Thursday, 26 September 2019

दिल समंदर जैसा रखना साहब, नदियाँ खुद मिलने आएंगी...

इज्जत पर कोई डिस्काउंट नहीं होता दोस्तों.. जब मिलती है तो पूरी मिलती हैं, जब जाती है तो पूरी जाती है...।

Nice lines* मकान जले तो बीमा ले सकते हैं, सपने जले तो क्या किया जाए... आसमान बरसे तो छाता ले सकते हैं, आँख बरसे तो क्या किया जाए... शेर दहाड़े तो भाग सकते हैं, अहंकार दहाड़े तो क्या किया जाए... काँटा चुभे तो निकाल सकते हैं, कोई बात चुभे तो क्या किया जाए... दर्द हो तो गोली / दवा ले सकते हैं, वेदना हो तो क्या किया जाये... *एक अच्छा मित्र एक दवा जैसा होता है* *पर एक अच्छा ग्रुप पुरे मेडिकल स्टोर जैसा होता है...*

Tuesday, 24 September 2019

दो भाई समुद्र के किनारे टहल रहे थे , दोनों के बीच किसी बात को लेकर बेहस होगई, बड़े भाई ने छोटे भाई को थप्पड़ मार दिया ,छोटे भाई ने कुछ नहीं कहा सिर्फ रेत पे लिखा... "आज मेरे बड़े भाई ने मुझे मारा "-- अगले दिन दोनों फिर समुद्र किनारे घूमने के लिए निकले छोटा भाई समुद्र में नहाने लगा अचानक वो डूबने लगा बड़े भाई ने उसे बचाया छोटे भाई ने पत्थर पे लिखा " आज मेरे भाई ने मुझे बचाया " बड़े भाई ने पूछा जब मेने तुम्हे मारा तब तुमने रेत पे लिखा और जब तमको बचाया तो पत्थर पे लिखा ऐसा क्यों विवेकशील छोटे भाई ने जवाब दिया ----- जब हमे कोई दुःख दे तो रेत पे लिखना चाहिए ताकि वे जल्दी मिट जाये परन्तु जब कोई हमारे लिए अच्छा करता हे तो हमें पत्थर पर लिखना चाहिए जहा मिट ना पाएं भाव ये हे की हमे अपने साथ हुई बुरी घटना को भूल जाना चाहिए जबकि अच्छी घटना को सदेव याद रखना चाहिए !!

काबिल लोग* ना तो किसी से दबते है.* और ना ही किसी को दबाते हैं । जबाब देना उन्हें भी खूब आता है.....पर* कीचड़ में पत्थर कौन मारे,* ये सोचकर चुप रह जाते हैं.!!

Tuesday, 17 September 2019

कैसे कह दूं की महंगाई बहुत है। मेरे शहर के चौराहे पर आज भी एक रूपये मे कई दुआएँ मिलती है।।

परमात्मा कभी भाग्य नहीं लिखता जीवन के हर कदम पर हमारी सोच,हमारे व्यवहार एवं हमारे कर्म ही हमारा भाग्य लिखते हैं…!

ना किसी से ईर्ष्या!.. ना किसी से कोई होड़, मेरी अपनी मंजिलें, मेरी अपनी दौड़…।

-"इंसान को बोलना सीखने में तीन साल लग जाते हैं... लेकिन क्या बोलना है ये सीखने में पूरी जिदंगी लग जाती है।

"कांटे उन्हीं के पैरों में लगते है जो अपना कदम आगे बढ़ाते हैं! सपने भी उन्हीं के पूरे होते हैं जो उन्हें पूरा करने की कोशिश करते हैं।"

-"छोटी-छोटी बातों में आनंद खोजना चाहिए, क्योंकि बड़ी-बड़ी बातें तो जीवन में कुछ ही होती हैं।"

*किसी भी रिश्ते को कितनी भी खूबसूरती से क्यों ना बांधा जाए*। *अगर नज़रों में इज्जत और बोलने में लिहाज न हो तो वह टूट जाता है*

Monday, 9 September 2019

"ज़िन्दगी जीने के दो तरीके होते है! पहला: जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो! दूसरा: जो हासिल है ,उसे पसंद करना सीख लो"।

अपने "अस्तित्व" और "हक" के लिए जरूर लड़ें 🤷 भले ही आप कितने भी "कमजोर" क्यों न हों!!!

खुद को अगर जिंदा समझते हो तो "गलत" का विरोध करना सीखो, क्योंकि "लहर" के साथ लाशें बहा करती हैं। "तैराक" नहीं!!

