Saturday, 31 July 2021
Friday, 30 July 2021
Thursday, 29 July 2021
Wednesday, 28 July 2021
Whatever you give away today,or think or say or dowill multiply about tenfoldand then return to you.It may not come immediately,nor from the obvious sourcebut the law applies unfailingly,through some invisible force.Whatever you feel about another,be it love or hate or passionwill surely bounce right back to youin some clear (or secret) fashionIf you speak about some person,a word of praise or two,soon, tens of other peoplewill speak kind words of you.Our thoughts are broadcasts of the soul,not secrets of the brain.Kind ones bring us happiness;petty ones, untold pain.Giving works as surelyas reflections in a mirror.If hate you send, hate you'll get back,but loving brings love nearer.Remember, as you start this dayand duty crowds your mind,that kindness comes so quickly backto those who first are kind.~ Author Unknown
Tuesday, 27 July 2021
आज की दुनिया मे सबसे बड़ा अपराध किसी को पैसा उधार देना है। और उससे भी बड़ा अपराध अपना उधार दिया पैसा वापिस मांगना। आप पैसे मांगते ही तुंरत दुश्मन लगने लगते हो। इसलिए आप उतना ही पैसा किसी को उधार दीजिए जितने को आप भूल सको। क्योंकि रिश्ते, नाते, दोस्ती तभी रह सकती है जब आप दिए हुए पैसे वापिस नही मांगो। ये मेरी निजी व व्यक्तिगत राय है।
Monday, 26 July 2021
Sunday, 25 July 2021
Saturday, 24 July 2021
Friday, 23 July 2021
Thursday, 22 July 2021
*जब हम छोटे बच्चे थे, पड़ोस में जब किसी के यहां कंस्ट्रक्शन का काम चलता था तो रेती बाहर ही पड़ी रहती थी, हम उस पर खेलते कूदते थे।* *उस रेत पर हम छोटे छोटे घर बनाते थे, और कहते थे, यह मेरा घर, यह मेरा घर और कभी कभी जब वह ढह जाता था तो एक दूसरे से लड़ते भी थे, और कहते थे, ''ये मेरा एरिया है और वो तेरा"* *जबकि उस रेत की कोई कीमत नही रहती, और जब खेलते खेलते समय हो जाता, घर से मां पुकारती थी, चलो जल्दी खाना खा लो, बहुत देर हो गई है, जल्दी आओ।* *तो हम उस रेत को, उस एरिया को, यहां तक कि उस घर को जो हमने बनाया था, जिसके लिये लड़ रहे थे, उसे भी छोड़कर चले जाते थे।क्योंकि हम जानते थे, वह सिर्फ खेल कूद की ही जगह थी, हमारा असली घर तो वो है जहां से हमें पुकारा गया है।* *इस जीवन का भी ऐसा ही है जब मालिक का बुलावा आयेगा, सब जैसे का तैसा छोड़कर चले जाना है। फिर इन सांसारिक चीजों के लिये इतने समय की बर्बादी क्यों?* *विचार करें, जो कुछ करना है वो अब ही करना है। जो मकसद है वह करना है। मक्सद सिर्फ एक ही, परमात्मा की प्राप्ती!*🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Tuesday, 20 July 2021
"अरदास की महिमा"अरदास करना कभी मत भूले, अरदास मेँ अपार शक्ति होती है रोज़ अरदास किया करो "ऐ मेरे सतगुरु जी" तेरे हर पल का "शुकराना",हर स्वांस का "शुकराना", हाथ थामने का "शुकराना", सिर पर हाथ रखने का "शुकराना", हर दुख से बचाने का "शुकराना", अंग संग रहने का"शुकराना", अपना बनाने का "शुकराना", जब समस्या भारी हो और आपकी ताकत उसके लिए काफी न होतो परेशान मत होना क्योंकि जहाँ हमारी ताकत खत्म होती है,वहां से गुरु की रहमत शुरू होती है
Monday, 19 July 2021
Sunday, 18 July 2021
पितामह भीष्म के जीवन का एक ही पाप था, किउन्होंने समय पर क्रोध नहीं किया और जटायु के जीवन का एक ही पुण्य थाकि उसने समय पर क्रोध किया। परिणामस्वरुप....एक को बाणों की शैय्या मिली और एक को प्रभु श्रीराम की गोद । अतः क्रोध भी तब पुण्य बन जाता है, जब वह धर्म और मर्यादा के लिए किया जाए औरसहनशीलता भी तब पाप बन जाती है, जब वह धर्म और मर्यादाको बचा ना पाये।
Saturday, 17 July 2021
लोग क्या कहेंगे1. अगर आप लाल रंग की Car लेते है, तो लोग कहेंगे Blue लेनी चाहिए थी!2. Business शुरू करो, तो लोग कहेंगे इतना बड़ा Risk मत लो, तुम्हे job करनी चाहिए !3. आप शादी करो तो, लोगो के पास बहुत कुछ है कहने को, जैसे, शादी जल्दी कर ली, या देर से की, या life Partner गलत choose किया! या कुछ और !4. व्यापार करना सीखो, तो लोग कहेंगे तुम्हे Govt. job के लिए तैयारी करनी चाहिए, हर किसी के पास अपना तर्क हैं। लोगो की सुनोगे तो कुछ नहीं कर पाओगे !लोगों को तो आपके घर, आपके रिश्तेदार, आपके पहनाए, सबसे प्रोब्लम होगी इसलिए वही करें जो आपके दिल को अच्छा लगेजिंदगी को अपनी ख्वाहिशों के अनुसार चलने दो लोग अगर जले तो जलने दो ।
