Sunday, 17 December 2023

कहना ज़रूरकभी जो आये मन में कोईबात उसे कहना ज़रूर न करना वक्त का इंतज़ार न होना मगरूर..जब पिता का किया कुछ दिल को छू जाये तो जाकर गले उनकेलगना ज़रूरकभी जो आये मन में कोई बात उसे कहना ज़रूर ..बनाये जब माँ कुछ तुम्हारे मन काकांपते हाथों कोचूम लेना ज़रूरकभी जो आये मन में कोई बात उसे कहना ज़रूर..जब अस्त व्यस्त होकर बीवीभूलकर खुद को घर संवारती नज़र आयेतो धीरे से उसके कानों में "बहुत खूबसूरत हो"कहना ज़रूर कभी जो आये मन में कोई बात उसे कहना ज़रूर ..आये जूझकर दुनिया से हमसफर जब भीसुकून भरे कुछ पल साथगुजारना ज़रूरकभी जो आये मन में कोई बात उसे कहना ज़रूर..बच्चों को लगाकर गले जब तबव्यस्त हूँ पर दूर नहींइक पल भीये बतलाना ज़रूर..कभी जो आये मन मेंकोई बात उसे कहना ज़रूर ..जड़ें कितनी भी गहरी होरिश्तों की सीने में पनपते रहने की खातिरवक्त वेवक्त इज़हार की बौछारकरना ज़रूर..कभी जो आये मन में कोई बात, उसे कहना ज़रूर नहीं भरोसा वक्त का साथ किसी का कब छूट जाये कोई दोस्त न जाने कब रूठ जाये तबादला हो जाये दिल यादुनिया से किसी काउससे पहले दिल की बात पहुँचाना ज़रूर..न करना वक्त का इंतज़ार न होना मगरूर कभी जो आये, मन में कोई बात उसे कहना ज़रूर #rishtey #maabaap #bachche

कई पुरूष चुन लेते हैं...बीमार माता- पिता के बिस्तर के एक कोने में ...सोते- जागते रातें बिताना..भुला देना अपनी नींदें...ऊंघते रात- दिनों के बीच..भूल जाना जीवन की जगमगाहटें..पुरूष बरगद से होते हैं ..कई पुरूष चुन लेते हैं..पिता के कमज़ोर कंधों से...अपने सुकुमार कंधों पर..जिम्मेदारियों की.. चादर ओढ़ लेना,असमय बड़े हो जाना..और दे देनाअपने सपनों को तिलांजलि ..त्याग देना ..अपने हिस्से के सुख..पुरूष मन्नतों वाले धागे से होते हैं ..कई पुरूष चुन लेते हैं, सबकी खुशी के लिए बेवफा होना..समाज की वेदी पर चढ़ा देना अपने इच्छाओं की बलि..स्वीकार कर लेनाअपने लिए, जीवन भर न रोने की सज़ाएं..सच में..पुरूष नीलकंठ होते हैं..#men's

