Wednesday, 3 April 2024

एक आदमी ने भगवान बुद्ध से पुछा : जीवन का मूल्यक्या है?बुद्ध ने उसे एक Stone दियाऔर कहा : जा और इस stone कामूल्य पता करके आ , लेकिन ध्यानरखना stone को बेचना नही है Iवह आदमी stone को बाजार मे एक संतरे वाले के पासलेकर गया और बोला : इसकी कीमत क्या है?संतरे वाला चमकीले stone को देखकर बोला, "12 संतरे लेजा और इसेमुझे दे जा"आगे एक सब्जी वाले ने उस चमकीले stone को देखाऔर कहा"एक बोरी आलू ले जा औरइस stone को मेरे पास छोड़ जा"आगे एक सोना बेचने वाले केपास गया उसे stone दिखाया सुनारउस चमकीले stone को देखकर बोला, "50 लाख मे बेचदे" lउसने मना कर दिया तो सुनार बोला "2 करोड़ मे दे देया बता इसकी कीमत जो माँगेगा वह दूँगा तुझे..उस आदमी ने सुनार से कहा मेरे गुरूने इसे बेचने से मना किया है lआगे हीरे बेचने वाले एक जौहरी के पास गया उसे stoneदिखाया lजौहरी ने जब उस बेसकीमती रुबी को देखा , तो पहलेउसने रुबी के पास एक लाल कपडा बिछाया फिर उसबेसकीमती रुबी की परिक्रमा लगाई माथा टेका lफिर जौहरी बोला , "कहा से लाया है ये बेसकीमतीरुबी? सारी कायनात , सारी दुनिया को बेचकर भीइसकी कीमत नही लगाई जा सकतीये तो बेसकीमती है l"वह आदमी हैरान परेशान होकर सीधे बुद्ध के पासआया lअपनी आप बिती बताई और बोला"अब बताओ भगवान ,मानवीय जीवन का मूल्य क्या है?बुद्ध बोले :संतरे वाले को दिखाया उसने इसकी कीमत "12 संतरे"की बताई lसब्जी वाले के पास गया उसनेइसकी कीमत "1 बोरी आलू" बताई lआगे सुनार ने "2 करोड़" बताई lऔरजौहरी ने इसे "बेसकीमती" बताया lअब ऐसा ही मानवीय मूल्य का भी है lतू बेशक हीरा है..!!लेकिन,सामने वाला तेरी कीमत,अपनी औकात - अपनी जानकारी - अपनी हैसियत सेलगाएगा।घबराओ मत दुनिया में..तुझे पहचानने वाले भी मिल जायेगे।Respect Yourself,Love ur selfYou are Unique!