Friday 31 May 2019

आ , बैठ ; मेरे मालिक , आज बंटवारा कर ही लें, सारी दुनिया तेरी , और तू सिर्फ मेरा !!

*तमन्नाएं भी उम्र भर कम नहीं होंगी*, *समस्याएं भी कभी हल नहीं होंगी* । *फिर भी हम जी रहे हैं वर्षों से इस तमन्ना में,* *कि मुश्किलें जो आज हैं, शायद कल नहीं होंगी* । L

रेगिस्तान भी हरे हो जाते है, जब अपने साथ अपने खड़े हो जाते हैं।

बड़ा सुकून है इस बात में कि अकेला हूं ; लेकिन हूं तो “सही” ।

नमक की तरह हो गयी है ज़िन्दगी...... लोग स्वादानुसार इस्तेमाल कर लेते हैं........

Wednesday 29 May 2019

​कैसे कह दूँ कि अब थक गया हूँ मैं… न जाने घर में कितनों का हौसला हूँ मैं । जी रहा हूँ टूटती सांसों को…   जाने कब से अश्कों को पी रहा हूँ मैं।। चल पड़ा हूँ फिर से कदमों पर….  जाने कितने उम्मीदों की उड़ान हूँ मैं। कैसे कह दूँ कि, थक गया हूँ मैं… न जाने कितनों का हौसला हूं मैं।।

अपना तो सीधा सा गणित है साहब, जहाँ कदर नहीं वहाँ जाना नहीं। जो पचता नहीं वो खाना नहीं, जो सत्य पर रूठे उसे मनाना नहीं। जो नजरों से गिरे उसे उठाना नहीं, मौसम सा जो बदले वो दोस्त बनाना नहीं। ये तकलीफें तो जिंदगी का हिस्सा हैं ; डटे रहना , पर कभी घबराना नहीं। ​

मैं शुक्रगुजार हूं उन तमाम लोगों का, जिन्होने मेरे बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ दिया, क्युंकि उन्हे भरोसा था की मैं मुसीबतों से अकेले ही निपट सकता हूं… !!

Monday 20 May 2019

मत करना नजरअंदाज अपने माँ-बाप की तकलीफो को जनाब,, जब ये बिछड जाते है,तो ; रेशम के तकिए पर भी नींद नहीं आती ।skl.

*दोस्ती रूह में उतरा हुआ रिश्ता है साहब,* *मुलाकातें कम होने से दोस्ती कम नहीं होती..!*

खुशियाँ तकदीर में होनी चाहिए, तस्वीर में तो हर कोई मुस्कुराता है.।

थोड़ा बहुत शतरंज का आना भी ज़रुरी हैं साहब.. कई बार सामने वाला मोहरे चल रहा होता है.. अौर हम रिश्तेदारी निभाते रहते हैं..!

इंसान खुद की गलती पर अच्छा वकील बनता है, दुसरों की गलती पर सीधे जज बन जाता है.।

Wednesday 8 May 2019

पत्नी के दिल में झांक कर देखो खोई हुई गर्लफ्रेंड मिल जायेगी कभी बेटे से दोस्ती कर के देखो जवानी फिर से दस्तक दे जायेगी सबसे पहला दोस्त याद करके देखो माँ की याद आ जायेगी बूढ़े बाप से बातें करके देखो एक सुलझी दोस्ती घर में ही मिल जायेगी क्यों दोस्तों में रिश्ते ढूंढते हो रिस्तो में दोस्त ढूंढो जिंदगी बन जायेगी

किसी शायर ने अंतिम यात्रा का क्या खूब वर्णन किया है..... था मैं नींद में और. मुझे इतना सजाया जा रहा था.... बड़े प्यार से मुझे नहलाया जा रहा था.... ना जाने था वो कौन सा अजब खेल मेरे घर में.... बच्चो की तरह मुझे कंधे पर उठाया जा रहा था.... था पास मेरा हर अपना उस वक़्त.... फिर भी मैं हर किसी के मन से भुलाया जा रहा था... जो कभी देखते भी न थे मोहब्बत की निगाहों से.... उनके दिल से भी प्यार मुझ पर लुटाया जा रहा था... मालूम नही क्यों हैरान था हर कोई मुझे सोते हुए देख कर.... जोर-जोर से रोकर मुझे जगाया जा रहा था... काँप उठी मेरी रूह वो मंज़र देख कर.... . जहाँ मुझे हमेशा के लिए सुलाया जा रहा था.... . मोहब्बत की इन्तहा थी जिन दिलों में मेरे लिए.... . उन्हीं दिलों के हाथों, आज मैं जलाया जा रहा था!!! 👌 लाजवाब लाईनें👌 इस दुनिया मे कोई किसी का हमदर्द नहीं होता, लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पुछ्ते हैं। "और कितना वक़्त लगेगा"💐💐

मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे।

एक रस्सी है ; जिसका एक सिरा ख्वाहिशों ने पकड़ रखा है, और दूसरा औकात ने, इसी खींचातानी का नाम जिंदगी" है।

Saturday 4 May 2019

अच्छा स्वभाव वह खूबी है, जो सदा के लिये सभी का प्रिय बना देता है । कितना भी किसी से दूर हो पर अच्छे स्वभाव के कारण आप किसी न किसी पल यादों में आ ही जाते हो । इसलिये स्वभाव ही इंसान की अपनी कमाई हुई सबसे बड़ी दौलत है ।

स्त्री सब सह लेती है,सबसे ज्यादा दर्द बर्दाश्त करने की, क्षमता उसी में है। बचपन में, भेदभाव ससुराल के उलाहने सहने, के बाद भी नहीं टूटती ; “बस” टूटती हैै तो सिर्फ एक वजह से , कि जिस हमसफर के लिए वो सब त्याग कर आई , एक वहीं उसे समझ नहीं पाता है ।

जब अपना ही जीवन साथी आपको धोखा देता है, और विश्वास तोड़ता है ना ; तब आँखें ही नहीं दिल भी रोता है ।skl.

उन जख्मों को भरने में वक़्त लगता हैं जिनमें शामिल अपनों की मेहरबानयां हों. Skl.