Wednesday, 13 December 2023

एक आदमी को एक नाव पेंट करने के लिए कहा गया। वह अपना पेंट और ब्रश लाया और नाव को चमकीले लाल रंग से रंगना शुरू किया, जैसा कि मालिक ने उससे कहा था।पेंटिंग करते समय, उसने एक छोटा सा छेद देखा और चुपचाप उसकी मरम्मत की।जब उसने पेंटिंग पूरी की, तो उसने अपना पैसा लिया और चला गया।अगले दिन, नाव का मालिक पेंटर के पास आया और उसे एक अच्छा चेक भेंट किया, जो पेंटिंग के भुगतान से कहीं अधिक था।पेंटर को आश्चर्य हुआ और उसने कहा, "आपने मुझे नाव को पेंट करने के लिए पहले ही भुगतान कर दिया है सर!""लेकिन यह पेंट जॉब के लिए नहीं है। यह नाव में छेद की मरम्मत के लिए है।”"आह! लेकिन यह इतनी छोटी सी सेवा थी... निश्चित रूप से यह मुझे इतनी छोटी सी चीज के लिए इतनी अधिक राशि देने के लायक नहीं है।"“मेरे प्यारे दोस्त, तुम नहीं समझे। आपको बताते हैं क्या हुआ था:“जब मैंने तुमसे नाव को पेंट करने के लिए कहा, तो मैं छेद का उल्लेख करना भूल गया।“जब नाव सूख गई, तो मेरे बच्चे नाव ले गए और मछली पकड़ने की यात्रा पर निकल गए।"वे नहीं जानते थे कि एक छेद था। मैं उस समय घर पर नहीं था।"जब मैं वापस लौटा और देखा कि वे नाव ले गए हैं, तो मैं हताश हो गया क्योंकि मुझे याद आया कि नाव में छेद था।“मेरी राहत और खुशी की कल्पना कीजिए जब मैंने उन्हें मछली पकड़ने से लौटते देखा।“फिर, मैंने नाव की जांच की और पाया कि आपने छेद की मरम्मत की थी!"आप देखते हैं, अब, आपने क्या किया? आपने मेरे बच्चों की जान बचाई! मेरे पास आपके 'छोटे' अच्छे काम का भुगतान करने के लिए पर्याप्त धन नहीं है।तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन, कब या कैसे, मदद करना जारी रखें, बनाए रखें, आँसू पोंछें, ध्यान से सुनें, और ध्यान से सभी 'लीक' की मरम्मत करें। आप कभी नहीं जानते कि कब किसी को हमारी आवश्यकता होती है, या कब परमेश्वर किसी के लिए सहायक और महत्वपूर्ण होने के लिए हमारे लिए एक सुखद आश्चर्य रखता है।आपने कई लोगों के लिए कई 'नाव छेद' की मरम्मत की हो सकती है बिना यह जाने कि आपने कितने लोगों की जान बचाई है। ❤️कुछ अलग करें... आप सबसे अच्छे बनें...आपका दिन मंगलमय हो🌿 #hindistory.

Life is not easy"ज्यादा बात करो तो - पागल... कम बात करो तो-attitude... काम की बात करो तो-मतलबी ।

हमारा ये बाज़ार एक क़ब्रिस्तान है.... ऐसी औरतों का जिनकी रुहें मर जाती हैं और जिस्म ज़िंदा रहते हैं.....ये हमारे बालाख़ाने, ये कोठे, हमारे मक़बरे हैं जिनमें हम मुर्दा औरतों के ज़िंदा जनाज़े सजाकर रख दिये जाते हैं....हमारी कब्रे पाटी नहीं जातीं, खुली छोड़ दी जाती हैं ताकि......मैं ऐसी ही खुली हुई क़ब्र की एक बेसब्र लाश हूँ जिसे बार-बार ज़िंदगी बरगला कर भगा ले जाती हैलेकिन अब मैं अपनी इस आवारगी और ज़िंदगी की इस धोखेबाज़ी से बेज़ार हो गई हूँ, ....थक गई हूँ.... मैं डर गई उसकी ज़मीन न जाने कैसी थी ? जहाँ-जहाँ मैं पाँव रखती थी, वो वहीं-वहीं से धँस जाती थी...देख न बिब्बन .....वो पतंग कितनी मिलती-जुलती है मुझसे! मेरी ही तरह कटी हुई!! .....ना मुराद......... कमबख़्त! ...................................................................................................................................मीना कुमारी और अशोक कुमार कमाल अमरोही की ' 𝐏𝐚𝐤𝐞𝐞𝐳𝐚𝐡 - (𝟏𝟗𝟕𝟐) '

किरदार में मेरे भले ही,अदाकारियां नहीं हैं,......ख़ुद्दारी है, गुरूर है पर, मक्कारियां नहीं हैं.!.....#beautifullifehindi

