Tuesday, 8 March 2022

भैया मुझसे उपर नहीं चढ़ा जाएगा बोलकर ट्रेन में लोअर बर्थ हथिया लेने वाली महिलाओं को भी *Happy Womens Day* 😂😂🏃🏃🏃भैया मुझे बस में उल्टी आती है बोल के बहाने से विंडो सीट हथिया लेने वाली महिलाओं को भी *Happy Womens Day*😂😂🏃🏃 घर में , अपनी माँ के आने पर खुश और सास के आते ही बीमारी का बहाना बना लेने वाली महिलाओ को भी *महिला दिवस की बधाई !!!*😂😃😝 पड़ोसन को देखते ही , ठीक वैसा नेकलेस और साड़ी दिलवाने के लिए पति का खून पी जाने वाली महिलाओ को भी *महिला दिवस की बधाई !!!*😂😃😝 विदाई में साड़ी मिलने पर " अरे इसकी क्या जरूरत थी " और घर आकर " ऐसी साड़ी तो हमारी नौकरानी " भी ना पहने.... बोलने वाली महिलाओं को भी...*बहुत बहुत शुभकामनायें!*😂तीन घण्टे लगातार पड़ोस की बहू को कोसने के बाद.... ये बोलना कि "भाड़ में जाये हमे क्या करना" वाली महिलाओं को भी *बहुत बहुत शुभकामनायें!*😂 ब्रेक दबाने के बजाए जमीन पर पैर रख के, स्कुटी रोकने की कोशिश करने वाली महिलाओं को Happy Womens Day😂अपनी स्कूटी का राईट इंडिकेटर देकर लेफ्ट में मुड़ने वाली सभी महिलायों को भी Happy Womens Day😂😂🤘🏃🏃🏃 एक गोलगप्पा छोटा निकल जाने पर बैंडिट क्वीन की तरह गोलगप्पे वाले को धमकाने वाली लड़कियों को , *महिला दिवस की हार्दिक बधाई !!!😂😂उन लड़कियों को भी महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं जिनके पेट में कोई बात नही पचती।😂😃😝 गोलगप्पे खाने के बाद हक से अंत में एक मसाला गोलगप्पा खाने वाली फिर यह कहकर कि भैया टेस्ट नहीं आया दूसरा दो, महिलाओं को भी महिला दिवस की शुभकामनाएंआज अंतर्राष्ट्रीय पुरुष मौन दिवस हैं !!😷चुप रहें खुश रहे 😍 😝😝😝😝😝😈😈😈😈😈😈