Friday, 31 December 2021

जब ज़्यादातर लोग नए साल का जश्न मना रहे हैं, बहुत से लोग ऐसे भी जो अपने घर में उदास बैठे हैं। जिन्होंने इस साल किसी अपने को खो दिया है, बहुत से बच्चों ने माता पिता खोए, कई बूढ़े माता पिता ने जवान बेटे खोये, कई लोगों ने अपने जीवनसाथी खो दिये...नए साल पर बस यही प्रार्थना है कि ईश्वर इन्हें संभलने का अवसर दे और इन्हें इनके आने वाले जीवन में खुशियाँ मिलें ।

धीरे धीरे सब दूर होते गए.. वक्त के आगे मजबूर होते गए..रिश्तों में हमने ऐसी चोट खाई..कि बस हम बेवफा और सब बेकसूर होते गए।

आप सब तो साल बदलता देख रहे हैं......मैंने साल भर लोगों को बदलते देखा है....

Good Bye 2021दिन बीत जाते है सुहानी रातें बनकर ...कभी बातें रह जाती हैं कहानी बनकर ... पर दोस्त तो हमेशा दिल के .. करीब रहेंगे.. कभी मुस्कान तो कभी आंखोका पानी बनकर ....!Welcome 2022

Wednesday, 29 December 2021

उम्र की डोर से फ़िर एक मोती झड़ रहा हैतारीख़ों के जीने से दिसम्बर फ़िर उतर रहा है..🌺कुछ चेहरे घटे, चन्द यादेंजुड़ गये वक़्त मेंउम्र का पन्छी नित दूर और दूर निकल रहा है___🌺गुनगुनी धूप और ठिठुरी रातें जाड़ों की___😃गुज़रे लम्हों पर झीना-झीना साइक़ पर्दा गिर रहा है___🌺ज़ायका लिया नहीं औरफ़िसल गयी ज़िन्दगीवक़्त है कि सब कुछ समेटेबादल बन उड़ रहा है🌺फ़िर एक दिसम्बर गुज़र रहा हैबूढ़ा दिसम्बर जवान जनवरी क़दमों मे बिछ रहा हैलो इक्कीसवीं सदी को बाइसवाः साल लग रहा है ll❤️🌺

अब वो जमाना नहीं रहा कि जब रिश्ते निभाने के लिए लोग अपनी खुशियां तक कुर्बान कर देते थे.. अब तो वह जमाना है जब अपनी खुशियों के लिए लोग रिश्ते तक कुर्बान कर देते हैं..।

जब तक साँस है, टकराव मिलता रहेगा ! जब तक रिश्ते हैं, घाव मिलता रहेगा !पीठ पीछे जो बोलते हैं, उन्हें पीछे ही रहने दें, रास्ता सही है तो गैरों से भी लगाव मिलता रहेगा...

Saturday, 25 December 2021

लोगों को अच्छा समझना छोड़ दो .. क्योंकि अंदर से लोग वह नहीं होते जो ऊपर से दिखाई देते हैं।

तनाव, चिंता और नकारात्मक विचारों से बचना ज़रूरी है, क्योंकि ये इंसान को धीरे-धीरे कमज़ोर कर देते हैं।

अपनों के साथ वक्त का पता नहीं चलता मगर,वक्त के साथ अपनों का पता चल जाता है,।

जब तक तुम डरते रहोगे तुम्हारी जिंदगी के फैसले के दूसरे लोग ही लेते रहेंगे...

जब तक तुम डरते रहोगे तुम्हारी जिंदगी के फैसले के दूसरे लोग ही लेते रहेंगे...

इन लोगो से हमेशा सतर्क रहना1. दोगले प्यार से2. दुश्मन के दोस्त से3. सफर में अनजान इंसान से4. हमेशा तारीफ करने वाले से5. बात बात पर हँसने वाले से6. अचानक व्यवहार बदले उस इंसान से।

कुछ लोग आपसे नफरत इसलिए करने लगते हैं, क्योंकि आपकी सही बात उन्हें कड़वी लग जाती है..।

Very nice Tribute to the Passing Year 2021......A Poem by Gulzar:✍Ahista chal Zindagi,Abhi kai Karz Chukana baaki hai.😘Kuch Dard Mitana baaki hai,Kuch Farz Nibhana baaki hai.😗Raftaar mein Tere chalne se -Kuchh Rooth gaye, Kuch Chhut gaye.😅Roothon ko Manana baaki hai,Roton ko Hasana baaki hai.😊Kuch Hasraatein abhi Adhuri hain,Kuch Kaam bhi aur Zaruri hai.😘Khwahishen jo Ghut Gayi is Dil mein,Unko Dafnana baaki hai.😘Kuch Rishte Ban kar - Toot gaye,Kuch Judte-Judte Chhut gaye.😊Un Tootte-Chhutte Rishton keZakhmon ko Mitana baki hai.😅Tu Aage chal Main aata hoon,Kya chhod Tujhe Ji paunga ?🥰In Saanson par Haqq hai Jinka,Unko Samjhaana baaki hai.🙋Aahista chal Zindagi,Abhi kai Karz Chukana baaki hai .🙏