Saturday, 9 December 2023

पिता कभी नहीं कहते मेरे पास पैसे नहीं हैंमाँ ने कभी नहीं कहामेरी तबीयत ख़राब है मैंने कभी नहीं कहाआज खाने में नमक कम हैशायद सच ना बोलने से दुनिया थोड़ी सुंदर बनी रहती हैकविता कभी किसी से नहीं कहतीपृथ्वी वासनाओं का सुंदर विस्तार हैमन कभी अपने गुण नहीं बताताआत्मा कभी नहीं कहती मोक्ष मन को मिली भिक्षा हैउसकी उपलब्धि नहींफूल कभी नहीं बताते उनके चेहरे पर खिला रंग उनका लहू हैजो तितलियों के काटने से बहा हैकिसान कभी नहीं बताते खेती करना उनकी मजबूरी हैऔर किसी दिन मजबूर होकरछोड़ देंगे खेतीसुंदर इमारतें कभी नहीं बताती उन्होंने पिया है मजदूरों का गाया गीत और कोई मोल नहीं दिया उसकापानी कभी नहीं बताता उसकी नमी पहाड़ों के हृदय से लिया गया उधार है सड़कें कभी नहीं बतातीइन पर चलकर बस हम यात्रा नहीं करतेपृथ्वी भी पहुँचती रहती है कहीं हमारे साथ चल करबहुत दूर आ गई है पृथ्वीअब लौटना चाहती हैमगर लौट नहीं सकती लोग इसे सभ्यता का विकास कहते हैं हमारी देह अनंत यात्राओं का वृत्तान्त हैहमारी आँखें कुआँ हैंजो हमारे पूर्वजों ने पानी की खोज में खोदा थाहमारे आँसू समुद्र मंथन से निकला अमृत हैमगर हमारे पूर्वज अब तक अतृप्तवो तमाम पत्थर जिन्हें हम ठोकर मार कर आगे बढ़ जाते हैंउनके भीतर से निकला है अग्नि का सूत्रवो नहीं बताती अपना दुःख कि दुनिया में कितनी आग हैकितनी कम है रौशनी मगरक्या तुम्हारे आँचल ने तुम्हें कभी बताया हैकितने युद्ध लड़े गएकितने लोग शहीद हुएबाँटे गए कितने देशकपास की सियासत मेंहाँ ! तुम्हारा आँचलएक युद्ध का विराम-चिन्ह हैमैं इसे ओढ़ कर एक अनंत निद्रा में लीन हो जाऊँगा मृत्यु कोई उपलब्धि नहीं हैना कोई प्राप्तिना कोई संदेश है ना उपदेशकोई विशिष्टता नहीं है इसमें मृत्यु एक सूक्ति हैजिसे हम जीते जी न सुनते हैं ना पढ़ते हैंइसीलिए कि दुनिया थोड़ी सुंदर लगती रहे -------------#Hindisuvichar

Thursday, 7 December 2023

ये औरतें भी न!दो मिनट की आरामदायक और बच्चों के पसंद की ज़ायकेदार मैगी को छोड़, किचन में गर्मी में तप कर हरी सब्ज़ियाँ बनाती फिरती हैं।बच्चे मुँह बिचकाकर नाराज़गी दिखलाते हैं सो अलग,फिर भी बाज नहीं आती।! ये औरतें भी न, जब किसी बात पे दिल दुखे ,तो घर मे अकेले में आँसुओं की झड़ी लगा देगी।लेकिन बाहर अपनी सहेलियों के सामने तो ऐसे मुस्कुरायेगी,जैसे उसके जितना सुखी कोई नहीं।! ये औरतें भी न,जब कभी लड़ लेगी पति से,तो सोच लेगी अब मुझे तुमसे कोई मतलब नहीं।लेकिन शाम में जब घर आने में पति महाशय को देर हो जाये,तो घड़ी पे टक-टकी लगाए रहेगी।और बच्चों से बोलेगी,"फोन कर के पापा से पूछो आये क्यों नहीं अभी तक?"अरे यार! ये औरतें भी न,तिनका तिनका जोड़कर अपने आशियाने को बनाती और सजाती हैं,चलती और ढलती रहती है सबके अनुसार।लेकिन कभी एक कदम भी बढ़ा ले अपने अनुसार,तो "यहाँ ऐसे नहीं चलेगाजाओ अपने घर (मायका)ये सब वहीं करना।"सुन रो रोकर सोचती रहती है,अब मैं इस घर में नहीं रहूँगी।रात भर आँसुओं से तकिया गीला कर,उल्लू की तरह आँखें सूजा लेती हैं।अगले दिन फिर से सुबह उठकरतैयार करने लगती है,बच्चों की टिफिन और सबके के लिए नाश्ता।बदलने लगती है ड्राइंग रूम के कुशन कवर, और फिर से सींचने लगती हैअपने लगाए पौधों को।सच में एकदम पागल है!सोचती कुछ है और करती कुछ! ये औरतें भी न,--#Aurat #औरत #womens #beautifullife

