Saturday, 21 March 2020

जो लोग इस बीमारी को मज़ाक में ले रहे है। वो ये जान लें कि सेनिटाइज़ेशन में इटली से हम 50 साल पीछे है और मेडिकल व सिस्टम में अमेरिका से 100 साल पीछे। इटली में 2158 और अमेरिका में 30 से अधिक लोग मर गए है। शुक्र है कि अभी भारत में ये वायरस सिर्फ रिच ओर अल्ट्रा रिच क्लास में है। खुदा न खस्ता ये लोवर क्लास ओर मिडल क्लास में घुस गया तो मंज़र भयावह होगा। मत भूलिए यहां साधारण डेंगू भी महामारी बन जाता है । लिहाज़ा सावधानी बरतें। घर मे रहें। ज़रूरत से ज़्यादा ध्यान रखें। #Corona 💐🙏🏻💐 *।।जान हैं तो जहान है।।*