Thursday, 6 February 2020

खलता है पर....सब कुछ चलता है....१० रू का मुठठी भर Chipsबडे चाव से खाते मेरे Lips११०० रू किलो माणिक चंदचलता है..पर १० रू किलो टमाटरखलता है....Weekend पर Hotel मे खाना,Multiplex मे Movie जाना,१० का Popcorn 80 मेवहाँ चलता है....पर कामवाली १० रू Extra मांगे,खलता है...Whatsapp पर Chatइन्टरनेट का पैक,लग गयी घंटो वाट..सौ-सौ Friends के साथOnline याराना चलता है,पर दो मिनट पड़ोसी के साथहँसना खलता है..यारो संग हो इकठ्ठा,Cricket मे हारा कितना सट्टा..Share Market मे लाखो काहेर-फेर चलता है..पर भाई को दो इंच जमीनExtra जाये खलता है...समझ बड़ी दयनीयऔरविचार हो गए मतलबी..कहाँ रह गया वो इन्सानी रिश्ताबस यूँ ही चलता है..माचिस की जरूरत ही नहीं यहाँ परभाई सेे भाई जलता है.. सब कुछ चलता है...