Tuesday, 5 December 2023

NOBODY IS YOUR ENEMY*ANYONE THAT ANNOYS YOU* --is teaching you patience and calmness.*ANYONE THAT ABANDONS YOU* --is teaching you how to stand up on your own feet.*ANYBODY THAT OFFENDS YOU* --is teaching you forgiveness and compassion.*ANYTHING THAT YOU HATE* --is teaching you, unconditional love.*ANYTHING THAT YOU FEAR* --is teaching you the courage to overcome your fears.*ANYTHING YOU CAN'T CONTROL* --is teaching you to let go.*ANY "NO" YOU GET FROM HUMAN* --is teaching you to be independent.*ANY PROBLEM YOU'RE FACING* --is teaching you how to get a solution to problems.*ANY ATTACK YOU GET FROM PEOPLE* --is teaching you the best form of defence.*ANYONE WHO LOOKS DOWN ON YOU* --is teaching you to look up to CREATOR ( *GOD* ). Always look out for the lesson in every situation you face in every phase of life.Be polite, calm, gentle and thankful to God because He will be with you to the end.Life had taught me lessons. I do not see people at my cross road, because humans are not reliable. I only see God as the author and finisher of my faith.*R E F L E C T I O N S**When you live your life without anyone betraying, hurting, disappointing, disgracing or offending you, then it means you never did anything worthy.* *The beauty of life, is that it comes with disappointments and betrayals, from people you least expect.**Unfortunately, some of us spend so much time crying over these betrayals and disappointments, and end up becoming victims of all circumstances.* *Remember One Thing:* *Holding unto anger is like knocking your head on the wall and expecting the other person to feel the pain. You are only hurting yourself.**The fact is that the world is full of annoying, naughty, stupid and ungrateful people, and you will always come across them at one point or another in life. But the best thing to do, is to deal with them with wisdom and maturity.**You can’t get everyone to love you, think like you or behave like you... never.**We must learn to tolerate and overlook certain things, we must try to bury the faults of others and move on with life.* *Anger, Hatred and Intolerance have caused most of the world's problems and solved none.**Life is short, you don't know how much time you have left* *I beseech you to take the pain and forgive that special person you hold grudges against, and iron out your grievances.* *Muster the courage and apologise to that person you have offended.* *Life is not measured by the amount of money, houses or companies you have, but by the positive impact you have made in the lives of others.* REMAIN BLESSED 🙏🏿❤️UgoWire BillyTv#ugowire_billytv

