Tuesday, 22 January 2019

दीपक  मिट्टी का है या  चांदी का , यह  महत्बपूर्ण नहीं है, बल्कि वो  अँधेरा होने पर प्रकाश कितना देता है , यह महत्बपूर्ण है । उसी तरह मित्र गरीब है या  अमीर है , यह महत्बपूर्ण नहीं , बल्कि वो आपके  कठिन समय में आपका कितना  साथ देता है ; यह महत्बपूर्ण है।