हम हर रोज़ किसी न किसी को लेबल कर देते हैं –"ये आलसी है, ये घमंडी है, ये ऐसा ही है…"पर सच्चाई ये है कि जब हम जज करते हैं, तो प्यार की जगह दूरी पैदा करते हैं।जब हम जजमेंट छोड़कर acceptance चुनते हैं, तो दिल हल्का होता है और रिश्ते खूबसूरत।🌸 कम जजमेंट → ज़्यादा कनेक्शन🌸 कम आलोचना → ज़्यादा प्यारआज से प्रैक्टिस करें – हर किसी में एक गुण ज़रूर देखें।यही नज़रिए का बदलाव हमारे भीतर और रिश्तों में प्यार को और गहरा बना देता है।🥰🥰