#Umar #60sal सठिया जाना उतना भी बुरा नही जितना आप समझ बैठे हैं।साठ का बंदा यदि गाँठ का पूरा हो तो वो आपके चरण स्पर्श का अधिकारी भी है और आपको सरेबाजार गरिया देने का हक भी रखता है।उसके बाल धूप मे सफेद नही होते उसकी अकलमंदी की डाई से जगमगाते हैं।वो जो कहता है वो आकाशवाणी होती है।वो मानता है कि वो जो कह गया है वही सही है और जो उसे गलत मानते है वो मुश्किल में पड़ते हैं।पुराने जमाने मे इस उम्र तक आते आते बंदा या तो दीवार पर टँगी फोटो का हिस्सा होता था या खाँसते खखराते किसी खटिया पर झूला झूलता था।पर आजकल ऐसा है नही।आजकल इस उम्र वाले पार्कों में दौड़ते है ,दौड़ कर सीढ़ियाँ चढ़ते है और वो सब करते है जो जिसकी हसरत उनकी अपनी नौजवानी के दिनों मे बाकी रह गई थी।राजनीति हो ,धर्म हो शिक्षा हो या बिज़नेस हो।ये हर जगह काबिज है।और किसी भी सूरत में कमउम्रों को इन इलाक़ों में घुसने नही देते।और तो और हिंदी फ़िल्मों के टाप स्टार भी यही हैं और मोटे मेहनताने के साथ अपने से आधी उम्र की लड़कियों से इश्क फ़रमाने के मजे भी यही लूट रहे हैं।आजकल किसी भी टूरिस्ट प्लेस पर चले जाइए।पहाड़ हो समंदर हो रेगिस्तान हो।आप वहाँ रंगीन फूलदार टी शर्ट पहने बुज़ुर्गवारों का जमावड़ा ही पाएँगे।वो दुनिया देख रहे हैं और दुनिया उन्हें देख रही है।बीयर बार रेस्टोरेन्ट होटले इन्हीं की दम पर गुलज़ार है आजकल।उनकी जेबें भरी हुई हैं।उन्होंने ख़र्च करना सीख लिया है।और बाज़ारों मे जितनी भी दम बची है उनकी वजह भी यही हैं।मंदिर मस्जिद नई उम्र के लड़कों के लिए छोड़ देता है वो।खुद किसी ऊँची इमारत के टॉप फ़्लोर पर रहता हुआ कभी कभार भगवान को धन्यवाद कहता है।किताबें पढ़ता है।लता रफ़ी के साथ सुनिधि चौहान को सुनता है।थियेटरों मे जाने के बजाय नेटफ्लिक्स पर हॉलीवुड की मूवीज देखता है।दवाएँ लेने के बावजूद मनचाहा खाता पीता है वो।घूमता है मौज करता है ,खर्च करता है।किसी से नहीं डरता।अपने नाती पोतों के साथ खेलता है और उससे भी ज़्यादा सुखी होता है जितने की आप उम्मीद नही कर रहे होते है।वो बस इतना चाहता है कि लोग उसे पचास का समझे।पैंतालीस टाईप की निगाह से देखें।साठ का समझे भी तो मुँह बंद रखें।उससे उसके रिटायरमेंट बीमा और बीमारियों की चर्चा न करें।वसीयत की बात करना तो ज़हर होगा आपके लिए।उसकी तारीफ़ करें पर मन मे उसके प्रति दया करूणा जैसे विचार न रखे।यकीन करें वो भी कभी जवान था और आपसे ज़्यादा ही था और इस बात की भी पूरी गुंजाइश है कि वो आज भी आपसे ज़्यादा ही हो।साठ साल का बंदा यदि खुशमिजाज है।और फिर यदि ताने देने मे माहिर और जेब से भरा पूरा भी है तो उसे बुजुर्ग मानना आपको दिक़्क़त में डाल सकता है।खुद को बुजुर्ग मानने मे उसकी हेठी होती है।वो होता है पर मानता नही।और यदि वो नही मानता तो उससे इन सभी नाज़ुक मुद्दों पर चर्चा करना नुक़सान का सौदा हो सकता है।ऐसे मे आपकी जान पहचान के।आसपास के।खानदान का कोई बंदा साठ का हो जाए तो ऊपर लिखी मेरी ये हिदायतें ज़रूर पढ़ लें।यह यकीनन आपके हक में अच्छा होगा।#hindimotivationalquotes#hindiinspirationalquotes#hindisuvichar #Goodthoughts #hindithoughts#hindishayari#हिंदीविचार #अनमोलवचन #सुविचार #Hindikahani#hindishayri #hindistatus#beautifullife #beautifullife #hindi #suvichar #motivation #Goodthoughts #अच्छी #सच्ची #बातें #बात