Friday, 15 February 2019

अच्छा स्वभाव वह खूबी है जो सदा के लिये सभी का प्रिय बना देता है ,। कितना भी किसी से दूर हो पर अच्छे स्वभाव के कारण आप किसी न किसी पल यादों में आ ही जाते हो । इसलिये स्वभाव ही इंसान की अपनी कमाई हुई सबसे बड़ी दौलत है .।