Friday, 28 February 2025
Wednesday, 26 February 2025
Tuesday, 25 February 2025
Monday, 24 February 2025
Sunday, 23 February 2025
Thursday, 20 February 2025
"जब हम मर जाते हैं, तो हमारी सारी दौलत बैंक में पड़ी रहती है... लेकिन जब हम जीवित होते हैं, तो हम खर्च करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं होते। असल में, जब हम चले जाते हैं, तो बहुत सारा पैसा खर्च नहीं किया जाता।चीन के एक व्यवसायी टाइकून की मृत्यु हो गई। उसकी विधवा, जिसके पास बैंक में $1.9 बिलियन थे, ने उसके ड्राइवर से शादी कर ली। ड्राइवर ने कहा:- "सारी जिंदगी, मुझे लगता था कि मैं अपने बॉस के लिए काम कर रहा था... अब मुझे समझ में आता है कि मेरा बॉस हमेशा मेरे लिए काम कर रहा था!!!"कठिन सच्चाई यह है कि जीवन में अधिक संपत्ति होने से ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि हम लंबा जीएं। इसलिए हमें एक मजबूत और स्वस्थ शरीर की कोशिश करनी चाहिए। यह वास्तव में मायने नहीं रखता कि कौन किसके लिए काम कर रहा है।एक हाई-एंड फोन में, 70% फीचर्स बेकार होते हैं!एक महंगी कार में, 70% स्पीड और गैजेट्स की कोई जरूरत नहीं होती।अगर आपके पास एक भव्य हवेली है, तो 70% स्थान आमतौर पर उपयोग नहीं होता।आपकी अलमारी में कपड़े?70% कपड़े नहीं पहने जाते!सारी जिंदगी की मेहनत और कमाई... 70% दूसरों के खर्च करने के लिए होती है।तो, हमें अपनी 30% को बचाना और उसका पूरा उपयोग करना चाहिए।👉 मेडिकल चेक-अप करवाएं, भले ही आप बीमार न हों।👉 पानी ज्यादा पिएं, भले ही प्यास न लगे।👉 गंभीर समस्याओं का सामना करते हुए भी छोड़ने की कला सीखें।👉 सही होने के बावजूद समझौता करने की कोशिश करें।👉 अमीर और शक्तिशाली होने पर भी विनम्र रहें।👉 अमीर न होने पर भी संतुष्ट रहने की आदत डालें।👉 बहुत व्यस्त होने के बावजूद शरीर और दिमाग का व्यायाम करें।👉 उन लोगों के लिए समय बनाएं जिनकी आप परवाह करते हैं।जीवन छोटा है... इसे पूरी तरह से जीने का आनंद लें!!!🔹 भगवान और दूसरों से अधिक प्रेम करें! ✔🔹 प्रार्थना करने और भगवान के वचन को पढ़ने के लिए समय निकालें! ✔🔹 ज्यादा पानी पिएं। ✔🔹 खाएं:नाश्ता जैसे राजा,दोपहर का भोजन जैसे राजकुमार,और रात का खाना जैसे गरीब। ✔🔹 जीवन में तीन E का पालन करें:ऊर्जा,उत्साह,और सहानुभूति। ✔🔹 अच्छे खेल खेलें। ✔🔹 2024 से ज्यादा किताबें पढ़ें। ✔🔹 हर दिन कम से कम 10 मिनट शांति से बैठें। ✔🔹 7 घंटे सोएं। ✔🔹 हर दिन 10-30 मिनट चलें और चलते वक्त...😊 मुस्कुराएं। ✔🔹 ज्यादा न करें। अपनी सीमाओं का ध्यान रखें। ✔🔹 खुद को ज्यादा गंभीरता से न लें। कोई और नहीं लेता। ✔🔹 अपनी कीमती ऊर्जा बकबक में न गवाएं। ✔🔹 जागते हुए अधिक सपने देखें। ✔🔹 दूसरों से ईर्ष्या करना समय की बर्बादी है। आपके पास पहले से ही जो कुछ भी चाहिए, वह सब है। ✔🔹 अतीत की समस्याओं को भूल जाएं। अपने पार्टनर को उनके अतीत की गलतियों की याद न दिलाएं। इससे आपकी वर्तमान खुशी नष्ट हो सकती है। ✔🔹 जीवन बहुत छोटा है, किसी से नफरत करने का समय नहीं है। दूसरों से नफरत न करें। ✔🔹 अपने अतीत से शांति बनाएं