Monday 27 June 2022

मेरी बेटी बड़ी हो गई,साथ मेरे खड़ी हो गई।डांट देती मुझे ऐसे,मेरी वो सहेली हो गई।बीपी शुगर क्यों बड़ाई आपने,क्यों मीठा खाया आपने ।पहन लेती हो कुछ तो भी कपड़े बेतुके ,मैं दिलाऊ तुम्हें कुछ ढंक के।हो जाती हैं नाराज मुझसे,मैं फिर करती हूं बात उससे।कुर्ती पहन रखी इतनी बड़ी,जी लो खुद के लिए दो घड़ी। सफेद बाल क्यों रख रखे?मेंहदी लगाने से क्यों डर रहे । सहज योग, मेडिटेशन क्यों नही करते,अपने आप को पॉजिटिव क्यो नही रखते।मॉर्निंग वाक पर जाओ,अपना मन ध्यान योग पर लगाओ।नेगेटिव विचार मन से हटा दो,अपना मन भक्ति में लगा दो।मेरी हर कमी पुरी हो गई,मेरी बेटी बड़ी हो गई। दुनियां से लड़ेगी मेरे लिए,मेरे कंधे से ऊंची हों गई,मैरी बिटिया मुझसे समझदार हो गई।।Sb Maa or betiyon ko samarpit ❤️😘

Saturday 25 June 2022

यदि आप सोचते हैं कि लोग आपके लिए वैसा करेंगे जैसा कि आप उनके लिए करेंगे... तो आप वास्तव में निराश होंगे, हर किसी के पास आपके जैसा दिल नहीं होता ।

"अच्छे संस्कार"मूर्ख को जवाब मत दो... ज्ञानी को ठुकराओ मत... अच्छे को जाने मत दो... बुरे को अपनाओ मत !

खाली ज़ेब... भूखा पेट... और झूठा प्रेम... इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है।

खाली ज़ेब... भूखा पेट... और झूठा प्रेम... इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है।

"अच्छे संस्कार"मूर्ख को जवाब मत दो... ज्ञानी को ठुकराओ मत... अच्छे को जाने मत दो... बुरे को अपनाओ मत !

जिस इंसान के सच्चे होने की गवाही आपका दिल दे रहा होवह इंसान कभी भी आपके लिए गलत नहीं हो सकता !!!

बस इतना देना मेरे मालिक की जमीन पर बैठूं तो,लोग उसे मेरा बडप्पन कहें,औकात नहीं !!

Friday 24 June 2022

मरने के बादकी गई तारीफ़ और.. दिल दुखाने के बाद मांगी गई माफ़ी दोनों काकोई महत्व नहीं होता

वक्त का ख़ास होना जरुरी नहीं है, ख़ास के लिये वक्त होना जरुरी है।

मरने के बादकी गई तारीफ़ और.. दिल दुखाने के बाद मांगी गई माफ़ी दोनों काकोई महत्व नहीं होता

कमजोर लोग बदला लेते हैं...शक्तिशाली लोग माफ कर देते हैं... बुद्धिमान लोग नजरअंदाज कर देते हैं।

चालाकियों से कुछ देर ही मोहित किया जा सकता है, दिल जीतने के लिये तो सरल और सहज होना जरूरी है.. जो आपके शब्दों का मूल्य नहीं समझता, उसके सामने मौन ही रहना बेहतर है.. किसी के हाल पर कभी हँसना मत जनाब, क्या पता कल को अपने हाल पर रोना पड़ जाए..।

"परिवार"किसी घर में एक साथ रहना परिवार नहीं कहलाता..बल्कि एक साथ जीना एक दूसरो को समझना और एक दूसरे की परवाह करना परिवार कहलाता है...

