Thursday, 31 March 2022
अपने माता पिता का सम्मान करने के 35 तरीके,""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""1. उनकी उपस्थिति में अपने फोन को दूर रखो।2. वे क्या कह रहे हैं इस पर ध्यान दो।3. उनकी राय स्वीकारें।4. उनकी बातचीत में सम्मिलित हों।5. उन्हें सम्मान के साथ देखें।6. हमेशा उनकी प्रशंसा करें।7. उनको अच्छा समाचार जरूर बताएँ।8. उनके साथ बुरा समाचार साझा करने से बचें।9. उनके दोस्तों और प्रियजनों से अच्छी तरह से बोलें।10. उनके द्वारा किये गए अच्छे काम सदैव याद रखें।11. वे यदि एक ही कहानी दोहरायें तो भी ऐसे सुनें जैसे पहली बार सुन रहे हो।12. अतीत की दर्दनाक यादों को मत दोहरायें।13. उनकी उपस्थिति में कानाफ़ूसी न करें।14. उनके साथ तमीज़ से बैठें।15. उनके विचारों को न तो घटिया बताये न ही उनकी आलोचना करें।16. उनकी बात काटने से बचें।17. उनकी उम्र का सम्मान करें।18. उनके आसपास उनके पोते/पोतियों को अनुशासित करने अथवा मारने से बचें।19. उनकी सलाह और निर्देश स्वीकारें।20. उनका नेतृत्व स्वीकार करें।21. उनके साथ ऊँची आवाज़ में बात न करें।22. उनके आगे अथवा सामने से न चलें।23. उनसे पहले खाने से बचें।24. उन्हें घूरें नहीं।25. उन्हें तब भी गौरवान्वित प्रतीत करायें जब कि वे अपने को इसके लायक न समझें।26. उनके सामने अपने पैर करके या उनकी ओर अपनी पीठ कर के बैठने से बचें।27. न तो उनकी बुराई करें और न ही किसी अन्य द्वारा की गई उनकी बुराई का वर्णन करें।28. उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में शामिल करें।29. उनकी उपस्थिति में ऊबने या अपनी थकान का प्रदर्शन न करें।30. उनकी गलतियों अथवा अनभिज्ञता पर हँसने से बचें.31. कहने से पहले उनके काम करें।32. नियमित रूप से उनके पास जायें।33. उनके साथ वार्तालाप में अपने शब्दों को ध्यान से चुनें।34. उन्हें उसी सम्बोधन से सम्मानित करें जो वे पसन्द करते हैं।35. अपने किसी भी विषय की अपेक्षा उन्हें प्राथमिकता दें।माता – पिता इस दुनिया में सबसे बड़ा खज़ाना हैं, यह मेसेज हर घर तक पहुंचने मे मदद करे तो बड़ी कृपा होगी मानव जाति का उद्धार संभव हैं, यदि ऊपर लिखी बातों को जीवन में उतार लिया तो। सबसे पहले भगवान, गुरु माता पिता ही हैं, हर धर्म में इस बात का उल्लेख है ...।आप सभी के माता पिता को सादर नमन...🙏🙏🙏 🙏🙏🙏🙏
धीरे धीरे कितने नाजायज़ ख़र्च से जुड़ते गए है हम.● टॉयलेट धोने का हार्पिक अलग,● बाथरूम धोने का अलग.● टॉयलेट की बदबू दूर करने के लिए खुशबू छोड़ने वाली टिकिया भी जरुरी है.● कपड़े हाथ से धो रहे हो तो अलग वाॅशिंग पाउडरऔरमशीन से धो रहे हो तो खास तरह का पाउडर.(नहीं तो तुम्हारी 20000 की मशीन बकेट से ज्यादा कुछ नहीं.)● और हाँ, कॉलर का मैल हटाने का व्हॅनिश तो घर में होगा ही,● हाथ धोने के लिएनहाने वाला साबुन तो दूर की बात,● लिक्विड ही यूज करो,साबुन से कीटाणु 'ट्रांसफर' होते है(ये तो वो ही बात हो गई कि कीड़े मारनेवाली दवा में कीड़े पड़ गए)● बाल धोने के लिए शैम्पू ही पर्याप्त नहीं,● कंडीशनर भी जरुरी है,● फिर बॉडी लोशन,● फेस वाॅश,● डियोड्रेंट,● हेयर जेल,● सनस्क्रीन क्रीम,● स्क्रब,● 'गोरा' बनाने वाली क्रीमलेना अनिवार्य है ही.