मन की पीड़ा जब हद से गुज़र जाती है, तो वह चुपचाप शरीर के रोग का रूप ले लेती है।अंदर का बोझ, न बोले गए शब्द, और अनसुने आँसू धीरे-धीरे देह में ज़हर की तरह फैल जाते हैं।पर दुख की बात यह है कि इस गहरी सच्चाई को समझने वाले लोग बहुत कम होते हैं। वे अक्सर बस हल्के से कह देते हैं—'तुझे इतनी बीमारी क्यों होती है?'वे यह नहीं समझ पाते कि यह बीमारी केवल शरीर की नहीं, आत्मा की थकान है..यह घाव केवल मांसपेशियों में नहीं, मन के भीतर गहरे बने हुए हैं। जिसे सहारा चाहिए और उसे सवालों के कटाक्ष मिलते हैं।काश, लोग समझ पाते कि किसी की बीमारी अक्सर उसकी चुप्पी का परिणाम होती है। काश, वे सुन पाते उन मौन चीख़ों को, जो शब्दों में कभी निकल ही नहीं पातीं।#hindimotivation#hindiinspirational#hindisuvichar #Goodthoughts #हिंदीविचार #अनमोलवचन #सुविचार #Hindikahani #hindistatus#beautifullife #beautifullife #hindi #suvichar #motivation #Goodthoughts #अच्छी #सच्ची #बातें #highlightseveryonefollowers2025highlightseveryonefollowers2025