Tuesday, 21 December 2021

मेरी ज़िन्दगी में आने वाले सभी बुरे लोगों का शुक्रिया, इनसे मैंने सीखा कि मुझे इनके जैसा नहीं बनना है।

पके हुए फल की तीन पहचान होती है, एक तो वह नर्म हो जाता है, दूसरा वह मीठा हो जाता है , और तीसरा उसका रंग बदल जाता है । इसी तरह अच्छे परिपक्व व्यक्ति की भी तीन पहचान होती है, पहली उसमें नम्रता होती है, दूसरा उसकी वाणी में मिठास होती है, और तीसरा उसके चेहरे पर आत्मविश्वास का रंग होता है.।

पके हुए फल की तीन पहचान होती है, एक तो वह नर्म हो जाता है, दूसरा वह मीठा हो जाता है , और तीसरा उसका रंग बदल जाता है । इसी तरह अच्छे परिपक्व व्यक्ति की भी तीन पहचान होती है, पहली उसमें नम्रता होती है, दूसरा उसकी वाणी में मिठास होती है, और तीसरा उसके चेहरे पर आत्मविश्वास का रंग होता है.।

BEST WISHES FOR 21ST DAY OF 21ST YEAR OF 21STCENTURY...!

जीवन में परेशानियाँ, चाहे जितनी भी हों, चिंता करने से; और बड़ी हो जाती हैं, खामोश होने से; काफी कम हो जाती हैं,सब्र करने से; खत्म हो जाती हैं, और; परमात्मा का शुक्र करने से;खुशियों में बदल जाती हैं।

Monday, 20 December 2021

सतगुरु कहते है कि अहंकारी इंसान एक अंधे के समान है जिसे न तो अपनी गलती दिखाई देती है न दुसरों की अच्छाई। सतनाम श्री वाहेगुरु

झूठा सच पर भी यकीन नहीं करता ! सच्चा झूठ पर भी यकीन कर लेता है !!

बड़ी अजीब है ये दुनिया…यहाँ झूठ बोलने से नहीं, सच बोलने से रिश्ते टूट जाते हैं..:)

बड़ी अजीब है ये दुनिया…यहाँ झूठ बोलने से नहीं, सच बोलने से रिश्ते टूट जाते हैं..:)

कुछ रास्तों पर... आपको अकेले ही चलना पड़ेगा.... ना परिवार... ना कोई दोस्त... बस आप... और आपकी हिम्मत....

जीवन में अगर खुश रहना चाहते हो तो इच्छाओं का त्याग कर दो खुश रहोगे, क्योंकि इच्छाएं ही दुख का कारण होती है।

कभी आपने महसूस किया है कि बस में सफर करते समय अगर हम पीछे की सीट में बैठते हैं तो धक्के ज्यादा लगते हैं। जैसे जैसे हम आगे की सीट पे जाते हैं तो धक्के कम लगते हैं। ड्राइवर और हमारी सीट में अंतर ज्यादा तो धक्के ज्यादा, ड्राइवर और हमारी सीट में अंतर कम तो धक्के कम। हमारी जीवन रूपी गाड़ी के ड्राइवर, सारथी, ईश्वर हैं ईश्वर से अंतर ज्यादा तो धक्के ज्यादा, ईश्वर से अंतर कम तो धक्के कम इसलिये परमात्मा से सच्चा और गहरा सम्बन्ध जोड़ें।

PrayerIs the spiritualOxygen we all need.

Sunday, 19 December 2021

हुनर होना चाहिए सच और झूठ में फर्क पता करने का, कानो में जहर घोलना तो जमाने का काम है...

जो आपकी हर बात का यकीन करता है, उससे कभी झूठ मतबोलना।

ना जाने कितनी अनकही बातें साथ ले जाएगें, लोग झूठ कहतें हैं की खाली हाथ आए थे, खाली हाथ जाएगें।

स्पष्ट बोलने वाला व्यक्ति एक इंजेक्शन की तरह होता है, इसमें थोड़ी देर के लिए दर्द होता है, लेकिन फायदा जीवन भर रहता है..

