नहीं करता।"

"जिंदगी उसी को आज़माती है,जो हर मोड़ पर  चलना जानता है, कुछ पाकर तो हर कोई मुस्कुराता है, जिंदगी उसी की होती है जो सब खो कर भी मुस्कुराना जानता है।"

Sunday 23 June 2019

चुप रहने से ग़लतफहमीयां बढ़ती है ,फिर तो वो भी सुनाई देता है , जो किसी ने कुछ कहा भी नहीं होता ।skl.

जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरूरी नहीं... पर जो रिश्ते हैं , उनमें जीवन होना जरूरी है..!

रिश्ते और दोस्ती में मिठास रखने के लिए.... सिर्फ एक ही शर्त है.... दिल का इस्तेमाल करें , दिमाग का नहीं....!!!!

Aaj kal ki Kadvi sachai..!! Jisne bhi likha hai bahut khub likha hai . 👌👌. source.....whatsapp..🌹🌹 जब रिश्ते दिल की जगह दिमाग से निभाए जाने लगें तब उस रिश्ते का अस्तित्व धीरे धीरे ख़तम होने लगता है या फिर बहोत कमज़ोर होने लगता है, और उस रिश्ते में सिर्फ औपचरिकता ही शेष रह जाती है, पहले राजेश की सोंचता था, रिश्ते तो सिर्फ दिल से निभाए जाते हैं उसमे दिमाग का क्या काम, उसे लगता था कि सारे लोग उसकी तरह से हर रिश्ते को पूरी इमानदारी के साथ सिर्फ और सिर्फ दिल से निभाते हैं, वो हर रिश्ते को दिल से निभाया करता था अपने दिमाग का इस्तेमाल उसने रिश्तों को संजोय रखने के लिए कभी नहीं किया, कुछ लोगों ने इसे बेवकूफी भी कहा और कुछ ने तो इसका पूरा पूरा फायदा भी उठाया, धीरे धीरे उम्र बढ़ती गई और जिंदगी ने रिश्तों को समझने के नए आयाम दिए, नए तजुर्बे दिए, नए तरीके सिखाये, ये सारा कुछ बदलने में काफी वक़्त बीत गया, जिन लोगों से रिश्ता कभी दिल से निभाया था आज उन्ही लोगों ने रिश्तों में दिल के इस्तेमाल को पूरी तरह से हटाकर दिमाग का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया, अब ज़ाहिर सी बात की अगर सामने वाला ही रिश्तों को ऐसे निभायेगा तो स्वाभाविक था सो एक दिन राजेश को बदलना ही पड़ा, और उन्ही के नज़रिए से रिश्तों को निभाना पड़ा, जब बड़ा हुआ तब इस बात का अहसास बेहतर ढंग से हो पाया की लोग उसके भोलेपन का फायदा उठा रहे हैं रिश्तों को निभाने की आढ़ में, बात कुछ दिनों पहले की ही है, जब एक बड़े भैय्या से बात हुई तो मालूम पड़ा की उनको किसी काम से हमारे शहर आना था, उनको आज मेरे साथ की जरुरत थी वो भी सिर्फ इसलिए कि उनके लिए ये शहर एकदम नया था, इसलिए नहीं की छोटे भाई का साथ अच्छा लगता है, हर बार तो मैं उनके साथ जाने की हामी भर देता था बिना कुछ सोंचे, पर इस बार पता नहीं क्यूँ मैंने बहाना बना कर उनके साथ जाने से मना कर दिया, आज मुझे भी इन लोगों ने सिखा ही दिया, कि रिश्ते दिल से नहीं दिमाग से निभाने चाहिए और हो सके तो एक-दो झूठ भी बोल देने चाहिए, पता नहीं आज भी जब रिश्तों को निभाने के लिए झूठ बोलता हूँ तो मन गवाही नहीं देता, पर क्या करें इन लोगों को रिश्ते ऐसे निभाना ही पसंद है, कभी कभी तो रिश्तों की आढ़ में अपना स्वार्थ साध लिया जाता है, अब इन रिश्तों से खुशबू नहीं आती, बस ये कागज़ के फूल बन कर रह गए हैं, पहले गरमाहट थी पर अब इन रिश्तों से आंच आने लगी है, जो दो पल साथ रहो तो तकलीफ देने लगती हैं, इन रिश्तों की उम्र अब दिन-ब-दिन छोटी होने लगी है, रिश्तों की डोर बहोत नाज़ुक सी हो गई है, पता नहीं कब किस पल किस बात पर ये टूट कर बिखर जायें.

चेहरे की सुंदरता आंखों में उतरती है ,और स्वभाव सुंदरता दिल में उतरती है।

जब कोई आप से बात करना बंद कर देता है तो फिर वह दूसरों से आपके बारे में बात करने लगता है

आप अपने भविष्य को नहीं बदल सकते लेकिन आप अपनी आदतों को बदल सकते हैं । तथा सुनिश्चित मानें आपकी आदतें आपका भविष्य बदल देंगी। ~ बर्नाड शॉ

गलती पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिलते हैं... पर गलती पर समझा कर साथ निभाने वाले बहुत कम मिलते हैं !!

जब दर्द और कड़वे शब्द दोनों सहन होने लगें, तब आपको जीना आ गया है।

अगर आप सही हो तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो, बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा।

“खामोश रहता हूँ क्योंकि अभी दुनिया को समझ रहा हूँ. समय जरूर लगेगा, पर जिस दिन दांव खेलूंगा उस दिन खिलाड़ी भी मेरे होंगे. और खेल भी मेरा होगा ।”