Wednesday, 10 August 2022

भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है ये,स्नेह सुरक्षा सम्मान से प्रदीप्त है ये,रक्षाबंधन का त्यौहार साथ में रिमझिम फुहार,सावन के मौसम में देखो आई खुशियों की बौछार,भाई की कलाई सजेगी बहन के प्यार से,बहन का चेहरा खिलेगा भाई के उपहार से,कैसा पवित्र रिश्ता है, कैसा निर्मल नाता है,सबसे पावन पर्व ये, सबके मन को भाता है!!Raksha Bandhan Ki Hardik Badhaai