ताकि यह वर्तमान को खराब न कर सके। ✔🔹 आपके सुख का जिम्मेदार कोई और नहीं, बल्कि आप खुद हैं। ✔🔹 ज्यादा मुस्कुराएं और हंसे। ✔🔹 आपको हर बहस जीतने की जरूरत नहीं है, सहमति से असहमत हों। ✔🔹 अपने परिवार से अक्सर बात करें। ✔🔹 हर दिन दूसरों को कुछ अच्छा दें। ✔🔹 हर किसी को सब कुछ माफ करें। ✔🔹 70 साल से ऊपर और 6 साल से नीचे के लोगों के साथ समय बिताएं। ✔🔹 हर दिन कम से कम तीन लोगों को मुस्कुराने की कोशिश करें। ✔🔹 दूसरे लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं, यह आपकी बात नहीं है। ✔🔹 सही काम करें! ✔🔹 भगवान सब कुछ ठीक कर देता है। ✔🔹 चाहे स्थिति कितनी भी अच्छी या बुरी हो, वह बदल जाएगी। ✔🔹 चाहे जैसा भी महसूस हो, उठें, तैयार हों और सामने आएं। सबसे अच्छा अभी बाकी है। ✔🔹 सुबह उठते ही भगवान का धन्यवाद करें। ✔🔹 आपका आंतरिक सुख हमेशा है... तो खुश रहें। ✔"साभार "Public Author"✒️✒️
Monday, 17 February 2025
Saturday, 15 February 2025
Thursday, 13 February 2025
Wednesday, 12 February 2025
सभी महिलाओं को समर्पित बहुत ही सुंदर और सच लिखा है किसी ने स्त्रियों के लिए रसायनशास्त्र से शायद ना पड़ा हो पालापर सारा रसोईघर प्रयोगशालादूध में साइटरीक एसिड डालकर पनीर बनाना या सोडियम बाई कार्बोनेट से केक फूलानाचम्मच से सोडियम क्लोराइड का सही अनुपात तोलती रोज कितने ही प्रयोग कर डालती हैंपर खुद को कोई वैज्ञानिक नही बस गृहिणी ही मानती हैंरसोई गैस की बढ़े कीमते या सब्जी के बढ़े भावपैट्रोल डीजल महँगा हो या तेल मे आए उछालघर के बिगड़े हुए बजट को झट से सम्हालती हैअर्थशास्त्री होकर भीखुद को बस गृहिणी ही मानती हैंमसालों के नाम पर भर रखाआयूर्वेद का खजानागमलो मे उगा रखे हैंतुलसी गिलोय करीपत्ताछोटी मोटी बीमारियों कोकाढ़े से भगाना जानती हैपर खुद को बस गृहिणी ही मानती हैं।सुंदर रंगोली और मेहँदी में नजर आती इनकी चित्रकारीसुव्यवस्थित घर में झलकती हैइनकी कलाकारीढोलक की थाप पर गीत गाती नाचती हैकितनी ही कलाए जानती है पर खुद को बस गृहिणी ही मानती हैंसमाजशास्त्र ना पढ़ा हो शायदपर इतना पता है किपरिवार समाज की इकाई हैपरिवार को उन्नत करसमाज की उन्नति मेंपूरा योगदान डालती हैपर खुद को बस गृहिणी ही मानती हैं।मनो वैज्ञानिक भले ही ना होपर घर में सबका मन पढ लेती हैरिश्तों के उलझे धागों कोसुलझाना खूब जानती हैपर खुद को बस गृहिणी ही मानती हैं। योग ध्यान के लिए समय नहीं है ऐसा अक्सर कहती हैंऔर प्रार्थना मे ध्यान लगाकर घर की कुशलता मांगती है खुद को बस गृहिणी ही मानती हैं।ये गृहणियां सच में महान हैकितने गुणों की खान हैसर्वगुण सम्पन्न हो कर भीअहंकार नहीं पालती हैखुद को बस गृहिणी ही मानती हैं।~Unknown source Photo credit: pinterest
Monday, 10 February 2025
Wednesday, 5 February 2025
Tuesday, 4 February 2025
