Wednesday, 27 February 2019

Wednesday, 13 February 2019

उल्फत में शब्दों की अहमियत नहीं होती, दिल के जज़्बातों की आवाज़ नहीं होती, आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्ताँ, मोहब्बत लफ़्ज़ों की मोहताज़ नहीं होती। Happy Valentines Day

झूठे , चालाक ,गुनहगार और Manipulative लोगों की जीत तभी तय हो जाती है, जब सच्चे ,शरीफ भोले इंसान चुप रहने का फैसला ले लेते हैं ।skl.

अगर आप सही हो तो कुछ भी साबित करने की कोशिश मत करो । बस सही बने रहो , गवाही वक़्त खुद दे देगा।

ਅਜਕਲ ਕੈਂਸਰ ਵਰਗੀ ਬਿਮਾਰੀ ਦਾ ਤੇ ਇਲਾਜ ਹੈ ,ਪਾਰ ਟੁੱਟਦੇ ਹੋਏ ਰਿਸ਼ਤਿਆਂ ਦਾ ਕੋਈ ਇਲਾਜ ਨਹੀਂ , ਜਦ ਕਿ ਉਹ ਵੈਂਟੀਲੇਟਰ ਤੇ ਚਲ ਰਹੇ ਹੋਣ ਬੇਹਤਰ ਹੈ ਕਿ ਵੈਂਟੀਲੇਟਰ ਦੀ ਤਾਰ ਹੀ ਹਟਾ ਦਿੱਤੀ ਜਾਏ। ਅੱਧੇ ਅਧੂਰੇ ਰਿਸ਼ਤੇ ਨਾ ਜੀਣ ਦੇਂਦੇ ਨੇ ਨਾ ਹੀ ਮਰਨ ਦੇਂਦੇ ਨੇ !skl.

Tuesday, 12 February 2019

झाँक रहे है इधर उधर सब। अपने अंदर झांकें कौन? ढ़ूंढ़ रहे दुनियाँ में कमियां। अपने मन में ताके कौन? सबके भीतर दर्द छुपा है। उसको अब ललकारे कौन? दुनियाँ सुधरे सब चिल्लाते। खुद को आज सुधारे कौन? पर उपदेश कुशल बहुतेरे। खुद पर आज विचारे कौन? हम सुधरें तो जग सुधरेगा यह सीधी बात उतारे कौन?

मुश्किल वक़्त का सबसे बड़ा सहारा है उम्मीद जो एक प्यारी सी मुस्कान देकर कानो में धीरे से कहती है सब्र रख सब अच्छा ही हो गा

जिंदगी का हर शौक पाला नहीं जाता। शीशे का प्याला कभी उछाला नहीं जाता। मेहनत से सवंर जाती है जिंदगी , हर काम तकदीर पर टाला नही जाता।

सीढ़िया उन्हें मुबारक जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है मेरी मंजिल तो आसमान है रास्ता मुझे खुद बनाना है

क्यों डरे की ज़िन्दगी मैं क्या होगा, हर वक़्त क्यों सोचे की बुरा होगा, बढ़ते रहे मंज़िलों की ओर कुछ न भी मिला तो क्या? तजुर्बा तो नया होगा।

लहरों को खामोश देखकर ये ना समझना की समंदर मे रवानी नहीं है…. हम जब भी उठेंगे तूफान बनकर उठेंगे…. बस उठने की अभी ठानी नहीं है।