Friday, 16 July 2021
Thursday, 15 July 2021
Wednesday, 14 July 2021
Tuesday, 13 July 2021
Monday, 12 July 2021
Sunday, 11 July 2021
*एक बहुत बड़े दानवीर हुए रहीम । उनकी ये एक खास बात थी के जब वो दान देने के लिए हाथ आगे बढ़ाते तो अपनी नज़रें नीचे झुका लेते थे।* *ये बात सभी को अजीब लगती थी कि ये रहीम कैसे दानवीर है*ये दान भी देते है और इन्हें शर्म भी आती है ।ये बात जब कबीर जी तक जब पहुंची तो उनोहने रहीम को चार पंक्तिया लिख कर भेजी जिसमे लिखा था* -*ऐसी देनी देन जु *कित सीखे हो सेन**ज्यों ज्यों कर ऊंचो करें* *त्यों त्यों नीचे नैन ।**इसका मतलब था के रहीम तुम ऐसा दान देना कहाँ से सीखे हो जैसे जैसे तुम्हारे हाथ ऊपर उठते है वैसे वैसे तुम्हारी नज़रें तुम्हारे नैन नीचे क्यू झुक जाते है* ।*रहीम ने इसके बदले मे जो जवाब दिया वो जवाब इतना गजब का था कि जिसने भी सुना वो रहीम का भक्त हो गया इतना प्यारा जवाब आज तक किसी ने किसी को नही दिया । रहीम ने जवाब में लिखा**देंन हार कोई और है* *भेजत जो दिन रैन**लोग भरम हम पर करें* *तासो नीचे नैन ।।* *मतलब देने वाला तो कोई और है वो मालिक है वो परमात्मा है वो दिन रात भेज रहा है । परन्तु लोग ये समझते है के मै दे रहा हु, रहीम दे रहा है, ये विचार कर मुझे शर्म आ जाती है और मेरी आँखे नीचे झुक जाती है*
Saturday, 10 July 2021
वो खा लेगा खाने में कम नमक या ज्यादा तीखा, बस तुम उसे मुस्कुरा कर परोसना...वो उठा लेगा तुम्हारे ढ़ेरों शॉपिंग बैग्स अपने हाथ मे बशर्ते तुम उसका दूसरा हाथ थामे रखना..वो जागेगा तुम्हारे साथ जब तुम्हे नींद ना आ रही हो लेकिन तुम भी उसकी बेचैन रातों में अपनी नींद उड़ा कर देखना...वो पूरी करेगा तुम्हारी हर ज़िद हर फरमाइश,पर तुम भी कभी कभी उसके बचपने को मौका देना...वो पोंछ देगा तुम्हारे आंसू तुम्हारे हर दुख में,लेकिन तुम भी उसके उदास लम्हो में उसके कांधो पर अपना हाथ रखना..वो सहलायेगा तुम्हारी पीठ तुम्हारी छोटी से छोटी सफलता पर, तुम भी उसके लिए अपनी आंखों में विश्वास जगाए रखना..पुरुष किसी नवजात शिशु की मुस्कान जितना सरल है..जैसे किसी शिशु की तरफ देखकर मुस्कुराओ तो वो बदले में सिर्फ मुस्कुराहट ही देता है..जैसे कोई शिशु भांप लेता है अपनत्व का स्पर्श और खुशबू.. तुम भी उस पुरुष को देना वही अपनत्व का स्पर्श और प्रेम की खुशबू...वो महक उठेगा... उसके महकने से ही तुम्हारी दुनिया गुलज़ार है..!!
Friday, 9 July 2021
Thursday, 8 July 2021
Wednesday, 7 July 2021
Tuesday, 6 July 2021
Aahista chal zindagi,🥀🥀 abhi kayi karz chukana baaki hai,kuch dard mitana baaki hai, kuch farz nibhana baaki hai.raftaar mein tere chalne se kuch rooth gaye, kuch chhoot gaye,roothon ko manana baaki hai, roton ko hasaana baaki hai.kuch hasratein abhi adhoori hai, kuch kaam bhi aur zaroori hai,khwaishein jo ghut gayi is dil mein, unko dafnana abhi baaki hai.kuch rishte banke toot gaye, kuch judte judte chhoot gaye,unn toote-chhoote rishton ke zakhmon ko mitana baaki hai.tu aage chal main aata hoon, kya chhod ke tujhe jee paunga?inn saanso par haq hai jinka, unko samjhana baaki hai.Aahista chal zindagi, abhi kayi karz chukana baaki hai....आहिस्ता चल ज़िन्दगी, अभी कई क़र्ज़ चुकाना बाकी है,कुछ दर्द मिटाना बाकी है, कुछ फ़र्ज़ निभाना बाकी है;रफ्तार में तेरे चलने से कुछ रूठ गए, कुछ छुट गए ;रूठों को मनाना बाकी है, रोतो को हसाना बाकी है ;कुछ हसरतें अभी अधूरी है, कुछ काम भी और ज़रूरी है ;ख्वाइशें जो घुट गयी इस दिल में, उनको दफनाना अभी बाकी है ;कुछ रिश्ते बनके टूट गए, कुछ जुड़ते जुड़ते छूट गए;उन टूटे-छूटे रिश्तों के ज़ख्मों को मिटाना बाकी है ;तू आगे चल में आता हु, क्या छोड़ तुजे जी पाऊंगा ?इन साँसों पर हक है जिनका , उनको समझाना बाकी है ;आहिस्ता चल जिंदगी , अभी कई क़र्ज़ चुकाना बाकी है ।🥀🥀
Monday, 5 July 2021
Sunday, 4 July 2021
Saturday, 3 July 2021
Friday, 2 July 2021
Thursday, 1 July 2021
Subscribe to:
Posts (Atom)