Saturday, 4 January 2025

एक प्यासा आदमी एक कुएं के पास गया,जहां एक जवान_औरत पानी भर रही थीउस आदमी ने औरत से थोड़ा पानी पिलाने के लिए कहा खुशी से उस औरत ने उसे पानी पिलाया। पानी पीने के बाद उस आदमी ने औरत से पूछा कि आप मुझे औरतों की त्रिया चरित्र के बारे में कुछ बता सकती हैं???इतना कहने पर वह औरत जोर जोर से चिल्लाने लगी बचाओ... बचाओ...उसकी आवाज सुनकर गांव के लोग कुएं की तरफ दौड़ने लगे तो उस आदमी ने कहा कि आप ऐसा क्यों कर रही हैं, तो उस औरत ने कहा ताकि गांव वाले आएं और आपको खूब पीटें और इतना पीटें की आपके होश ठिकाने लग जाएं। यह बात सुनकर उस आदमी ने कहा मुझे माफ करें, मैं तो आपको एक भली और इज्ज़तदार औरत समझ रहा था। तभी उस औरत ने कुएं के पास रखा मटके का सारा पानी अपने शरीर पर डाल लिया और अपने शरीर को पूरी तरह भींगा डाला। इतने देर में गांव वाले भी कुएं के पास पहुंच गए।गांव वालों ने उस औरत से पूछा कि क्या हुआ ? औरत ने कहा मैं कुएं में गिर गई थी इस भले आदमी ने मुझको बचा लिया। यदि यह आदमी यहां नही रहता तो आज मेरी जान चली जाती। गांव वालों ने उस आदमी की बहुत तारीफ की और उसको कंधों पर उठा लिया। उसका खूब आदर सत्कार किया और उसको इनाम भी दिया।जब गांव वाले चले गए तो औरत ने उस आदमी से कहा कि अब समझ में आया औरतों का त्रिया चरित्र???अगर आप औरत को दुःख देंगे और उसे परेशान करेंगे तो वह आपका सब सुख- चैन छीन लेगी और अगर आप उसे खुश रखेंगे तो वह आपको मौत के मुंह से भी निकाल लेगी,,

Wednesday, 1 January 2025

👉 औरतें सामान्यतः आदमियों से बुद्धिमान होती हैं फिर भी वे दुःखी क्यों रहती हैं ?उनके कष्टों के पीछे की 7 विचित्र सच्चाईयाँ* ... 1 ये बचत में विश्वास करती हैं2 फिर भी महंगे महंगे कपड़े खरीदती हैं3 महंगे महंगे कपड़े खरीदती हैं, फिर भी कहती रहती हैं कि मेरे पास पहनने को कुछ भी नहीं है4 पहनने को कुछ भी नहीं होता है फिर भी आलमारी में इंच भर भी जगह नहीं होती...और सजती बहुत सुन्दर हैं5 सजती बहुत सुन्दर हैं,पर सन्तुष्ट कभी नहीं होतीं6 सन्तुष्ट कभी नहीं होतीं, पर हमेशा चाहती हैं कि उनका पति उनकी तारीफ़ करे7 चाहती हैं कि उनका पति उनकी तारीफ़ करे, पर पति सच में भी तारीफ़ करे तो विश्वास नहीं करतीं*Short में* - *औरत भिण्डी जैसी है .. और किसी के साथ नहीं बनती हैं-----+--+++++++------------👉पुरुष हमेशा खुश क्यों रहते हैं ???ये हैं उसके 7 कारण 1. फोन पर बात 30 सेकेंड2. 5 दिन की यात्रा पर 1 पेन्ट ही काफी3. आमंत्रण नहीं हो तब भी दोस्ती पक्की4. पूरी जिंदगी 1 ही हेयर स्टाइल5. किसी भी तरह की शॉपिंग के लिए 20 min ही काफी6. दूसरों के कपड़ों से कोई जलन नहीं।7. कोई नखरे नहीं। सीधी साधी लाइफ स्टाइल,आज पहना हुआ शर्ट कल की पार्टी में भी चले।*Short में* ...*आदमी टमाटर जैसा होता है.... किसी भी सब्जी में मिल कर खुश हो जाये#Aadmi #auraten #man #women#hindimotivationalquotes#hindiinspirationalquotes#hindisuvichar #Goodthoughts #hindithoughts#hindishayari#हिंदीविचार #अनमोलवचन #सुविचार #Hindikahani#hindishayri #hindistatus#beautifullife #beautifullife #hindi #suvichar #motivation #Goodthoughts #अच्छी #सच्ची #बातें #बात