Tuesday, 27 July 2021

आज की दुनिया मे सबसे बड़ा अपराध किसी को पैसा उधार देना है। और उससे भी बड़ा अपराध अपना उधार दिया पैसा वापिस मांगना। आप पैसे मांगते ही तुंरत दुश्मन लगने लगते हो। इसलिए आप उतना ही पैसा किसी को उधार दीजिए जितने को आप भूल सको। क्योंकि रिश्ते, नाते, दोस्ती तभी रह सकती है जब आप दिए हुए पैसे वापिस नही मांगो। ये मेरी निजी व व्यक्तिगत राय है।