''पैसा'' 'हैसियत' तो बदल सकता है . . . मगर ''औकात'' नहीं !:)

जीवन में इतने भी सिंपल ना बनो ....... कि लोग चाय पिलाकर अपने काम निकलवा लें ।

अपने देश में आधे से ज्यादा रिश्ते ,, उधार दिए हुए रूपये वापस मांगने में टूट जाते हैं ..।

Saturday, 7 September 2019

एडिसन ने बल्ब बनाया तब 100 वी बार में सफल हुआ था उन्होंने बताया कि 99 बार मैं असफल नही हुआ बल्कि मेने ये जाना की इनसे बल्ब नही बनाया जा सकता।

मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए…. ……अभिमान मर जाएगा आँखें को थोड़ा भिगा कर देखिए….. …. पत्थर दिल पिघल जाएगा दांतों को आराम देकर देखिए……… …स्वास्थ्य सुधर जाएगा हाथों को कुछ काम देकर देखिए…… …चहुं ओर उजियारा पसर जाएगा जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए… …..क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए.. …….खुशियों का संसार नज़र आएगा

तू मायूस न हो न तू थका है न तू झुका है तू तो बस कुछ पल के लिए रुका है ... बेशक़ चाँद को छूने का ख्वाब था ,आँखे नम है पर करोड़ो दिलो को छू लिया वो भी क्या कम है ये चन्द किलोमीटर क्या तेरी प्रतिभा को दर्शाएंगे तेरे बिना तो वो चाँद तारे भी अकेले नजर आएंगे कर महनत लिख दे तू अब नई परिभाषा ... अब तो चाँद को भी है तिरंगे की अभिलाषा।

"घमंड" के अंदर सबसे बुरी बात ये होती है कि , वो आपको "महसूस" नहीं होने देता कि आप गलत हैं..।

आज के इंसान को ना ही कायदे पसंद हैं , ना ही वायदे पसंद हैं.. उसे तो बस फायदे पसंद हैं ।

आपके रिश्तेदार या फ्रेंड्स सर्कल में , अगर कोई किसी वजह से बदनाम हो जाता है तो ,वो आपसे ईर्ष्या करने लग जाता है ,और चाहता है की आपके साथ भी वैसा ही हो ।तो ऐसे लोग कभी भी आपके सगे नहीं हो सकते ।skl.

अच्छी लिक्खी बातें अच्छे लोग ही समझते हैं , वर्ना जिन्होंने गलत करना है ,उनके लिए अच्छी बातों का कोई मतलब नहीं ।skl.

Friday, 6 September 2019

जहाँ तक रास्ता दिख रहा है वहाँ तक तो चलिए ..... आगे का रास्ता वहाँ पहुँचने के बाद दिख जाएगा ....

किसी का सरल स्वभाव, उसकी कमज़ोरी नहीं होता ; उसके संस्कार होते हैं । संसार में पानी से सरल कुछ भी नहीं है, किन्तु उसका बहाव बड़ी से बड़ी चट्टान को भी टुकड़े कर देता है .।

पूरी दुनिया जीत सकते हैं... संस्कार से... और.. जीता हुआ भी हार जाते हैं.. अहंकार से...

"गीता" मे लिखा है ; अगर आपको कोई अच्छा लगता है तो अच्छा वो नहीं, बल्कि अच्छे आप हो.....! क्योंकि उसमें अच्छाई देखने वाली "नजर" आपके पास हेै।

Sunday, 1 September 2019

इंसान ख्वाइशों से बंधा हुआ एक जिद्दी परिंदा है,​* *उम्मीदों से ही घायल है* *और​* *उम्मीदों पर ही जिंदा है...!​

इंसान ख्वाइशों से बंधा हुआ एक जिद्दी परिंदा है,​* *उम्मीदों से ही घायल है* *और​* *उम्मीदों पर ही जिंदा है...!​

अगर तुम उड़ नहीं सकते हो तो दौड़ो , दौड़ नहीं सकते तो चलो , चल नहीं सकते तो रेंगो , पर आगे की तरफ बढ़ते चलो ।

जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते|

एक बार सुदामा ने कृष्णा जी से पूछा की दोस्ती का असली मतलब क्या होता है? इस पर हँसते हुए श्री कृष्णा ने कहाँ जहाँ मतलब हो वहां दोस्ती कहाँ होती हैं।