Thursday, 10 October 2019

किसी दुर्गंधित स्थान से गुजरते हैं तो उस समय हम अपनी सॉसें रोक लेते हैं.... पर… जब किसी सुगंधित स्थान से हम गुजरते हैं तो उस सुगंध को साँसों में बसाते हैं.... ठीक वैसे ही जब बुरे विचार आयें तो उन्हें अपने भीतर आने भी न दो.... जबकि अच्छे विचारों को हमेशां अपने भीतर समाते रहो…।