वैलंटाइन डे मनाओ...मगर अपना तरीका बदलकर. . .*ツ किसी रोते हुये बच्चे को चॉकलेट दे कर तो देखो**ツ किसी अनाथ बच्चे को टेडी दे कर तो देखो**ツ सारे दिन काम करती माँ के हाथो को चूम करतो देखो**ツ जिसको पैदा होते ही फेँक दिया उस मासूम सी बच्ची को Hug कर तो देखो**ツ उस बच्चे को Rose दे कर देखो जो तुम्हारे जागने से पहले तुम्हारे घर मेँ अखबार रखकर चला जाता है**ツ अरे उसे प्रपोज कर देखो, जिनको कभी प्यार ना मिला हो।**ツ यह सब करने का प्रॉमिस करो तो हर दिन वेलेन्टाइन डे है।**_तरीका बदलो सोच बदलेंगी_*...प्रभु श्री राम जी का आशीर्वाद चाइये बस•••जय श्री राम