Saturday, 21 January 2023

औरतें कभी रीती नहीं रहतीअक्सर देखा होगा तुमने औरतों कोएक उम्र के बाद बहुत कुछ करते हुएकिसी को ब्यूटी प्रोडक्ट बेचते हुएकिसी को सलवार कमीज रखते हुए कोई इंसोरेंस की एजेंट बन जातीतो कोई बच्चों के स्कूल में पढ़ाती कोई कुकिंग कर सब को खिलातीतो कोई डांस क्लास हैं चलातीपैसे की तंगी से नहीं करती ये सबना किसी अपने सपने को ये बुनतीतो सोचा कभी, क्या वज़ह रही होगीजो इस उम्र में ये राह चुनी होगीक्योंकि औरतो को कभी भी खुद के लिए जीना ही नहीं आतासदा से वो देती ही आई हैं प्यार, समय,हुनर, समर्पण.... अचानक जब देना बंद हो जातातो अक्सर खालीपन उन्हें डराताइसलिए चल पड़ती हैं फिर सेअपने पकवानों को देनेअपनी काबिलियत को बेचनेऔरते कभी खुद के लिए नहीं जीतीइसलिए वो कभी रीती नहीं रहतीAuthor: Unknown #aurat #women