●और हाँ दूध(जो खुद शक्तिवर्धक है)की शक्ति बढाने के लिए हॉर्लिक्स मिलाना तो भूले नहीं न आप...● मुन्ने का हॉर्लिक्स अलग,● मुन्ने की मम्मी का अलग,● और मुन्ने के पापा का डिफरेंट.● साँस की बदबू दूर करने के लिये ब्रश करना ही पर्याप्त नहीं,माउथ वाश से कुल्ले करना भी जरुरी है....तो श्रीमान जी...10-15 साल पहले जिस घर का खर्च 8 हज़ार में आसानी से चल जाता था,आज उसी का बजट 40 हजार को पार कर गया है !तो उसमें सारा दोष महंगाई का ही नहीं है,कुछ हमारी बदलती सोच भी है !*और दिनरात टीवी पर दिखाये जानवाले विज्ञापनों का परिणाम है !*सोचो..सीमित साधनों के साथ स्वदेशी जीवन शैली अपनायें, देश का पैसा बचाएं । जितना हो सके साधारण जीवन शैली अपनाये ! केवल सरकार को महँगाई के लिये कोसने से कुछ नही होगा । *यह लेख बहुत हद तक सबकी आंखें खोलने वाला कड़वा सच है, बस गहराई से सोचने और समझने की जरूरत है .(साभार)
"#रिश्ते....मम्मी मुझे आपसे बात करनी है आराध्या अपनी मां सुधाजी से फोन पर बोली...हां... हां बोल बेटा ... सुधाजी ने कहामम्मी आपने कहा मेरी शादी करवा दी ये तो ठीक है मगर बाकी सब ...मेरा मतलब देवर ननद सास ससुर सभी मुझे तंग करते है ...वो गीता ( ननद) जब देखो भाभी मुझे आपके जैसे दिखना है लिपस्टिक लगा लूं ...भाभीजी प्लीज मैथ्स मे मेरी मदद करो ना .....और वो देवर (सुमित ) भाभी कालेज का प्रोजेक्ट है बताइए ना कैसे करुं ....भाभीजी एग्जाम मे कैसे क्या पढूं ...उफ्फ परेशान हो गई मै तो ...अब ज्यादा पढी हूं तो क्या उनकी टयुटर बन जाऊं... और मेरे सास ससुर ...बेटा ये बना दो वो बना दो ...मुझे और इनको स्पेस नही देते ...मे कोई नौकरानी हूं क्या ...सुधाजी मुसकुराती बोली -बेटा रिश्ते पानी के जैसे होते है जो रंग डालोगी वैसे बनेंगे .....असल में वो तुमसे स्नेह करते हैं और तुम्हारी काबलियत का सम्मान करते है ...मम्मी आप भी शुरू मत हो जाओ ...कोई उपाय बताओगुस्से मे आराध्या बोली...अच्छा एक काम कर ....कहकर सुधाजी ने कुछ आराध्या को समझाया अगले दिन आराध्या बिस्तर से नही उठी ...पहले सास ससुर आए फिर देवर ननद ...उसने सबसे कहा उसकी तबीयत ठीक नही है ....कुछ ही देर मे ननद और सास रसोई घर मे नाश्ता और लंच बनाने की तैयारियों मे लग गई बिस्तर पर ही उसके लिए नाश्ता चाय हाजिर हो गया देवर उसके सिर पर बाम लगा रहा था वही ससुर ने अपने फैमिली डाक्टर को बुलवाकर आराध्या का चेकअप करवाया और बढिया से बढिया दवाई लिखने को कहा ...साथ ही इतनी देर मे देवर फल फ्रूट और जूस लेकर हाजिर हो गया ....सबकुछ आराध्या भीगी आँखों से देख रही थी उसे अपनी सोच पर शर्मिंदगी हो रही थी ... ...सचमुच मां सच कहती है रिश्ते पानी के जैसे होते है प्यार के रंग डालोगे तो प्यार ही प्यार मिलेगा..उसने निर्णय किया अबसे वो अपने इस परिवार मे हमेशा घुलमिल रहेगी...मेरे दोस्तों...पोस्ट का मतलब बस इतना है की छोटी छोटी नौकझोक को बडा ना बनाए उसमें मिठास के जरिये समझदारी दिखाते हुए बनाए रखिए ...अक्सर बेटी को कुछ वक्त लगता है ससुराल मे एडजस्ट होने मे उसे अच्छे से समझाए नाकि अलग होने की बुद्धि दे ...परिवारिक एकता बेहद जरुरी है दोस्तों...
