Thursday 30 January 2020

अक्सर महान बनने की चाहत में लोग , इंसान बनना भूल जाते हैं ।

नहीं आती मुझे उड़ती पतंग सी चालाकियां... गले लगाकर गला काट दूँ, वो मांझा नहीं हूँ मैं !

देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से

जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जायेगा... याद रखना कोई न कोई पंख काटने जरुर आयेगा..

ताकत की जरूरत तभी पड़ती है, जब किसी का बुरा करना हो .... वरना , दुनिया में सब कुछ पाने के लिए तो प्रेम ही काफी है..।

Tuesday 28 January 2020

सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्योहार,जीवन में लाएगा खुशियां अपारसरस्वती विराजे आपके द्वार,शुभकामना हमारी करें स्वीकार...वसंत पंचमी की शुभकामनाएं

सर्दी को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आईफूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आईबागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाईउड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आईदेखो अब बसंत है आईHappy Basant Panchami

“इज्जत” और “तारीफ”मांगी नही जाती, कमाई जाती है।“नेत्र” केवल “दृष्टि” प्रदान करते हैं...परंतु हम कहाँ क्या देखते हैं , यह हमारे मन की भावना पर निर्भर है ॥

किसी के घर जाओ तोअपनी “आंखो” को इतना काबू में रखो ,कि उसके “सत्कार” के अलावाउसकी “कमियाँ” न दिखें।और जब उसके घर से निकलो तोअपनी “ज़ुबान” काबू में रखो,ताकि उसके घर की“इज़्ज़त” और “राज़”दोनो सलामत रहें।

हम “झुकते” हैं , क्‍योंकि हमें रिश्‍ते निभाने का शौक है ।वरना .. “गलत” तो हम कल भी नहीं थे और आज भी नहीं हैं।

जिस समय आप खुद को खुश करने के लिएकिसी का “अपमान” कर रहे होते हैं..दरअसल आप उस समय अपना “सम्‍मान” खो रहे होते हैं ।

“अभिमान”तब आता है, जब हमें लगता है , कि हमने कुछ किया है.।और “सम्मान” तब मिलता है,जब दुनिया को लगता है... कि आपने कुछ किया है!

ऐसे लोग भी मेरे आस पास हैं.... जिनके दिलों में ज़हर और जुबान में मिठास भरी है।

ऐसे लोग भी मेरे आस पास हैं.... जिनके दिलों में ज़हर और जुबान में मिठास भरी है।

दोनों के दरम्या अजब फासला रहावो मेरे पास होके मुझसे जुदा रहा।

जिन्दगी में सबसे बड़ा धनवान वो इंसान होता हैं...जो दूसरों को अपनीमुस्कुराहट देकर उनका दिल जीत लेता हैं ।

Monday 27 January 2020

घमंड न करना , “जिन्दगी” में...तकदीर बदलती रहती है..!!शीशा वही रहता है , बस तस्वीरबदलती रहती है ।दुसरों को सुनाने के लिए अपनीआवाज" ऊँची मत करो...बल्कि अपना "व्यक्तित्व" इतना ऊँचा बनाओकि आपको सुनने के लिए "लोग इंतज़ार करें ।“मिज़ाज़ ”अपना कुछ ऐसा बना लिया हमने,,किसी ने कुछ भी कहा, बस मुस्करा दिया हमने । “अस्थियाँ ”बिखरने से पहले जीवन में“आस्था" पैदा हो जायेऔर "चिता" जलने से पहले अपनीचेतना‘ जाग जाये ...जीवन सार्थक हो जायेगा ।

दोनों के दरम्या अजब फासला रहावो मेरे पास होके मुझसे जुदा रहा।

ऐसे लोग भी मेरे आस पास हैं.... जिनके दिलों में ज़हर और जुबान में मिठास भरी है।

Saturday 25 January 2020

“शहीदों का सपना जब सच हुआ …हिंदुस्तान तब स्वतंत्र हुआ…आओ सलाम करें इन वीरों को…जिनकी वजह से भारत गणतंत्र हुआ।” खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो ...मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो .....लाल हरे रंग में ना बाटो हमको ....मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो..।

 इतना सुन्दर जीवन दिया हमें,कई लोगो की कुर्बानी ने।फैशन ने अंधा कर दिया हमें,जोश भरी जवानी में।क्या समझेंगे हम मौल इस आजादी का,कभी सहा नहीं दर्द हमने गुलामी का।

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,हर एक दिल में हिंदुस्तान रहे,देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,भारत मां के लिए ही हर सांस रहे।गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।26 January 2020... 💐🇮🇳🇮🇳

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,हर एक दिल में हिंदुस्तान रहे,देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,भारत मां के लिए ही हर सांस रहे।गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।26 January 2020... 💐🇮🇳🇮🇳

