आप सब को धनतेरस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं🌹धनतेरस के दिन गेहूं खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है गेहूं को दूसरे रूप में सोना भी माना जाता हैइस दिन चने की दाल भी खरीदे.. इसके अलावा चावल चांदी का ही दूसरा रूप माना जाता है तो आज के दिन अक्षत यानी टूटे हुए चावल नहीं होने चाहिए आप साबुत चावल ..अच्छी किस्म के चावल जरूर खरीदें और इसको भी पूजा स्थान में..धन्तेरस और दिवाली के दिन जरूर रखें आप हल्दी खरीद सकते हैं और हल्दी को पीले कपड़े में बांधकर... चाहे साबुत हल्दी या पीसी हुई हल्दी खरीद कर भी अपनी पूजा स्थान में रखें इस दिन शहद खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है आप सोना चांदी की बहुमूल्य वस्तुएं खरीदें लेकिन साथ ही इन वस्तुओं को भी अपने घर में जरूर स्थान देंगेहूं चावल हल्दी मीठा जो भी आप खरीद रहे हैं उसे आप इस्तेमाल कीजिए पूजा करने के बाद यह किसी को भी आपने दान में नहीं देना है बल्कि अपने घर के राशन में इन चीजों को स्थापित कर देना है..खरीदने का शुभ समय शाम 6.15 से 8.22 मिन्ट तक का है.. जय माँ कालिका जी जय जय काली.. काली महाकाली जय काली काली.. महा सरस्वती जय काली काली.. महा लक्ष्मी जी 🙏🌹