Wednesday, 30 March 2022
Tuesday, 29 March 2022
Monday, 28 March 2022
Sunday, 27 March 2022
कहते हैं कि व्यक्ति को मन का बिल्कुल साफ होना चाहिए. यदि हम दिल के साफ रहेंगे, तो सब के खास रहेंगे. बात करने के लिए जीभ और कहने के लिए शब्द हम सभी के पास होते हैं. लेकिन हम कब, कहां और क्या कह जाते हैं, पता ही नहीं चलता. मगर जो अपने लिए जीते हैं, वो सब कुछ कह देते हैं और जो अपनों के लिए जीते हैं, वो सब कुछ सह लेते हैं. इसलिए हमें स्वयं को ऐसे बनाना है कि लोग हमारे आने का इंतजार करें, हमारे जाने का नहीं.वैसे भी आज के ज़माने में अब शिकायतें करने से सबका दिल डरता है, क्योंकि लोग गलती सुधारने की जगह, गलतियां न करना ज्यादा बेहतर समझते हैं. इसलिए अपनी जिंदगी के सलीको को हमें कुछ इस तरह मोड़ देना चाहिए कि जो हमें नजरअंदाज करे, हम उन्हें नजर आना ही छोड़ दें.हम जितनी ज्यादा जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार रहते हैं, उतने ही अधिक लोगों के हम विश्वसनीय बनते हैं. पहले सब लोग अच्छे थे, आज भी अच्छे हैं और कल भी अच्छे ही रहेंगे... फ़िक्र तो केवल वो ही करते हैं जो बोलते कुछ हैं, करते कुछ हैं, दिखते कुछ हैं और होते कुछ और ही है.किस्मत हमारे हाथ में नहीं होती है लेकिन निर्णय हमारे हाथ में होता है. किस्मत हमारे निर्णय को नहीं बदल सकती लेकिन हमारा निर्णय हमारी किस्मत ज़रूर बदल सकता है. बाकी आजकल लोग निभाते नहीं हैं, वरना इन्सानियत से बड़ा रिश्ता और कोई नहीं.
Saturday, 26 March 2022
Friday, 25 March 2022
Thursday, 24 March 2022
Wednesday, 23 March 2022
सोनाली बेंद्रे - कैंसरअजय देवगन - लिट्राल अपिकोंडिलितिस(कंधे की गंभीर बीमारी)इरफान खान - कैंसरमनीषा कोइराला - कैंसरयुवराज सिंह - कैंसरसैफ अली खान - हृदय घातरितिक रोशन - ब्रेन क्लोटअनुराग बासु - खून का कैंसरमुमताज - ब्रेस्ट कैंसरशाहरुख खान - 8 सर्जरी(घुटना, कोहनी, कंधा आदि)ताहिरा कश्यप (आयुष्मान खुराना की पत्नी) - कैंसरराकेश रोशन - गले का कैंसरलीसा राय - कैंसरराजेश खन्ना - कैंसर,विनोद खन्ना - कैंसरनरगिस - कैंसरफिरोज खान - कैंसरटोम अल्टर - कैंसर...ये वो लोग हैं या थे-जिनके पास पैसे की कोई कमी नहीं है/थी!खाना हमेशा डाइटीशियन की सलाह से खाते है।दूध भी ऐसी गाय या भैंस का पीते हैंजो AC में रहती है और बिसलेरी का पानी पीती है।जिम भी जाते है।रेगुलर शरीर के सारे टेस्ट करवाते है।सबके पास अपने हाई क्वालिफाइड डॉक्टर है।अब सवाल उठता है कि आखिरअपने शरीर की इतनी देखभाल के बावजूद भी इन्हें इतनी गंभीर बीमारी अचानक कैसे हो गई।क्योंकि ये प्राक्रतिक चीजों का इस्तेमालबहुत कम करते है।या मान लो बिल्कुल भी नहीं करते।जैसा हमें प्रकृति ने दिया है ,उसे उसी रूप में ग्रहण करो वो कभी नुकसान नहीं देगा।कितनी भी फ्रूटी पी लो ,वो शरीर को आम के गुण नहीं दे सकती।अगर हम इस धरती को प्रदूषित ना करतेतो धरती से निकला पानी बोतल बन्द पानी सेलाख गुण अच्छा था।आप एक बच्चे को जन्म से ऐसे स्थान पर रखिएजहां एक भी कीटाणु ना हो।बड़ा होने से बाद उसे सामान्य जगह पर रहने के लिए छोड़ दो,वो बच्चा एक सामान्य सा बुखार भी नहीं झेल पाएगा!