Wednesday, 22 January 2020

तालाब सदा कुँऐ से सैंकड़ों गुना बड़ा होता है,फिर भी लोग कुँऐ का ही पानी पीते हैं।क्योंकि कुँऐ में गहराई, और शुद्धता होती है,मनुष्य का बड़ा होना अच्छी बात है।लेकिन उसके व्यक्तित्व में गहराई और,विचारों में शुद्धता भी होनी चाहिए,तभी वह महान बनता है।