एक दिन एक कुत्ता जंगल में रास्ता खो गया.....तभी उसने देखा कि एक शेर बहुत तेजी से उसकी तरफ आ रहा है..कुत्ते की सांस रूक गयी औऱ उसने मन ही मन सोचा......"आज तो काम तमाम मेरा..!" तभी फिर अचानक उसने अपने सामने कुछ सूखी हड्डियाँ पड़ी देखीं..वो आते हुए शेर की तरफ पीठ कर के बैठ गया..और एक सूखी हड्डी को चूसने लगा और जोर-जोर से बोलने लगा...... "वाह ! शेर को खाने का मज़ा ही कुछ और है..एक और मिल जाए तो पूरी दावत हो जायेगी !"और उसने जोर से डकार मारी......कुत्ते की बात सुनकर शेर सोच में पड़ गया......उसने सोचा...."ये कुत्ता तो शेर का भी शिकार करसकता है ! अपनी जान बचाकर भागने में ही भलाई है !"और शेर वहां से जान बचा कर भाग गया..पेड़ पर बैठा एक बन्दर यह सब तमाशा बहुत गौर से देख रहा था..उसने सोचा यह अच्छा मौका है....शेर को सारी कहानी बता देता हूँ .....शेर से दोस्ती भी हो जायेगी और उससे ज़िन्दगी भर के लिए जान का खतरा भी दूर हो जाएगा.. वो फटाफट शेर के पीछे भागा..कुत्ते ने बन्दर को जाते हुए देख लिया और समझ गया कि जरुर कोई साज़िश करने वाला है यह बंदर.......उधर बन्दर ने शेर को सारी कहानी बता दी कि कैसे कुत्ते ने उसे बेवकूफ बनाया है..शेर जोर से दहाड़ा ....."चल मेरे साथ, अभी उसकी जीवन लीला समाप्त करता हूँ".. और बन्दर को अपनी पीठ पर बैठा कर शेर कुत्ते की तरफ चल दिया..कुत्ते ने शेर को अपनी तरफ आते देखा तो उसे महसूस हुआ कि एक बार फिर उसकी जान को ख़तरा है.....मगर फिर भी वह हिम्मत कर उनदोनों की तरफ अपनी पीठ करके बैठ गया और जोर-जोर से चिल्लाकर बोलने लगा.." साला,इस बन्दर को भेजे दो घंटे हो गए...कमीना अबतक एक शेर को फंसा कर नहीं ला सका ,बहुत जोर की भूख लगी है.... !"यह सुनते ही शेर ने बंदर को वहीं पटका और वापस पीछे खूब तेज़ भाग गया ।इसलिए.......मुश्किल समय में अपना आत्मविश्वास कभी नहीं खोएं..आपकी ऊर्जा,समय और ध्यान भटकाने वाले कई बन्दर आपके आस-पास हैं, उन्हें पहचानिए और उनसे सावधान रहिये....याद रखिए.... डर के आगे जीत है....!!🌷❤🙏❤🌷
Sunday, 2 February 2025
स्त्रियाँ जब भी मिलती हैं बेहद बात करती हैंखोलती हैं मन की गांठे जैसे पुरानी संदूक से निकली गठरी खुली हो।हँसती हैं, खूब हँसती हैंरोती हैं तो जरा सी आँख भर बसदुनिया भर की बातें हैं इनके पासदुनिया भर के उल्हानेदुनिया भर के दुःखदुनिया भर की खुशियाँ।यह साड़ी कहाँ से लीयार झुमकी बड़ी सुंदर हैं मेहंदी अच्छी लग रही है,अच्छा खुले बालों में जच रही हूँ या जूड़ा बांध लूंये कंगन कितने प्यारे हैंतुम सिंपल भी बड़ी अच्छी लग रही होदुपट्टा किधर से लेती होसूट कहाँ सिलवाती होसौ तरह की तारीफसौ तरह की शिकायतें सास की बात कभी बच्चों की बीतें दिनों के जिक्र बिन ये अधूरी हैं।कितनी कम हैं ये बिन बातों केऔर कितनी अधूरी हैं बिना स्त्रियों के ही।मैं सोच रही हूँजब दो आदमी मिलते हैंतो क्या बात करते होंगे वे भी इतना खुल कर ?~unknown source Photo credit: Pinterest #स्त्री मन #स्त्री #woman #maa #मां#hindimotivationalquotes#hindiinspirationalquotes#hindisuvichar #Goodthoughts #hindithoughts#hindishayari#हिंदीविचार #अनमोलवचन #सुविचार #Hindikahani#hindishayri #hindistatus#beautifullife #beautifullife #hindi #suvichar #motivation #Goodthoughts #अच्छी #सच्ची #बातें #बात
Subscribe to:
Posts (Atom)