क्योंकि उसके शरीर का तंत्रिका तंत्र कीटाणुओ से लड़ने के लिए विकसित ही नही हो पाया।कंपनियों ने लोगो को इतना डरा रखा है,मानो एक दिन साबुन से नहीं नहाओगे तो तुम्हे कीटाणु घेर लेंगे और शाम तक पक्का मर जाओगे।समझ नहीं आता हम कहां जी रहे है।एक दूसरे से हाथ मिलाने के बाद लोगसेनिटाइजर लगाते हुए देखते हैं हम।इंसान सोच रहा है- पैसों के दम पर हम जिंदगी जियेंगे।आपने कभी गौर किया है--पिज़्ज़ा बर्गर वाले शहर के लोगों कीएक बुखार में धरती घूमने लगती है।और वहीं दूध दही छाछ के शौकीनगांव के बुजुर्ग लोगों का वही बुखार बिना दवाई के ठीक हो जाता है।क्योंकि उनकी डॉक्टर प्रकृति है।क्योंकि वे पहले से ही सादा खाना खाते आए है।प्राकृतिक चीजों को अपनाओ!विज्ञान के द्वारा लैब में तैयारहर एक वस्तु शरीर के लिए नुकसानदायक है!पैसे से कभी भी स्वास्थ्य और खुशियां नहीं मिलती।।आइए फ़िर से_ चलें प्रकृति की ओर...🙏🏻
Tuesday, 22 March 2022
Monday, 21 March 2022
Sunday, 20 March 2022
*Harivansh Rai Bachhan's poem on FRIENDSHIP :*_________________________________....मै यादों का किस्सा खोलूँ तो, कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.......मै गुजरे पल को सोचूँ तो, कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.... _...अब जाने कौन सी नगरी में,__...आबाद हैं जाकर मुद्दत से....😔_....मै देर रात तक जागूँ तो , कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं........कुछ बातें थीं फूलों जैसी,....कुछ लहजे खुशबू जैसे थे,....मै शहर-ए-चमन में टहलूँ तो,....कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं._...सबकी जिंदगी बदल गयी,__...एक नए सिरे में ढल गयी,_😔_...किसी को नौकरी से फुरसत नही...__...किसी को दोस्तों की जरुरत नही...._😔_...सारे यार गुम हो गये हैं..._...."तू" से "तुम" और "आप" हो गये है........मै गुजरे पल को सोचूँ तो, कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं...._...धीरे धीरे उम्र कट जाती है...__...जीवन यादों की पुस्तक बन जाती है,_😔_...कभी किसी की याद बहुत तड़पाती है..._ _और कभी यादों के सहारे ज़िन्दगी कट जाती है ..._😔....किनारो पे सागर के खजाने नहीं आते, ....फिर जीवन में दोस्त पुराने नहीं आते..._....जी लो इन पलों को हस के दोस्त,_😁 _फिर लौट के दोस्ती के जमाने नहीं आते ...._💕
Friday, 18 March 2022
Thursday, 17 March 2022
Wednesday, 16 March 2022
Tuesday, 15 March 2022
Monday, 14 March 2022
Sunday, 13 March 2022
Saturday, 12 March 2022
Friday, 11 March 2022
Wednesday, 9 March 2022
*International Women's Day पर अमृता प्रीतम की बेहतरीन नज़्म*वह कहता था, वह सुनती थी,जारी था एक खेलकहने-सुनने का।खेल में थी दो पर्चियाँ।एक में लिखा था *‘कहो’*,एक में लिखा था *‘सुनो’*।अब यह नियति थी या महज़ संयोग?उसके हाथ लगती रही वही पर्चीजिस पर लिखा था *‘सुनो’*।वह सुनती रही।उसने सुने आदेश।उसने सुने उपदेश।बन्दिशें उसके लिए थीं।उसके लिए थीं वर्जनाएँ।वह जानती थी,'कहना-सुनना'नहीं हैं केवल क्रियाएं।राजा ने कहा, 'ज़हर पियो'*वह मीरा हो गई।*ऋषि ने कहा, 'पत्थर बनो'*वह अहिल्या हो गई।*प्रभु ने कहा, 'निकल जाओ'*वह सीता हो गई।*चिता से निकली चीख,किन्हीं कानों ने नहीं सुनी।*वह सती हो गई।*तीन बार तलाक कहा तो परित्यक्ता हो गयी घुटती रही उसकी फरियाद,अटके रहे शब्द,सिले रहे होंठ,रुन्धा रहा गला।उसके हाथ *कभी नहीं लगी वह पर्ची,*जिस पर लिखा था, *‘कहो'*।-Amrita PritamDedicated to all Women .......🙏