Thursday 23 January 2020

“सरल” व्यक्ति के साथ किया गया “छल ”आपकी “बर्बादी” के सभी द्वार खोल देता है....चाहे आप कितने भी बड़े शतरंज के खिलाड़ी क्यों न हों.।

“सरल” व्यक्ति के साथ किया गया “छल ”आपकी “बर्बादी” के सभी द्वार खोल देता है....चाहे आप कितने भी बड़े शतरंज के खिलाड़ी क्यों न हों.।

एक बात बोलूंझगड़े तभी होते हैं , जब दर्द होता है....और दर्द तभी होता है , जब प्यार होता है ।

जब नाख़ून बढ़ जाते हैं, तब नाख़ून ही काटे जाते हैं, उंगलियाँ नहीं.इसलिए अगर रिश्ते में दरार आ जाए तो दरार को मिटाइए ना कि रिश्ते को.।

जब हम हम गुज़रे हुए वक़्त का पछतावा कर रहे होते हैं तो उस समय हमें यह ध्यान देने की बात है कि, उस समय भी वक़्त गुजर रहा होता है.. GOOD MORNING..!!

Tuesday 21 January 2020

You’re about toovercome somethingyou’ve been dealing with.Your mind and heartwill soon be at peace.Be patient. Everythingwill be okay. Allthings happen inGod’s perfect time.

कभी-कभार, class छोड़ कर दोस्तों के साथ वक़्त गुजारना भी अच्छा होता है, क्योंकि अब, जब मैं वापस पलट कर देखता हूँ, तो marks कभी मुझे हंसा नहीं पाते जबकि यादें मेरे चहरे पर मुस्कान ला देती हैं।- डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

मेरी फितरत में नहीं है किसी से नाराज होना,नाराज वो होते हैं जिसे खुद पर गुरुर होता है !!

क्या “मंदिर” क्या “मस्जिद” क्या “गंगा” की धार करे....वो घर ही “मंदिर” जैसा है... जिसमें औलाद “माँ” “बाप” का सत्कार करे ।

“आदत ” नहीं हमें पीठ पीछे वार करने की....दो शब्द कम बोलते हैं पर सामने बोलते हैं ।

लोगों ने तो अब मेरे में इतनी कमियाँ निकाल दी हैं.....खूबियों के सिवाय मेरे पास अब कुछ बचा ही नहीं ....

बुरे को अच्छे में भी बुरा दिखा ....अच्छे को बुरा में भी अच्छा दिखा.... सब नजरिए का खेल है ....जो जैसा उसको वह वैसा दिखा.।;

लोगों ने तो अब मेरे में इतनी कमियाँ निकाल दी हैं.....खूबियों के सिवाय मेरे पास अब कुछ बचा ही नहीं ....

“इत्तेफाक” से ही सही ... रंग सबने दिखाएं हैं... चेहरे सबने बदले हैं... सामने सब आये हैं ।"

Tuesday 14 January 2020

“पतंग” और “इंसान” जब भी ऊपर, ज्यादा ऊँचां उडे़ं ..... तो उनका नीचे गिरना निश्चित ही है।skl.

नहीं आती मुझे उड़ती पतंग सी चालाकियां... गले लगाकर गला काट दूँ, वो मांझा नहीं हूँ मैं !!

क़द्र करने वालों को हमेशा बेकद्र लोग ही मिलते हैं..!!

जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज होवैसे-वैसे हमारे दुखों का अंत होलोहड़ी का प्रकाशआपकी जिन्दगी को प्रकाशमय कर दे।हैप्पी लोहड़ी

जब मर्द की आंख से “आंसू ” छलकने लगे तो समझिए मुसीबत पहाड़ से भी ज्यादा बड़ी और संगीन है ।

Saturday 11 January 2020

वो इंसान खुशनसीब है, जिसे एक सच्चा दोस्त मिलता है, उससे भी ज्यादा खुशनसीब वह है जो अपनी पत्नी में एक सच्चा दोस्त पाता है।

क़ाश कोई ऐसा हो, जो गले लगा कर कहे,तेरे दर्द से, मुझे भी तकलीफ होती है...........!!!

दिलों में खोट है ज़ुबां से प्यार करते हैं,बहुत से लोग दुनिया में यही व्यापार करते हैं…...!!!

ध्यान रहे कि,रूठी हुई खामोशी से... बोलती हुई शिकायतेंअच्छी होती है....!

“खाना” जब तक आप पेट की भूख को मिटाने के लिए खा रहे हो , तब तक वो “अमृत” है.... और अगर खाना आप मन की भूख को मिटाने के लिए खा रहे हो , तो वो “ज़हर” है ।

“खाना” जब तक आप पेट की भूख को मिटाने के लिए खा रहे हो , तब तक वो “अमृत” है.... और अगर खाना आप मन की भूख को मिटाने के लिए खा रहे हो , तो वो “ज़हर” है ।

Yesterday I was clever , I decided to change the world.......Today I am wise , I decided to change myself.