हजार गलतियों के बाद भी लोग खुद से प्यार करते हैं..फिर क्यों दूसरों की एक गलती सेनफरत करने लगते हैं।

Tuesday, 14 December 2021

*'मां' और 'सास' में अंतर कुछ नहीं 🙏🏻❤️❤️* रोते हुए *'संसार'* में आई, तब *'मां'* ने गोद में उठाया.! रोते हुए *'ससुराल'* गई, तब *'सास'* ने गले से लगाया.!*'मां'* ने *'जीवन'* दिया तो... *'सास'* ने *'जीवन-साथी'* दिया..! *'मां'* ने *'चलना-बैठना'* सिखाया तो...*'सास'* ने *'समाज में उठना-बैठना'* सिखाया.! *'मां'* ने *'घर के काम'* सिखाए तो... *'सास'* ने *'घर चलाना'* सिखाया.! *'मां'* ने *'कोमल कली'* की तरह संभाला तो... *'सास'* ने *'विशाल वृक्ष'* जैसा बनाया.! *'मां'* ने *'सुख में जीना'* सिखलाया तो...*'सास'* ने *'दुख में भी जीना'* सिखलाया.! *'मां'.. 'ईश्वर' के समान है तो...**'सास'.. 'गुरु' के समान है..।*नमन दोनों मां को 🙏🏻🙏🏻🌷🌹👌🏼👏🏼👍🏼🌹🌷💅🏻

इंसान ही इंसान का रास्ता काटता है, बिल्लियाँ तो यूँ ही बदनाम है..।

"खुशी" के लिये बहुत कुछ इकट्ठा करना पड़ता है, ऐसा हम समझते हैं,, किन्तु हकीकत में "खुशी" के लिए बहुत कुछ छोड़ना पड़ता है, ऐसा "अनुभव" कहता है..

Monday, 13 December 2021

*उम्रदराज* न बनें*उम्र को दराज़* में रख दें खो जाएं ज़िन्दगी में*मौत का इन्तज़ार न करें*जिनको आना है आएजिसको जाना है जाए*पर हमें जीना है*। ये न भूल जाएंजिनसे मिलता है प्यार। उनसे ही मिलें बार बार महफिलों का शौक रखें*दोस्तों से प्यार करें* जो रिश्ते हमें समझ सकेंउन रिश्तों की कद्र करें*बंधें नहीं किसी से भीना किसी को बँधने परमजबूर करेंदिल से जोड़ें हर रिश्ता। और उन रिश्तों से दिल से जुड़े रहें*हँसना अच्छा होता है*पर अपनों के लिये रोया भी करें। याद आएं कभी अपने तोआँखें अपनी नम भी करें।*ज़िन्दगी चार दिन की है*तो फिर शिकवे शिकायतेंकम ही करें। *उम्र को दराज़ में रख देंउम्रदराज़ न बनें।

आजाद रहिये विचारों से... लेकिन बंधे रहिये अपने संस्कारों से...!

खुद पर भरोसा करने काहुनर सीख लो, सहारे कितने भी भरोसेमंद हों, एक दिन साथ छोड़ ही जाते हैं।🥀

साथ छोड़ने वालों को तो बहाना चाहिए, वरना साथ निभाने वाले मौत के दरवाजे तक भी साथ नही छोड़ते..

कुछ सवाल , सवाल ही रहें तो अच्छा है... क्यूंकि सुना है, उनके जवाब ढूंढने पे अक्सर रिश्ते खो जाते हैं।

Saturday, 11 December 2021

बुराई भी होनी जरूरी है, क्योंकि हर रोज तारीफ़ मिलेगी तो आगे नहीं बढ़ पाएंगे।

बुराई भी होनी जरूरी है, क्योंकि हर रोज तारीफ़ मिलेगी तो आगे नहीं बढ़ पाएंगे।

* सबसे सुंदर बात * कोई भी मनुष्य किस बात को, किस प्रकार से समझता है। यह उसकी मानसिकता तय करती है। कोई दूसरों की थाली में से भी, छीन कर खाने में अपनी शान समझता है तो कोई अपनी थाली में से दूसरों को, निवाले खिला कर संतुष्ट होता है। सारा खेल संस्कारों, समझ, और मानसिकता का है लेकिन एक बात तो तय है कि छीन कर, खाने वालों का कभी पेट नहीं भरता। और बाँट कर खाने वाले, कभीभी भूखे नहीं रहते।

Thursday, 9 December 2021

Well said by Amitabh Bachchan...!! 👌❤️What is the difference betweenyour mother and wife..They both LOVE us,Both SACRIFICE for us,Both make us EATmore than we require,Both make ourhouse into HOME,Both PRAY for us,Both are ALWAYSthere for us,Both LIVE for us then why do...We post/say funny jokes about wife and Laugh & always post respectable quote for mother...The only difference I can see is one brings you into the world... and other makes YOU her world, but men always take their wives for granted & often ignore them in important talks, matters,decisions, Plannings etc...because they think that they are in-efficient to handle them.Dear men it's True that your mother sacrifices to make you become a Leader but a wife sacrifices to maintain your Leadership...your mother gets your affection and care throughout her Life..but a wife gets your full attention only when she is near the end of her Life...waiting to get your Certification of her soulmate...Please give her importance in early age of her Life so that she can feel that she is not only the Princess of her Father but also the Queen of her Husband.