Tuesday, 8 March 2022
भैया मुझसे उपर नहीं चढ़ा जाएगा बोलकर ट्रेन में लोअर बर्थ हथिया लेने वाली महिलाओं को भी *Happy Womens Day* 😂😂🏃🏃🏃भैया मुझे बस में उल्टी आती है बोल के बहाने से विंडो सीट हथिया लेने वाली महिलाओं को भी *Happy Womens Day*😂😂🏃🏃 घर में , अपनी माँ के आने पर खुश और सास के आते ही बीमारी का बहाना बना लेने वाली महिलाओ को भी *महिला दिवस की बधाई !!!*😂😃😝 पड़ोसन को देखते ही , ठीक वैसा नेकलेस और साड़ी दिलवाने के लिए पति का खून पी जाने वाली महिलाओ को भी *महिला दिवस की बधाई !!!*😂😃😝 विदाई में साड़ी मिलने पर " अरे इसकी क्या जरूरत थी " और घर आकर " ऐसी साड़ी तो हमारी नौकरानी " भी ना पहने.... बोलने वाली महिलाओं को भी...*बहुत बहुत शुभकामनायें!*😂तीन घण्टे लगातार पड़ोस की बहू को कोसने के बाद.... ये बोलना कि "भाड़ में जाये हमे क्या करना" वाली महिलाओं को भी *बहुत बहुत शुभकामनायें!*😂 ब्रेक दबाने के बजाए जमीन पर पैर रख के, स्कुटी रोकने की कोशिश करने वाली महिलाओं को Happy Womens Day😂अपनी स्कूटी का राईट इंडिकेटर देकर लेफ्ट में मुड़ने वाली सभी महिलायों को भी Happy Womens Day😂😂🤘🏃🏃🏃 एक गोलगप्पा छोटा निकल जाने पर बैंडिट क्वीन की तरह गोलगप्पे वाले को धमकाने वाली लड़कियों को , *महिला दिवस की हार्दिक बधाई !!!😂😂उन लड़कियों को भी महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं जिनके पेट में कोई बात नही पचती।😂😃😝 गोलगप्पे खाने के बाद हक से अंत में एक मसाला गोलगप्पा खाने वाली फिर यह कहकर कि भैया टेस्ट नहीं आया दूसरा दो, महिलाओं को भी महिला दिवस की शुभकामनाएंआज अंतर्राष्ट्रीय पुरुष मौन दिवस हैं !!😷चुप रहें खुश रहे 😍 😝😝😝😝😝😈😈😈😈😈😈
💃Short women are pretty........🤷♀💃tall women are beautiful .......🤷♀💃Fat women are cute.........🤷♀💃Thin women are sweet.......🤷♀.💃Fair women are attractive......🤷♀💃Dark women are gorgeous.......🤷♀MORAL: 💃women are perfect in all aspects of appearance and most beautiful gift of god........😎😎🌹1 March to 8 March🌹 celebrate women's week .Share with 20 lovely pretty woman💃💃💃💃👩👩👩👩👩👩👩🎤💁🤷♀
Monday, 7 March 2022
*हमें गहराई से सोचना होगा**ऐसा क्या माँग लिया बाबाजी ने हमसे जो हम लोग दे नहीं सकते ?**हमारी जायदाद माँग ली ? रुपये-पैसे माँग लिये ? तो फिर ? ऐसा क्या माँग लिया जो हम मन का बहाना बनाकर टालमटोल करते रहते हैं ?**अरे भई सिर्फ 2:30 घंटे ही तो माँगे हैं ,वो भी हम सभी की खुशी के लिये।कि मेरी प्यारी रूहें काल के पिंजरे से आज़ाद हो जाएं ।**ना फूल,ना माला,ना धूप-अगरबत्ती , ना प्रशाद चढ़ाना है।सभी नियमों से आज़ाद कर दिया है।