Tuesday, 31 March 2020
Monday, 30 March 2020
Sunday, 29 March 2020
Saturday, 28 March 2020
Friday, 27 March 2020
Thursday, 26 March 2020
At this time when negative news abounds let's remember God is watching and loving us deeply. Let's remember God let's us know how much we are loved through the acts of kind people, our pets and nature. So when someone smiles or offers a word of encouragement remember God is working through them. When your pet gives you attention know God is showing you love. When you see beautiful flowers or a gorgeous sunset know God is saying hello. Everything beautiful is God letting us know how much we are loved.
Wednesday, 25 March 2020
Tuesday, 24 March 2020
इनको नहीं पता कोरोना क्या है? इनको कोरोना होगा भी नहीं, इन्हें न स्वाइन फ्लू हुआ था न बर्ड फ्लू, इन्हें साबुन नहीं मालूम तो सेनेटाइजर तो दूर की बात है.। इन्हें बस मालूम है कि सड़कों पर से लोग गायब है, मंदिर बंद है, रेल्वे स्टेशन बस स्टैण्ड पर आवाजाही कम है और इनको भीख नहीं मिलने वाली ये न कुछ खरीद सकते हैं और न जमा कर सकते हैं. इन्हें भूखे ही सोना है और अगर ये मरेंगे तो भूख से ही मरेंगे.।आप सभी से निवेदन है कि जब तक लॉक डाउन की परिस्थित बनी रहेगी तब तक इन्हें हर तरीके से मदद करें।, ध्यान रहे हमारे देश में जितना लोग खाते हैं उससे ज्यादा नाली मे फेंक देते हैं बावजूद इसके ये भूख से न भरें.।हम कर रहे हैं आप भी करें. थाली बाद मे भी बजा सकते हैं पहले इनकी थाली में अनाज होना चाहिए.।कुछ भी करो पर इंसानियत को मरने मत दो, धर्म और राजनीति से पहले इंसानियत होती है. मानव धर्म का पालन करें।ईश्वर से प्रार्थना करें कि"प्रभु मुझे सिर्फ इतना देना कि मैं मेरे घर परिवार वाले भूखे न रहें और मेरे दरवाजे पर आया मानव भूखा न जाए"।🙏🙏शुक्रिया धन्यवाद
Waheguru ji 🙏💐🙏💐ੴ सतनाम करता पुरुख निरभउ निरवैर अकाल मूरत अजूनी स्वै भँग गुर प्रसाद ll 🙏💐हे प्रभु अकाल पुरुख हे दया के सागरहे मेरे सतगुरु नानक हे जन्न्त के i दुनियां में जितने लोग बीमार हैं, या परेशान हैं.या घबराये हुए हैं तू उन पर अपने करम के हाथ आने देऔर उन की बीमारी और परेशानियों और घबराहट को खत्म करदे. धन गुरु नानक धन गुरु नानक 🌹ੴ🙏🏼🙏ੴ🌹
इनको नहीं पता कोरोना क्या है? इनको कोरोना होगा भी नहीं, इन्हें न स्वाइन फ्लू हुआ था न बर्ड फ्लू, इन्हें साबुन नहीं मालूम तो सेनेटाइजर तो दूर की बात है.। इन्हें बस मालूम है कि सड़कों पर से लोग गायब है, मंदिर बंद है, रेल्वे स्टेशन बस स्टैण्ड पर आवाजाही कम है और इनको भीख नहीं मिलने वाली ये न कुछ खरीद सकते हैं और न जमा कर सकते हैं. इन्हें भूखे ही सोना है और अगर ये मरेंगे तो भूख से ही मरेंगे.।आप सभी से निवेदन है कि जब तक लॉक डाउन की परिस्थित बनी रहेगी तब तक इन्हें हर तरीके से मदद करें।