Thursday 9 January 2020

मेरी फितरत में नहीं था तमाशा करना ...... बहुत कुछ जानतें थे पर खामोश रहें ।

मेरी फितरत में नहीं था तमाशा करना ...... बहुत कुछ जानतें थे पर खामोश रहें ।

यहाँ सब खामोश हैं... कोई आवाज़ नहीं करता.।“सच” बोलकर कोई किसी को नाराज़ नहीं करता.।

WORRY is a total waste of time, it doesn't change anything, all it does is steal your joy and keep you busy doing nothing...............

वक़्त कब क्या रंग दिखाए हम नहीं जानते,वर्ना जिस “राम” को रात को राज्य मिलने वाला था,उसे सुबह वनवास ना मिलता….!!!!!

अपने पैरों पर खड़े होकर मरना,घुटने टेक कर जीने से कहीं बेहतर है…..!!

आए हो निभाने जब  “किरदार ”ज़मीं पर...कुछ ऐसा कर चलो , कि ज़माना मिसाल दे।

मुस्कुराना तो मेरी आदत है दोस्तों .....कहीं तुम मुझे खुश समझकर दुआओं में🏼भूल मत जाना.!

Wednesday 8 January 2020

Tea is not merely a Drink or refreshment,Tea is a feeling…Tea is a refreshment used in many different countries with different styles!!!In India, Tea is more than a feeling,People use to chit chat during tea time…It’s more than a refreshment…People used to have an important discussion over the tea.Morning Teatime in Indian Family is a culture. It Connects and reunited them.If coffee is for a date,Tea is for the feelings….Politics, Market, World everything discussed on the table of tea and during tea time.In Fact PM of India had political campaign “Chai pe Charcha” (“Discussion over Tea” ) during his election time.Tea Alone is nothing,Tea shared with friends is very close to the Heart.Tea is a reason to hold the conversationTea is a reason to spend quality time!!Tea is Family,Tea is Love,Tea is Friendship,Tea is Life.Happy International Tea Day

Just be a good person, Love who you can,Help where you can,Give where you can.

Respect the emotions in someone’s heart than the expression on someone’s face. Coz expression is just a formality, but emotions are reality...

वक़्त खराब है तो झुकता जा रहा हूँ......जब दिमाग खराब होगा तो हिसाब पल पल का लूँगा।

Sunday 5 January 2020

रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं , जिंदगी के सफर में ....... मंज़िल तो वहीँ है, जहाँ ख्वाहिशें थम जाएँ।

जमाने की नज़र में थोड़ा सा अकड़ कर चलना सीख ले ऐ दोस्त....मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे तो, लोग जलाते ही रहेंगे ।

“आँखों में पानी रखो, होंठो पे चिंगारी रखो, ज़िंदा रहना है तो तरकीबे बहुत सारी रखो, राह के पत्थर से बढ़ के कुछ नही है मंजिले, रास्ते आवाज देते है, सफ़र जारी रखो।”

“आँखों में पानी रखो, होंठो पे चिंगारी रखो, ज़िंदा रहना है तो तरकीबे बहुत सारी रखो, राह के पत्थर से बढ़ के कुछ नही है मंजिले, रास्ते आवाज देते है, सफ़र जारी रखो।”

“जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।”

“जो छोटी-छोटी बातों में सच को गंभीरता से नहीं लेता है..... उस पर बड़े मसलों में भी “भरोसा” नहीं किया जा सकता।”

Friday 3 January 2020

सच्चे और अच्छे मित्र इंसान को सदा अच्छी सलाह देते हैं....उसे बुरे रास्ते पर चलने से रोकते हैं .... लेकिन मित्र का चोला पहना हुआ शत्रु उसे बहकाता है , बहलाता है, भटकाता है, गलत रास्ते पर जाने की सलाह देकर काम करने के लिए उकसाता है , और एक दिन इंसान अपने मित्र रुपी जाल में फंस जाता है।

मैं शुक्रगुजार हूं उन तमाम लोगों का , जिन्होंने मेरे बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ दिया....क्युंकि उन्हें भरोसा था की मैं मुसीबतों से अकेले ही निपट सकता हूं…।

बादलों का गुनाह नहीं की वो बरस गए....दिल को हलका करने का हक तो सब को ही है ना .।

नदी जब निकलती है, कोई नक्‍शा पास नहीं होता कि, सागर' कहां है। बिना नक्‍शे के सागर तक पहुंच जाती है। इसलिए 'कर्म' करते रहिये... नक्शा तो भगवान् पहले ही बनाकर बैठे हैं । हमको तो सिर्फ 'बहना' ही है ।