Wednesday, 27 February 2019

अगर माली पर विश्वास है तो एक फूल नहीं मागना चाहिए माली को ही अपना बना लो । बाकी तो फिर सारा बगीचा अपना ही है । कहने का मतलब बिल्कुल साफ साफ है कि प्रभु से केवल प्रभु की ही ख्वाहिश करनी चाहिए । अगर वो प्रभु ही अपने हो गये तो फिर किसी और चीज की ख्वाहिश ही नहीं रहेगी..