पत्नी के दिल में झांक कर देखो
खोई हुई गर्लफ्रेंड मिल जायेगी
कभी बेटे से दोस्ती कर के देखो
जवानी फिर से दस्तक दे जायेगी
सबसे पहला दोस्त याद करके देखो
माँ की याद आ जायेगी
बूढ़े बाप से बातें करके देखो
एक सुलझी दोस्ती घर में ही मिल जायेगी
क्यों दोस्तों में रिश्ते ढूंढते हो
रिस्तो में दोस्त ढूंढो जिंदगी बन जायेगी