Monday, 20 September 2021

कोई भी कारण हो, कोई भी बात हो, चिढ़ो मत - गुस्सा मत करो, जोर से मत बोलो, मन शांत रखो, विचार करो - फिर निर्णय लो, आवाज से आवाज नही मिटती, बल्कि चुप्पी से मिटती है, आप गुस्सा करेंगे तो तकलीफ सिर्फ आपको होगी, दुःख भी आपको ही होगा। मन शांत रखेंगे तो सुख भी आपको ही मिलेगा।