चालाकियों से कुछ देर ही मोहित किया जा सकता है, दिल जीतने के लिये तो सरल और सहज होना जरूरी है.. जो आपके शब्दों का मूल्य नहीं समझता, उसके सामने मौन ही रहना बेहतर है.. किसी के हाल पर कभी हँसना मत जनाब, क्या पता कल को अपने हाल पर रोना पड़ जाए..।

कम उम्र में मिला हुआ सुख इंसान को कभी समझदार नहीं बनने देता..! और कम उम्र में मिला हुआ दुःख इंसान को समझदारी का उस्ताद बना देता है..!!

Sunday 19 June 2022

पिता की दौलत नहीं, पिता का साया ही काफी है।

ज़िंदगी में एक ऐसा दोस्त ज़रुर होना चाहिए, जिससे आप जब चाहें कॉल कर सकें, मैसेज कर सकें, सलाह-मशवरा ले सकें, सुख-दुःख बाँट सकें, डांट सकें, लड़ सकें, कंधे पर सिर रख कर रो सकें, खुलकर हँस सकें, घूम सकें, जब चाहें मिल सकें, बेझिझक होकर निःसंकोच सब कुछ उसे बता सकें बिना इस बात की परवाह किये कि सामने वाला व्यक्ति क्या सोचेगा...? अगर ऐसा दोस्त आपके पास है तो वाकई आप दुनिया के सबसे खुशनसीब इंसान हैं..हो सके तो किसी के अच्छे दोस्त बनिए, किसी को सुनने का प्रयास करिए, क्योंकि अधिकांश लोग अकेलेपन के अवसाद से ग्रसित हैं, आये दिन आत्महत्याएँ होती हैं, कभी सोचा है क्यों?? क्योंकि इनके पास सुनाने वाले तो बहुत हैं पर सुनने वाला कोई नहीं...!#काश मेरा भी कोई ऐसा दोस्त होता..!! Radhe radhe radhe radhe radhe ji Jai shree Krishna ❤️❤️💓❤️💓❤️💓❤️

पिता की दौलत नहीं, पिता का साया ही काफी है।

खौलते हुए पानी में जिस तरह “परछाई ” नहीं देखी जा सकती, उसी तरह “गुस्से” की स्थिति में “सच” को नहीं देखा जा सकता है।

बंद किस्मत के लिए कोई ताली नहीं होती, सूखी उम्मीदों के लिए कोई डाली नहीं होती।जो झुक जाए "मां बाप"के चरणों में उसकी झोली कभी खाली नहीं होती।

पिता एक उम्मीद है , एक आस है, परिवार की हिम्मत है, एक विश्वास है, बाहर से सख्त अंदर से नर्म हैं। पिता संघर्ष की आंधी में होंसले की दीवार है । परेशानियों से लड़ने की दोधारी तलवार है । बचपन में खुश करने वाला खिलौना है । नींद लगे तो पेट पर सुलाने वाला बिछोना है। सपनों को पूरा करने वाली जान है। इन्हीं से तो मां और बच्चों की पहचान है।

Saturday 18 June 2022

पिता एक उम्मीद है , एक आस है, परिवार की हिम्मत है, एक विश्वास है, बाहर से सख्त अंदर से नर्म हैं। पिता संघर्ष की आंधी में होंसले की दीवार है । परेशानियों से लड़ने की दोधारी तलवार है । बचपन में खुश करने वाला खिलौना है । नींद लगे तो पेट पर सुलाने वाला बिछोना है। सपनों को पूरा करने वाली जान है। इन्हीं से तो मां और बच्चों की पहचान है।

जैसे-जैसे आयु बढ़ती है , तुम्हें ये "अहसास" होने लगता है कि तुमने "व्यर्थ " ही उन लोगों को महत्व दिया, जिनका तुम्हारे जीवन में कोई योगदान था ही नहीं..।

जो लोग अपनी जिंदगी में खुद से ज्यादा दुसरों की फिक्र करते हैं... अक्सर उन्हीं की फिक्र करने वालाकोई नहीं होता।

जैसे-जैसे आयु बढ़ती है , तुम्हें ये "अहसास" होने लगता है कि तुमने "व्यर्थ " ही उन लोगों को महत्व दिया, जिनका तुम्हारे जीवन में कोई योगदान था ही नहीं..।

Monday 13 June 2022

इस दुनिया में आये हैं तो यह हुनर भी सीखना होगा... सिर्फ दुश्मनों से ही नहीं अपनों से भी संभल कर रहना होगा..।

लोग आपके गलती करने का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते है..

