Wednesday, 15 February 2023

तू अपनी खूबियां ढूंढ,कमियां निकालने के लिए लोग हैं...अगर रखना ही है कदम तो आगे रख,पीछे खींचने के लिए लोग हैं...सपने देखने ही है तो ऊंचे देख,नीचा दिखाने के लिए लोग हैैं...अपने अंदर जुनून की चिंगारी भड़का,जलने के लिए लोग हैैं...अगर बनानी है तो यादें बना,बातें बनाने के लिए लोग हैं...प्यार करना है तो गोकू से कर,दुश्मनी करने के लिए लोग हैं...रहना है तो बच्चा बनकर रह,समझदार बनाने के लिए लोग हैं...भरोसा रखना है तो ख़ुद पर रख,शक करने के लिए लोग हैैं...तू बस सवार ले ख़ुद को,आईना दिखाने के लिए लोग हैं...ख़ुद की अलग पहचान बना,भीड़ में चलने के लिए लोग हैं...तू कुछ करके दिखा दुनिया को,तालियां बजाने के लिए लोग हैैं..जो भी करना हैं तू आज करकल कहने के लिए लोग हैं.......सभी शुभचिंतकों को समर्पित 😃💐🌺🌷