कोई भी आपका दुश्मन नहीं है *जो कोई आपको परेशान करता है*--वह आपको धैर्य और शांति सिखा रहा है। *जो कोई आपको छोड़ देता है*--वह आपको सिखा रहा है कि अपने पैरों पर कैसे खड़ा होना है। *जो कोई आपको ठेस पहुँचाता है*--वह आपको क्षमा और करुणा सिखा रहा है। *जिस चीज से आप नफरत करते हैं* वह आपको बिना शर्त प्यार सिखा रही है। *जिस चीज से आप डरते हैं*--वह आपको अपने डर पर काबू पाने का साहस सिखा रही है। *कुछ भी जिसे आप नियंत्रित नहीं कर सकते*--वह आपको जाने देना सिखा रहा है। *मनुष्य से प्राप्त कोई भी "नहीं" आपको स्वतंत्र होना सिखा रहा है। *आप जिस भी समस्या का सामना कर रहे हैं* - वह आपको सिखा रही है कि समस्याओं का समाधान कैसे प्राप्त करें। *लोगों से आपको मिलने वाला कोई भी हमला*--आपको बचाव का सबसे अच्छा तरीका सिखा रहा है। *जो कोई भी आपकी ओर तुच्छ दृष्टि से देखता है* वह आपको सृष्टिकर्ता ( *भगवान*) की ओर आदर करना सिखा रहा है। जीवन के हर चरण में आपके सामने आने वाली हर स्थिति में हमेशा सबक का ध्यान रखें। विनम्र, शांत, नम्र और ईश्वर के प्रति आभारी रहें क्योंकि वह अंत तक आपके साथ रहेगा। जिंदगी ने मुझे सबक सिखाया था. मैं अपने चौराहे पर लोगों को नहीं देखता, क्योंकि इंसान भरोसेमंद नहीं हैं। मैं ईश्वर को केवल अपने विश्वास के लेखक और समापनकर्ता के रूप में देखता हूं। *आर ई एफ एल ई सी टी आई ओ एन एस* *जब आप अपना जीवन बिना किसी को धोखा दिए, चोट पहुँचाए, निराश किए, अपमानित किए या अपमानित किए जीते हैं, तो इसका मतलब है कि आपने कभी कुछ भी अच्छा नहीं किया।* *जीवन की सुंदरता यह है कि इसमें उन लोगों से निराशा और विश्वासघात मिलता है, जिनकी आप कम से कम उम्मीद करते हैं।* *दुर्भाग्य से, हममें से कुछ लोग इन विश्वासघातों और निराशाओं पर रोने में इतना समय बिताते हैं, और अंततः सभी परिस्थितियों का शिकार बन जाते हैं।* *एक बात याद रखें:* *क्रोध को दबाए रखना दीवार पर अपना सिर पटकने और दूसरे व्यक्ति से दर्द महसूस करने की उम्मीद करने जैसा है। आप केवल खुद को नुकसान पहुंचा रहे हैं।* *सच तो यह है कि दुनिया परेशान करने वाले, शरारती, मूर्ख और कृतघ्न लोगों से भरी है और जीवन में कभी न कभी आपका उनसे सामना जरूर होगा। लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि उनसे समझदारी और परिपक्वता के साथ निपटें।* *आप ऐसा नहीं कर सकते कि हर कोई आपसे प्यार करे, आपके जैसा सोचे या आपके जैसा व्यवहार करे... कभी नहीं।* *हमें कुछ चीजों को सहन करना और नजरअंदाज करना सीखना चाहिए, हमें दूसरों की गलतियों को दफनाने की कोशिश करनी चाहिए और जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।* *क्रोध, घृणा और असहिष्णुता ने दुनिया की अधिकांश समस्याओं का कारण बना है और किसी का भी समाधान नहीं किया है।* *जीवन छोटा है, आप नहीं जानते कि आपके पास कितना समय बचा है* *मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि आप कष्ट उठाएं और उस विशेष व्यक्ति को माफ कर दें जिसके प्रति आप द्वेष रखते हैं, और अपनी शिकायतों को दूर करें।* *हिम्मत जुटाएं और उस व्यक्ति से माफी मांगें जिससे आपने ठेस पहुंचाई है।* *जीवन को आपके पास मौजूद धन, मकान या कंपनियों की मात्रा से नहीं मापा जाता है, बल्कि दूसरों के जीवन में आपके द्वारा किए गए सकारात्मक प्रभाव से मापा जाता है।* धन्य बने रहें 🙏🏿❤️ यूगोवायर बिली टीवी #beautifullife #,hindimotivation

20 Biggest Lessons that People Rarely Teach. 1. Make yourself necessary and you will always be needed.2. Nobody will ever remember you for being average. It takes a great deal of courage and anger to get out of average.3. A man’s greatest weapon is a strong woman.4. If you are currently in pain, you should rejoice because it is building you to become a better person tomorrow.5. Train yourself to see the best in every situation, even in calamity. 6. Be careful what you tell people. A friend today could be an enemy tomorrow.7. Don’t worry about how things are going to work out. Just believe that they will work well and put in your best effort. 8. If someone stays by your side through your worst times, they are the ones who deserve to be with you through your best times.9. You are more defined by what comes out of your mouth than what goes in it.10. The journey of your success will always begin with the small step of taking a chance.11. Don't allow the voice of your fears to be louder than the other voices in your head.12. You never really lose until you stop trying.13. Defeat isn't bitter if you're smart enough not to swallow it.14. The word impossible contains its opposite: "I'm possible."15. Preparation is a stepping stone to success.16. You are constantly creating your own reality.17. You can become bitter or better as a result of your circumstances.18. Those who seldom make mistakes seldom stumble upon new innovation.19. It's in losing yourself that you find yourself.20. When you're facing the right direction, all you need to do is keep walking. #beautifullife #motivation