Sunday, 24 March 2019

हर किसी को खुश रख सकूं वो तरीका मुझे नही आता जो मै नही हूं वैसे दिखने सलीका मुझे नहीं आता दिल में कुछ और जुबांपर कुछ और ये बाजीगरी का कमाल मुझे नही आता ए प्रभु बस इतनी शौहरत बक्शना तू मेरे नाम को.. के जिसके भी लबो पे आए , मुस्कराहट के साथ आए...