Friday, 10 January 2025

#जिंदगी में कभी किसी व्यक्ति को छोटा समझ कर उसका अपमान न करें।व्यक्ति छोटा हो ,बड़ा हो,गरीब हो या अमीर हो,हर किसी का सम्मान करेंं।न चाहते हुए भी दूर से ही सही जरूर सलाम करें।ये वक़्त का पहिया है जनाब। यहाँ कब कोई रंक से राजा बन जाये और राजा से रंक इसलिए कभी खुद पे अभिमान न करें।#beautifullife #hindisuvichar