Wednesday 27 March 2019

सच्चे लोगों को कभी प्रशंसा की आवश्यकता नहीं होती : और असली फूलों को कभी इत्र लगाने की जरूरत नहीं पड़ती।

"भरोसा उस पर करो जो तुम्हारी तीन बाते जान सके, हँसी के पीछे का दर्द, गुस्से के पीछे का प्यार और आपके चुप रहने वजह।"

अच्छा स्वभाव वह खूबी है जो सदा के लिये सभी का प्रिय बना देता है , कितना भी किसी से दूर हो पर अच्छे स्वभाव के कारण आप किसी न किसी पल यादों में आ ही जाते हो । इसलिये स्वभाव ही इंसान की अपनी कमाई हुई सबसे बड़ी दौलत है .।

कभी कभी खुद की भी गलती मान लेनी चाहिए ; शायद कोई दूर होने से बच जाए।skl.

Saturday 9 March 2019

सही,गलत कुछ नहीं.... तेरे लिए तू सही..... मेरे लिए मैं सही.....

ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है और आसान करने के लिए समझना पड़ता है

ज़िंदगी जीना आसान नहीं होता; बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता; जब तक न पड़े हथौड़े की चोट; पत्थर भी भगवान नहीं होता।

किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।

इंसान की नीयत साफ और मकसद सही हो तो यकीनन, किसी न किसी रूप में ईश्वर भी आपकी मदद करते हैं। इंसान को हर किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए भी हमेशा तैयार रहना चाहिए। skl.

दो लाइन में बड़ी गहराई है.... कुछ रिश्ते हैं....इसलिए चुप हैं। कुछ चुप हैं ..... इसलिए रिश्तें हैं।

Friday 8 March 2019

बातें बनाने में तुम्हारा जवाब नहीं ........... झूठ को ऐसे पेश किया कि सच से भी खूबसूरत लगा।skl.

मैं, मैं हूँ , चाहे जैसी भी हूँ.. खुद से ही खुश हूँ , चाहे कैसी भी हूँ.. न मैं अति सुन्दर न छरहरी, ना ही नायिकाओ सी काया है मेरी.. पर खुद पे ही है नाज़, आत्मविश्वास और संबल ही छाया है मेरी.. क्या करुँ क्या नहीं, अब नही करनी किसी की परवाह.. अब तो लगता है वही करुँ, जो दिल मे दबा के रखी थी चाह.. बच्चे उड़ चुके या उड़ने वाले हैं, घोसलों से नई दिशाओं में.. हम भी चुनेगें अब अपने पसंद की जमीं, और आसमां नई आशाओं में.. अब अपने घोंसले को ही नही, खुद को भी सजाना है.. बहुत मनाया सबको, अब खुद को भी मनाना है.. सूख चुकी उम्मीदों को, फिर से सींचना है.. रुठी हुई ख्वाहिशों को , गले लगा भींचना है.. जीऊँगी जिंदगी को फिर से, अब नए उमंग मे.. लिए अपनी तमन्नाओं को , अपने संग में.. थाम हाथ में जुगनुओं को , फिर से खिलखिलाऊँगी.. नए सफर को नई उम्मीदों की, रौशनी से जगमगाऊँगी फिर से बचपने के करीब हूँ, लिखूँगी फिर से अपनी ज़िन्दगी.. मैं अब खुद ही, अपना नसीब हूँ.. सभी महिलाओं को समर्पित। Happy being Woman

घर में मां के आ जाने पर खुश और सास के आ जाने पर बीमार हो जाने वाली महिलाओं को भी महिला दिवस की हार्दिक बधाई😁😂✌