, ध्यान रहे हमारे देश में जितना लोग खाते हैं उससे ज्यादा नाली मे फेंक देते हैं बावजूद इसके ये भूख से न भरें.।हम कर रहे हैं आप भी करें. थाली बाद मे भी बजा सकते हैं पहले इनकी थाली में अनाज होना चाहिए.।कुछ भी करो पर इंसानियत को मरने मत दो, धर्म और राजनीति से पहले इंसानियत होती है. मानव धर्म का पालन करें।ईश्वर से प्रार्थना करें कि"प्रभु मुझे सिर्फ इतना देना कि मैं मेरे घर परिवार वाले भूखे न रहें और मेरे दरवाजे पर आया मानव भूखा न जाए"।🙏🙏शुक्रिया धन्यवाद
Monday, 23 March 2020
*अद्भुत!* राष्ट्रों की सीमाएं टूट गईं। युद्ध के नगाड़े थम गये, बंदूकें खामोश हैं; अमीर-गरीब का भेद मिट गया। आलिंगन, चुम्बन का स्थान; *मर्यादित आचरण* ने ले लिया। क्लब, स्टेडियम, पब, मॉल, होटल, बाज़ार के ऊपर *अस्पताल* की महत्ता स्थापित हो गई। *अर्थशास्त्र* के ऊपर *चिकित्साशास्त्र* स्थापित हो गया। एक सुई, एक थर्मामीटर; गन, मिसाइल टैंक से अधिक महत्वपूर्ण हो गया। मंदिर बंद, चर्च बंद ,दरगाह, मस्जिद बंद! हृदय में विराजमान प्रभु को पूजा जा रहा है। *धर्म* पर *अध्यात्म* स्थापित हो गया। भीड़ में खोया आदमी, परिवार में लौट आया। सिर्फ एक वायरस...हाँ, *प्रकृति* ने मनुष्य की *प्रवृत्ति* पर विजय प्राप्त कर ली है। 👌👌👌👌👌👌👌
Sunday, 22 March 2020
Saturday, 21 March 2020
जो लोग इस बीमारी को मज़ाक में ले रहे है। वो ये जान लें कि सेनिटाइज़ेशन में इटली से हम 50 साल पीछे है और मेडिकल व सिस्टम में अमेरिका से 100 साल पीछे। इटली में 2158 और अमेरिका में 30 से अधिक लोग मर गए है। शुक्र है कि अभी भारत में ये वायरस सिर्फ रिच ओर अल्ट्रा रिच क्लास में है। खुदा न खस्ता ये लोवर क्लास ओर मिडल क्लास में घुस गया तो मंज़र भयावह होगा। मत भूलिए यहां साधारण डेंगू भी महामारी बन जाता है । लिहाज़ा सावधानी बरतें। घर मे रहें। ज़रूरत से ज़्यादा ध्यान रखें। #Corona 💐🙏🏻💐 *।।जान हैं तो जहान है।।*
Friday, 20 March 2020
Waheguru ji 🙏💐🙏💐ੴ सतनाम करता पुरुख निरभउ निरवैर अकाल मूरत अजूनी स्वै भँग गुर प्रसाद ll 🙏💐हे प्रभु अकाल पुरुख हे दया के सागरहे मेरे सतगुरु नानक हे जन्न्त के i दुनियां में जितने लोग बीमार हैं, या परेशान हैं.या घबराये हुए हैं तू उन पर अपने करम के हाथ आने देऔर उन की बीमारी और परेशानियों और घबराहट को खत्म करदे. धन गुरु नानक धन गुरु नानक 🌹ੴ🙏🏼🙏ੴ🌹
Wednesday, 18 March 2020
Tuesday, 17 March 2020
Monday, 16 March 2020
Saturday, 14 March 2020
Tuesday, 10 March 2020
Monday, 9 March 2020
Sunday, 8 March 2020
Saturday, 7 March 2020
मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में, तू जरा हिम्मत तो कर। ख्वाब बदलेंगे हकीकत में, तू ज़रा कोशिश तो कर॥ आंधियाँ सदा चलती नहीं, मुश्किलें सदा रहती नहीं। मिलेगी तुझे मंजिल तेरी, बस तू ज़रा कोशिश तो कर॥राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता है । जिसने रातों से जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है !..👼🏻