जिस इंसान को हम बेहद प्यार करते हैं, जिन्दगी में वही इंसान हमारा सबसे ज्यादा फायदा उठाता है। क्युंकी वो इंसान ही जानता है.. हमारी कमजोरी क्या है ।।

Sunday, 5 December 2021

10 लाख का दहेज़5 लाख का खानाघड़ी पहनायीअंगूठी पहनाईमंडे का खानाफिर सब सुसरालियो को कपड़े देना ।बारात को खिलाना फिर बारात को जाते हुए भी साथ में खाना भेजनाबेटी हो गई कोई सज़ा हो गई।और यह सब जब से शुरू होता है जबसे बातचीत यानी रिश्ता लगता हैफिर कभी नन्द आ रही है, जेठानी आ रही हैकभी चाची सास आ रही है मुमानी सास आ रही है टोलीया बनाबना के आते हैं और बेटी की मां चेहरे पे हलकी सी मुस्कराहट लिए सबको आला से आला खाना पेश करती है सबका अच्छी तरह से वेलकमकरती है फिर जाते टाइम सब लोगो को 500-500 रूपे भी दिए जातेहै फिर मंगनी हो रही है बियाह ठहर रहा है फिर बारात के आदमी तयहो रहे है 500 लाए या 800बाप का एक एक बाल कर्ज में डूब जाता है और बाप जब घर आता हैशाम को तो बेटी सर दबाने बैठ जाती है कि मेरे बाप का बाल बाल मेरीवजह से कर्ज में डूबा हैभगवान के वास्ते इन गंदे रस्म रिवाजों को खत्म कर दो ताकि हर बाप, कर्ज में डूबा ना हो वअपनी बेटी को इज़्ज़त से विदा कर सके।बदलाव एक कोशिश#####लेख अच्छा लगे तो फॉलो करे

इंसान दुनिया में तीन चीज़ो के लिए मेहनत करता है।1-मेरा नाम ऊँचा हो .२ -मेरा लिबास अच्छा हो .3-मेरा मकान खूबसूरत हो ..लेकिन इंसान के मरते ही भगवान उसकी तीनों चीज़ेसबसे पहले बदल देता है१- नाम = (स्वर्गीय )२- लिबास = (कफन )३-मकान = ( श्मशान )जीवन की कड़वी सच्चाई जिसे हम समझना नहीं चाहते ।

जिनसे ख़त्म हो जाती है उम्मीदें उनसे फिर शिकायतेंनहीं रहती..

अपनी हर सुबह की शुरुआत “आईसक्रीम" से कीजिये .....“आ” - आत्मविश्वास,"ई" - ईच्छाशक्ति,"स" - सकारात्मक दृष्टिकोण,“क्री” - क्रियाशीलता,"म"- महत्वाकांक्षा |

Thursday, 2 December 2021

थकान हमेशा काम के कारण ही नहीं होती, ज्यादातर चिंता, निराशा, भय और असंतोष के कारण भी होती है।

उम्रदराज न बनें। उम्र को दराज़ में रख दें.. . खो जाएं ज़िन्दगी में , मौत का इन्तज़ार न करें । जिनको आना है आए जिसको जाना है जाए । पर हमें जीना है ये न भूल जाएं ।जिनसे मिलता है प्यार उनसे ही मिलें बार बार । महफिलों का शौक रखें दोस्तों से प्यार करें ,जो रिश्ते हमें समझ सकें उन रिश्तों की कद्र करें । बंधें नहीं किसी से भी ना किसी को बँधने पर मजबूर करें ।दिल से जोड़ें हर रिश्ताऔर उन रिश्तों से दिल से जुड़े रहें ।हँसना अच्छा होता है पर अपनों के लिये रोया भी करें। याद आएं कभी अपने तो आँखें अपनी नम भी करें ज़िन्दगी चार दिन की है तो फिर शिकवे शिकायतें कम ही करें ।उम्र को दराज़ में रख दें उम्रदराज़ न बनें।..