बूढ़ी हुयीं बुआ पर हरसावन में मैके आ जाती हैं!बापू के सँग विदा हो गयेसब अधिकार दुआरे केआँगन चौखट और कोठरीचली गयीं अम्मा ले केसूखे हुये ताल से जाकरजाने क्या क्या बतियाती हैं !आँखों में मोतियाबिंद हैजाने कैसा धुआँ मचा बचपन में जो नीम खड़ा थाअब बस केवल ठूँठ बचा उसी ठूँठ के नीचे रुककरकुछ भूला बिसरा गाती हैं हर पीपल बरगद गलियारे से बचपन का नाता हैखुद ही चलकर आ जाती हैंकोई नहीं बुलाता हैजाते समय ज़रा से चावलहर घर में बिखरा आती हैं - ज्ञानप्रकाश आकुल#hindimotivationalquotes#hindiinspirationalquotes#hindisuvichar #Goodthoughts #hindithoughts#hindishayari#हिंदीविचार #अनमोलवचन #सुविचार #Hindikahani#hindishayri #hindistatus#beautifullife #beautifullife #hindi #suvichar #motivation #Goodthoughts #अच्छी #सच्ची #बातें #बात