Thursday, 21 September 2023

#death मौत सबको आनी है कौन इससे छूटा हैतू फना नही होगा ये तेरा ख्याल झूठा हैसॉस टूटते ही सब रिश्ते टूट जायेंगेंचाचा मामा पापा मम्मी सब छूट जायेंगेंतेरे सारे रिश्ते वाले वक्त का चालान देंगेंछीन कर तेरी दौलत दो गज कफन देंगेंजिनको अपना कहता है कब ये तेरे साथी हैकब्र है तेरी मंजिल और ये सब बाराती हैलाके कब्र में तुझको बिना बिस्तर के डालेंगेंअपने हाथो से ही तेरे मुँह पर मिट्टी डालेंगेंतेरी सारी उल्फत को खाक में मिला देंगेंतेरे चाहने वाले कल तुझे भुला देंगेंइसलिए कहता हूँ खूब सोच ले दिल मेंक्यो फँसाये बैठा है अवि जान अपनी मुश्किल मेंकर गुनाहो से तौबा तू इंसान आके बात संभल जाएजान का क्या भरोसा न जाने कब निकल जाएमुट्ठी बंद करके आने वाले हाथ पसारे जायेगाधन दौलत जागीर से बोल तू क्या पायेगाचढ़ता सूरज धीरे धीरे ढलता है ढल जायेगा।