Friday, 8 August 2025

दिन अच्छा या बुरा… ये हालात तय नहीं करते, ये हमारे रिएक्शन तय करते हैं।हर परिस्थिति में दो रास्ते होते हैं —एक, हालात को कोसना;दूसरा, हालात को अवसर बनाना।हालात सिर्फ मंच देते हैं,लेकिन स्क्रिप्ट हम खुद लिखते हैं।इसलिए, अपने रिएक्शन को शांति, धैर्य और प्रेम से चुनिए…और देखिए कैसे हर दिन परफेक्ट बन जाता है।