Foreign में एक newspaper में बड़ा अजीब सा advertisement था - एक old couple चाहिए, जो साथ में रहे। एक old couple ने फोन किया - हमें job चाहिए पर काम क्या करना होगा।वहाँ से आवाज आई हम दोनों doctors है, हमारी माँ तीन महिने पहले चल बसी।काम करने के लिए हमारे पास servants है, पर हमें कोई पुछने वाला नहीं है कि बेटा late क्यूं हो गये,खाना खाया या नहीं,हम काम से आए तो कोई प्रेम देकर सहला दे।उनकी आँखों में आँसू आ गए।जगत की विडम्बना है कि जिनके घर में माता-पिता है उनको value नहीं है और जिनके नहीं है उनको लगता है माता-पिता होते तो अच्छा रहता। अपनों का ख़्याल रखें।स्वस्थ रहें व्यस्त रहें मस्त रहें 🥰