Tuesday 22 October 2019

ईश्वर में आस्था है.. तो उलझनों में भी रास्ता है। सुप्रभात

जितने अच्छे से आप दूसरों से, दूसरों की स्त्रियों से, दूसरों के माँ-बाप से, दूसरों के बच्चों से बात करते हैं, उतने ही अच्छे से, यदि अपनों से बात करने लगें तो, घर में ही स्वर्ग उतर आये!

एक ही बात के दो पहलू असफलता अनाथ होती है. परन्तु सफलता के बहुत रिश्तेदार होते हैं.. असफलता अनाथ नही होती बल्कि सफलता की सीढ़ी बनती है और उसकी सहायक होती है।हमे सीख और प्रेरणा भी देती है।skl.

;ढूंढना ही है तो परवाह करने वालों को ढूंढ़िये, इस्तेमाल करने वाले तो ख़ुद ही आपको ढूंढ लेंगे..!!!

Ok.मैं भी चलता हूं ,बस जरा ठहरो ; मुखौटा बदल के आता हूं।

वक़्त बदल जाता है इंसान बदल जाते हैं; वक़्त वक़्त पे रिश्तों के अंदाज़ बदल जाते हैं; कभी कह दिया अपना तो कभी कर दिया पराया; दिन और रात की तरह ज़िंदगी के एहसास बदल जाते हैं।

जिसका जैसा चरित्र होता है,उसका वैसा ही ;मित्र; होता है, शुद्धता होती है विचारों में आदमी कब पवित्र होता है|

Friday 18 October 2019

फूल बिछते रहें ज़िन्दगी की राह में। हँसी चमकती रहे आपके चेहरे पर। कदम कदम पर मिले खुशी हज़ार आपको। दिल देता है यही दुआ बार बार आपको। Good morning.

 ' गद्दार दोस्त से बेहतर तो... ईमानदार दुश्मन अच्छा होता है... 

वक़्त एक सा नहीं रहता कभी सुन ले ऐेै जिदंगी, रोना उन्हें भी पड़ता है, जो औरों को रुलाते हैं।

कर्मों से डरिये ईश्वर से नहीं. ईश्वर माफ कर देता हैं कर्म नहीं । अटल सत्य है कि जैसे बछड़ा सौ गायों में अपनी मां को ढूंढ लेता है. उसी प्रकार कर्म अपने कर्ता को ढूंढ ही लेता है. आज नहीं तो कल ।

Thursday 10 October 2019

किसी दुर्गंधित स्थान से गुजरते हैं तो उस समय हम अपनी सॉसें रोक लेते हैं.... पर… जब किसी सुगंधित स्थान से हम गुजरते हैं तो उस सुगंध को साँसों में बसाते हैं.... ठीक वैसे ही जब बुरे विचार आयें तो उन्हें अपने भीतर आने भी न दो.... जबकि अच्छे विचारों को हमेशां अपने भीतर समाते रहो…।

सुख चाहते हो तो रात में जागना नहीं.। शांति चाहते हो तो दिन में सोना नहीं.। सम्मान चाहते हो तो व्यर्थ बोलना नहीं.। प्यार चाहते हो तो अपनों को छोडना नहीं.।

नफरतो को जलाओ तभी अंदर की रोशनी होगी... बाकि इंसान जब जब भी जला है राख ही हुआ है।।

सुख बांटने से बढ़ता है और दुख बाँटने से कम होता है।

कुछ लोग मुझे गलत समझते हैं , तो , मुझे बुरा नहीं लगता । क्योंकि वो मुझे उतना ही समझते हैं जितनी उनमे समझ है..।

सच बोलता हूँ तो रिश्ते टूट जाते हैं; झूठ कहता हूँ तो खुद टूट जाता हूँ।

कभी कभार हमें सही होने के बावजूद भी चुप रहना पड़ता है। इसलिए नहीं कि हम डरते है बल्कि इसलिए कि रिश्ते हमें बहस से ज्यादा प्यारे होते हैं।

Monday 7 October 2019

उनकी परवाह मत करो, जिनका 'विश्वास वक़्त के साथ बदल जाए,। परवाह हमेशा उनकी करो जिनका 'विश्वास आप पर तब भी रहे, जब आपका 'वक़्त बदल जाए।

अचानक एक मोड़ पर सुख और दुःख की मुलाकात हो गई दुःख ने सुख से कहा : - तुम कितने भाग्यशाली हो , जो लोग तुम्हें पाने की कोशिश में लगे रहते हैं.... सुख ने मुस्कराते हुए कहा : -भाग्यशाली मैं नहीं तुम हो...! दुःख ने हैरानी से पूछा : - "वो कैसे? सुख ने बड़ी ईमानदारी से जबाब दिया : -वो ऐसे कि तुम्हें पाकर लोग अपनों को याद करते हैं , लेकिन मुझे पाकर सब अपनों को भूल जाते हैं।।

बिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म है, …..ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है, ……..अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है, …………जिन्दगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम हैं ।