Friday, 6 March 2020
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं💕एक औरत की कमी तब अखरती हैजब वो चली जाती है, और वापस लौट कर नहीं आतीछत पर लगे जाले व आँगन की धूलहटाने में संकोच आता है।" तुम्हारी ये सफाई " कहने का मौकानहीं मिल पाता !!एक औरत की कमी तब अखरती हैजब कालरों की मैल छुटाने मेंपसीना छूट जाता हैचूडियां साथ में नहीं खनकतीउसका "मेहनतकश" होना याद आता है !!एक औरत की कमी तब अखरती हैजब घर में देर से आने पररोटियां ठंडी हो जाती है सब्जियों मेंतुम्हारी पसंद का जायका नहीं रहताऔर तुमसे यह कहते नही बनता"मुझे ये पसंद नहीं "!!एक औरत की कमी तब अखरती हैजब बच्चा रात को ज़ोर से रोता हैआप अनमने से उठ जाते होऔर यह नहीं कह पाते"कितनी लापरवाह हो तुम"!!एक औरत की कमी तब अखरती हैजब आप रात में अकेले सोते हैंकरवट बदलते रहते हैं बगल मेंपर हाथ धरने पर कुछ नहीं मिलता!!एक औरत की कमी तब अखरती हैजब त्यौहारों के मौसम मेंनयी चीज़ों के लिए कोई नहीं लड़ताऔर तुमसे ये कहते नही बनता"और पैसे नहीं हैं "!!एक औरत की कमी तब अखरती हैजब आप गम के बोझ तले दबे होते हैं ,निपट अकेले रोते हैंऔर आपके आंसू पोंछने वाला कोई नहीं होताआप किसी से कुछ नहीं कह पातेहाँ, औरत की कमी तब अखरती जरूर है!!💕
Thursday, 5 March 2020
Wednesday, 4 March 2020
एक करोना वायरस के आगे 150 करोड़ की आबादी वाला चीन अपने ही घर में बंदी बन गया है, सारे रास्ते वीरान हो गए हैं, चीन के अध्यक्ष भूमिगत हो गए हैं। एक सूक्ष्म सा जंतु और दुनिया को आंखे दिखाने वाला चीन एकदम शांत,भयभीत।केवल चीन ही क्यों?सारे विश्व को एक पल में शांत करने की ताकत प्रकृति में है,। कोई कहता है मैं हिंदू राष्ट्र बताऊंगा कोई कहता है मैं मुस्लिम राष्ट्र बनाऊंगा ।हम जात पांत, धर्म भेद, वर्ण भेद, प्रांत वाद के अहंकार से भरे हुए हैं।यह गर्व,यह घमंड, करोना ने मात्र एक झटके में उतार दिया, बिना किसी भी प्रकार का भेद रखे सारे चीन को बंदिस्त करके रख दिया है, नौबत यहां तक आ गई है कि , चीन के अध्यक्ष को भूमिगत रहते हुए ही अपने ही बीस हजार लोगों को मौत के घाट उतार देने की भाषा बोलने लगा।इस संसार का कोई भी जीव इस प्रकृति के आगे बेबस है, लाचार है।प्रकृति ने शायद यही संदेश दिया है,प्यार से रहो, जियो और जीने दो। अन्यथा सुनामी है, करोना है, रीना है, टीना है लेकिन इसके बावजूद अगर जीना है तो प्यार से इंसान को कभी भी अपने वक़्त एवं ताकत पर घमंड नहीं करना चाहिए क्योंकि *वक़्त तो उन नोटों का भी नहीं हुआ , जो कभी पूरा बाजार खरीदने की ताकत रखते थे lज़िन्दगी है साहब,**छोड़कर चली जाएगी,मेज़ पर होगी तस्वीर, कुर्सी खाली रह जाएगी।। ईश्वर सभी को सद्बुद्धि दे। 🙏भारत माता की जय🙏
Tuesday, 3 March 2020
Monday, 2 March 2020
Sunday, 1 March 2020
Subscribe to:
Posts (Atom)