सुनो स्त्रियोंजब रहना मुश्किल हो जाए समाज मेंजब हर रिश्ता काटने को दौड़ेजब हर रिश्ता बेवजह तोहमत लगाए जब ससुराल पक्ष के लोग दुश्मन नजर आएजब मन घुटने लगेऔर दुनिया छोड़ जाने का मन करनें लगेखुद को खत्म करने के अनेक विचार आयेंतब एक पल को ठहरनाऔर सोचना जरूर.. कि खुद को खत्म करकेमिलना क्या हैसाबित कर दी जाओगीसमाज के द्वारा उद्दंडसाबित कर दी जाओगी जिद्दीसाबित कर दी जाओगी बदचलन.तुम्हारी चिता की राख ठंडी होने से पहले हीलोग ढूंढने लगेंगे तुम्हारा ऑप्शनहो सकता है तुम्हारे पति को तुम से बेहतर पत्नी मिल जाएतुम्हारी सास और नंद को तुमसे अच्छी बहू और भाभी मिल जाएऐसा सदियों से होता आया हैइसलिएतुम शक्ति बटोरनाऔर जीने के लिएलड़ाई करनाजीवन को भरपूर जीनाजीवन छोड़ना कोई ऑप्शन नहींजीवन बिताना ही दरियादिली हैऔर एक स्त्री में होती है इतनी शक्तिवह पार कर सकती है सभीदुर्गम रास्तों को.....Author: Unknown #women #girl