वो सब आराम से हैं,जो पत्थर के हैं,मुसीबत तो बस,एहसास वालों की है.

लोग आपके गलती करने का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते है..

कोई "प्रशंसा" करें या "निंदा" दोनों ही अच्छा है । क्योंकि "प्रशंसा प्रेरणा" देती है और "निंदा सावधान" होने का अवसर।

क्यों रोते हो, मन का ना होने पर ? जो लिखा है वो होकर रहेगा। एक रास्ता बंद करने से पहले भगवान दस रास्ते खोल देते हैं। गर्मी के मौसम में पत्ते सूखने के बाद भी पंछी घोसला नहीं छोड़ते, क्यूंकि वो भी जानते हैं.. फिर से बरसात आएगी और पेड़ पर नए पत्ते आएंगे। जो हुआ उसे भूल कर नई शुरुआत करो.. और याद रखो जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है।

पाँच कटु सत्य...!!1. बदल जाते हैं, वो लोग वक़्त की तरह जिन्हें हद से ज्यादा वक़्त दे दिया जाए।2. जिस शख्स को अपना ख़ास समझो अक्सर वही शख्स दुःख-दर्द देता हैं ।3. जल्द मिलने वाली चीज़े ज्यादा दिन तक नहीं चलती और जो चीज़ ज्यादा दिन तक चलती हैं, वो जल्दी नहीं मिलती।4. दूरियां सिखाती हैं कि नजदीकियाँ क्या होती हैं।5. पैसे की खनक सत्य को चुप करा देती हैं ।

"कड़वा है,लेकिन सच्च है"जो इंसान हर वक्त सबकी ख़ुशी चाहता है, सबके बारे में अच्छा सोचता है, सबकी कदर करता है, वो इंसान जिंदगी में अकेला ही रह जाता है।

Thursday 9 June 2022

दो पल की जिंदगी के दो नियम१) निखरो फूलों की तरह२) बिखरो खुशबु की तरहकिसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार और किसी का प्रेम पाना सबसे बडा सम्मान है... |

दायरा हर बार बनाता हूं ज़िंदगी के लिए...लकीरें वहीं रहती हैं मैं खिसक जाता हूं।

जिस के पास कुछ भी नहीं है, उस पर दुनिया हँसती है, जिस के पास सबकुछ है, उस पर दुनिया जलती है, मेरे पास आप जैसे, अनमोल रिश्ते हैं, जिनके लिए दुनिया तरसती है...!

वक्त ने सिखा दिया हर बात का जबाव देना,वर्ना शराफत की जिंदगी भी बहुत जी ली हमने ।।

पहले ऊपर वाला किताब लेकर बैठता था इसलिए हिसाब अगले जन्म में होता था पर अब वह भी " लैपटॉप ॥ लेकर बैठता है इसलिए हिसाब इसी जन्म में हो जाता है....!! ॥संभलकर व्यवहार करें

हर शख्स नही होता ... अंदर से बाहर जैसा।

Tuesday 7 June 2022

Cherish every moment and every person in your life, because you never know when it will be the last time you see someone. Life is fragile. Take nothing and no one for granted.

"चिंता करना" मतलब "ईश्वर की व्यवस्था" पर शक करना।

अकेले हो तो विचारों पर काबू रखो और सबके साथ हो तो जुबान पर काबू रखो.