**सिवाय एक नियम के**वो एक नियम ही तो निभाना है**बस... वो एक ही नहीं पूरा होता हमसे...**क्या नहीं दिया है सतगुरु ने हमें और अब क्या रह गया है लेने को...**एक ही बात समझाने के लिए हज़ारो सत्संग घर बनवा दिये हैं बाबाजी ने...**फिर भी मेरे जैसे नालायकों को न जाने क्यूँ यह बात नहीं समझ आती....**क्या हम इतने नालायक हैं कि कई-कई सालों से एक ही क्लास में रहकर खुश हैं..**अगर इस जामे में भी नहीँ सुधरेंगे तो फिर और कब सुधरेंगे हम ...**क्या आँखे नहीं भर आती हम सभी की? जब बाबाजी हाथ जोड़कर कहते हैं कि-: *"भई लगदा है मेरे ही समझाण विच कोई कमी रह गयी है..."**और क्या सुनना बाकी रह गया है मुर्शिद से...**आखिर क्यों ? और कब तक ?* 🙏
तू खुद की खोज में निकलतू किस लिए हताश है,तू चल तेरे वजूद कीसमय को भी तलाश हैजला के भस्म कर उसेजो क्रूरता का जाल हैतू आरती की लौ नहींतू क्रोध की मशाल हैचूनर उड़ा के ध्वज बनागगन भी कंपकंपाएगा अगर तेरी चूनर गिरीतो एक भूकंप आएगातू खुद की खोज में निकलतू किस लिए हताश है, तू चल तेरे वजूद कीसमय को भी तलाश है ❤️#happywomensday आप सभी को महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 💐🙏
स्त्री...स्त्री प्रेम में रो सकती है, सो सकती है और किसी को धो भी सकती है। स्त्री प्रेम में टूट सकती है, रूठ सकती है, लूट सकती है और किसी को कूट भी सकती है। स्त्री प्रेम में जोड़ सकती है, तोड़ सकती है, मोड़ सकती है और किसी का सिर फोड़ भी सकती है।स्त्री प्रेम में डर सकती है, वर सकती है, मर सकती है और किसी के एक दो धर भी सकती है।स्त्री प्रेम में भटक सकती है, खटक सकती है, मटक सकती है और पटक भी सकती है।स्त्री प्रेम में लजा सकती है, सजा सकती है और किसी के कान नीचे बजा भी सकती है।स्त्री प्रेम में ढल सकती है, गल सकती है, जल सकती है और किसी को छल भी सकती है।स्त्री प्रेम में झेल सकती है तो किसी के साथ खेल भी सकती है।स्त्री प्रेम में गा सकती है, आ सकती है और जा भी सकती है।नारी सबको प्यारी हो सकती है, तो सब पे भारी भी हो सकती है....सभी को महिला दिवस की हार्दिक बधाई 🌹 @ copied 🌹
Sunday, 6 March 2022
Saturday, 5 March 2022
Wednesday, 2 March 2022
Why do some people always contradict others?A person's behaviour towards others is influenced by their own attitude towards life. People who always disregard others are the ones who want to feel superior in every situation.When someone always opposes what you say or do, you may slowly get drawn away from them. This is because when our opinions are not given attention, we feel disrespected and undervalued. Such situations often lead to conflict and problems in a relationship. There may be times when you even start to feel that you are wrong and look for problems within you.Avoid conversation with such people who put your down. People who are true to you might not always agree but will always respect your opinion and those who don't are never truly yours.
Subscribe to:
Posts (Atom)