जब मेरी मृत्यु होगी तो आप मेरे परिवारजनों से मिलने आएंगे और मुझे पता भी नहीं चलेगा।जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरे सारे गुनाह माफ कर देंगे, जिसका मुझे पता भी नहीं चलेगा।जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरी कद्र करेंगे और मेरे बारे में अच्छी बातें कहेंगे, जिसे मैं नहीं सुन सकूँगा।जब मेरी मृत्यु होगी, तो आपको लगेगा कि इस इंसान के साथ और वक़्त बिताया होता तो अच्छा होता।ये हम सब की कहानी है, ऐसा ही होगा.. मिलते जुलते रहें, प्यार प्रेम बनाए रखें, एक दूसरे की गलतियों को माफ़ करें🙏