Sunday, 9 February 2020

जीवन में सुख साधन संपन्न व्यक्ति भाग्यशाली तो होते ही हैं , लेकिन परम सौभाग्यशाली वो होते हैं... जिनके पास भोजन के साथ-साथ भूख भी है... बिस्तर के साथ-साथ नींद भी है...धन के साथ- साथ धर्म भी है...विशिष्टता के साथ-साथ शिष्टता भी है... सुन्दर रूप के साथ-साथ सुन्दर चरित्र भी है... सम्पत्ति के साथ-साथ स्वास्थ्य भी है ... बुद्धि के साथ-साथ विवेक भी है... परिवार के साथ-साथ प्यार भी है... सामर्थ्य के साथ-साथ दया भी है... और पद के साथ-साथ प्रतिष्ठा भी है।आप परम सौभाग्यशाली बनें ।