Saturday, 17 July 2021

लोग क्या कहेंगे1. अगर आप लाल रंग की Car लेते है, तो लोग कहेंगे Blue लेनी चाहिए थी!2. Business शुरू करो, तो लोग कहेंगे इतना बड़ा Risk मत लो, तुम्हे job करनी चाहिए !3. आप शादी करो तो, लोगो के पास बहुत कुछ है कहने को, जैसे, शादी जल्दी कर ली, या देर से की, या life Partner गलत choose किया! या कुछ और !4. व्यापार करना सीखो, तो लोग कहेंगे तुम्हे Govt. job के लिए तैयारी करनी चाहिए, हर किसी के पास अपना तर्क हैं। लोगो की सुनोगे तो कुछ नहीं कर पाओगे !लोगों को तो आपके घर, आपके रिश्तेदार, आपके पहनाए, सबसे प्रोब्लम होगी इसलिए वही करें जो आपके दिल को अच्छा लगेजिंदगी को अपनी ख्वाहिशों के अनुसार चलने दो लोग अगर जले तो जलने दो ।