🙏🏼😊 *छोड़ दीजिए* 😊🙏🏼एक दो बार समझाने से यदि कोई नही समझ रहा है तो सामने वाले को समझाना, 🙏🏼 *छोड़ दीजिए* 🙏🏼बच्चे बड़े होने पर वो ख़ुद के निर्णय लेने लगे तो उनके पीछे लगना, 🙏🏼 *छोड़ दीजिए।* 🙏🏼 गिने चुने लोगों से अपने विचार मिलते हैं, यदि एक दो से नहीं जुड़ते तो उन्हें, 🙏🏼 *छोड़ दीजिए।* 🙏🏼 एक उम्र के बाद कोई आपको न पूछे या कोई पीठ पीछे आपके बारे में गलत कह रहा है तो दिल पर लेना, 🙏🏼 *छोड़ दीजिए।* 🙏🏼 अपने हाथ कुछ नहीं, ये अनुभव आने पर भविष्य की चिंता करना, 🙏🏼 *छोड़ दीजिए।* 🙏🏼 यदि इच्छा और क्षमता में बहुत फर्क पड़ रहा है तो खुद से अपेक्षा करना, 🙏🏼 *छोड़ दीजिए।* 🙏🏼हर किसी का पद, कद, मद, सब अलग है इसलिए तुलना करना, 🙏🏼 *छोड़ दीजिए।* 🙏🏼 बढ़ती उम्र में जीवन का आनंद लीजिए, रोज जमा खर्च की चिंता करना, 🙏🏼 *छोड़ दीजिए।* 🙏🏼उम्मीदें होंगी तो सदमे भी बहुत होंगे, यदि सुकून से रहना है तो उम्मीदें करना, *🙏 छोड दीजिए। 🙏*मैसेज अच्छा लगे तो ठीक, न लगे तो फारवर्ड करने का विचार, *🙏*छोड़ दीजिये।*🙏

जब आप अपना दिन शुरू करते हैं..अपनी जेब में 3 शब्द रखें..कोशिश, सच और, विश्वास...कोशिश - बेहतर भविष्य के लिए,सच- अपने काम के साथ, विश्वास- भगवान में रखो तो सफलता आपके पैरों पर होगी ! कर्म पर विश्वास ईश्वर पर आस्था और ईमानदारी से वास्ता कितना भी मुश्किल हो वक़्त निकालेगा जरूर रास्ता

Sunday 5 June 2022

स्वयं का "दर्द महसूस होना "जीवित" होने का प्रमाण है, लेकिन दूसरों का दर्द महसूस करना "इन्सान" होने का प्रमाण है !!

प्रयत्न करने से कभी न चूकें... हिम्मत नहीं तो प्रतिष्ठा नहीं । विरोधी नहीं तो प्रगति नहीं । जो “पानी में भीगेगा” वो सिर्फ लिबास बदल सकता है, लेकिन जो “पसीने में भीगता है” वो इतिहास बदल सकता है.।

सच बोलते रहिये "परिणाम" भुगतने की "हिम्मत"भगवान देंगे!

कौन कैसा है ये "फितरत" बताने लगी है.."चालाकी" में इंसानो से "लोमड़ी" भी शरमाने लगी है !!

Thursday 2 June 2022

जितना आप “सरल सीधे” और “नरम दिल ”के रहोगे.. आप उतने ही “चतुर” लोगों द्वारा “खदेड़” दिए जाओगे.. ।

हर रिश्ता एक पंछी की तरह होता है .. अगर आप उसे "कसकर पकड़ लेते हैं " तो वह मर जाता है । अगर आप उसे "ढीला पकड़ते हैं" तो वह उड़ जाता है । लेकिन अगर आप उसे प्यार से पकड़ लेते हैं तोवह हमेशा आपके साथ रहता है..।

रिश्ता रखना हो तो अच्छाई बयां करते रहो, और ख़तम करना हो तो सच्चाई बयां कर दो..।

हर रिश्ता एक पंछी की तरह होता है .. अगर आप उसे "कसकर पकड़ लेते हैं " तो वह मर जाता है । अगर आप उसे "ढीला पकड़ते हैं" तो वह उड़ जाता है । लेकिन अगर आप उसे प्यार से पकड़ लेते हैं तोवह हमेशा आपके साथ रहता है..।

इंसान बड़ी अजीब फितरत का मालिक है, ये मरे हुए को रोता है और जिदों को रुलाता है। (