Monday, 24 October 2022

एक दिया ऐसा भी हो,जो भीतर तलक प्रकाश करे,एक दिया मुर्दा जीवन मेंफिर आकर क़ुछ श्वास भरेएक दिया सादा हो इतना,जैसे सरल साधु का जीवन,एक दिया इतना सुन्दर हो,जैसे देवों का उपवनएक दिया जो भेद मिटाये,क्या तेरा -क्या मेरा है,एक दिया जो याद दिलाये,हर रात के बाद सवेरा हैएक दिया उनकी खातिर हो,जिनके घर में दिया नहीं ,एक दिया उन बेचारों का,जिनको घर ही दिया नहींएक दिया सीमा के रक्षक,अपने वीर जवानों काएक दिया मानवता - रक्षक,चंद बचे इंसानों का !एक दिया विश्वास दे उनको ,जिनकी हिम्मत टूट गयी ,एक दिया उस राह में भी हो ,जो कल पीछे छूट गयीएक दिया जो अंधकार का ,जड़ के साथ विनाश करे ,एक दिया ऐसा भी हो ,जो भीतर तलक प्रकाश करे। ... मेरी ओर से आपको और आपके परिवार को प्रकाशोत्तसव"दीपावली " कीहार्दिक -शुभकामनाएं !!!🙏🙏🙏 *जय सियाराम* 🙏🙏🙏